उड़ीसा के परिवहन मंत्री कौन हैं? — HindiBlogger.COM By RahulDigital


आज के समय नवीन पटनायक की सरकार में उड़ीसा राज्य के परिवहन मंत्री की तरह पर भूमिका ज्योति प्रकाश पाणिग्रही संभाल रहे हैं। ज्योति प्रकाश पाणिग्रही जी एक पोस्ट ग्रेजुएट एक शिक्षित व्यक्ति है। इनका जन्मबालासोर में हुआ है और इनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री परशुराम पाणिग्रही जी है, और आज के समय इनकी आयु 52 वर्ष की है।

ज्योति प्रकाश पाणिग्रही जी का जीवन परिचय

  • पूरा नाम: ज्योति प्रकाश पाणिग्रही
  • जन्म: 20 फरवरी 1970
  • उम्र: 52 वर्ष
  • राष्ट्रीयता: भारतीय
  • राजनीतिक दल: बीजू जनता दल

आज के समय ज्योति प्रकाश पाणिग्रही जी एक लोकप्रिय नेता के तौर पर बीजू जनता दल में एक कार्यकर्ता की हैसियत से राज्य के परिवहन मंत्री की भूमिका निभा रहे हैं। पाणिग्रही जी के पिता परशुराम पाणिग्रही जी भी एक लोकमान्य नेता थे।

ज्योति प्रकाश पाणिग्रही जी इन विभागों में भी शामिल है

  • चुनाव
  • खान और भूविज्ञान
  • ट्रांसपोर्ट
  • कौशल विकास और उद्योग
  • कला एवं संस्‍कृति विभाग।

परिवहन मंत्री के तौर पर ज्योति प्रकाश पाणिग्रही का उद्देश्य

  • उड़ीसा के परिवहन क्षेत्र को सर्वोत्तम बनाया जा सके।
  • परिवहन क्षेत्र में उन्नति लाने के लिए नए-नए प्रयास करना।
  • रोड इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य परिवहन क्षेत्र के विकास के लिए धरातल पर कार्य करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *