एंड्रॉयड मोबाइल में अपना सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें – InHindiHelp


क्या आप अपने एंड्रॉयड फोन का सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहते है? 

यदि आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं, तो अपना सर्च हिस्ट्री डिलीट करना बहुत आसान है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल ने बनाया है और गूगल एंड्रॉयड में सर्च हिस्ट्री को क्लियर करना बहुत आसान बनाता है।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा एंड्रॉयड फोन में सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें।

Android में अपना सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए, Google ऐप लॉन्च करें। ऊपर दाईं ओर अपने प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप करें, फिर Search history >> Delete पर क्लिक करें। इसके बाद Delete today, Delete custom range, Delete all time, या Auto-delete कोई ऑप्शन सेलेक्ट करें।

Google ऐप में सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें

Android डिवाइस में अपना सर्च हिस्ट्री हटाना अविश्वसनीय रूप से सरल है। ऐसा करके आप सर्च किए पेज और वेबसाइट को उन लोगो से छुपा सकते है जो आपकी फोन लेके सर्च हिस्ट्री चेक करते है।

  • अपने फ़ोन में Google ऐप ढूंढें और उसे खोलो।
  • ऊपर दाईं ओर अपना प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप करें।
  • इसके बाद ड्रॉपडाउन मेनू से, सर्च हिस्ट्री पर टैप करें।
  • लिस्ट में दिखाई दे रहे सर्च को हटाने के लिए उनके आगे X पर टैप कर सकते हैं। इसके अलावा सर्च रिजल्ट के ऊपर डिलीट ड्रॉपडाउन बटन पर टैप करें।
  • दिखाई देने वाले ऑप्शन में Delete today, Delete custom range, Delete all time, या Auto-delete में से किसी एक को सेलेक्ट करें।

Google Chrome में ब्राउज़िंग हिस्ट्री कैसे हटाएं

  • Google Chrome ऐप लॉन्च करें और ऊपर दाईं ओर स्थित मेनू (⋮) बटन पर टैप करें।
  • History पर क्लिक करें और फिर Clear browsing data पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Browsing history के आगे स्थित चेकबॉक्स पर टैप करें, फिर, time range चुनें कि आप कितने समय का ब्राउज़िंग डेटा डिलीट करना चाहते हैं।
  • फिर Clear data पर टैप करें।

Private तरीके से कैसे ब्राउज़ करें

गूगल सर्च ट्रैकिंग से बचने का दूसरा तरीका है Incognito Mode… इससे होता है कि आपकी कोई भी सर्च हिस्ट्री आपके गूगल अकाउंट में सेव नहीं होता है।

ऐसा करने के लिए, Google क्रोम लॉन्च करें >> मेनू (⋮) बटन टैप करें >> New incognito tab ऑप्शन पर टैप करें।

आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया एंड्रॉयड मोबाइल में अपना सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें। आशा है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे एंड्राइड मोबाइल में सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे किया जाता है।

एंड्रॉयड मोबाइल में अपना YouTube History कैसे Clear करें

YouTube ऐप खोलें और प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें। फिर Settings >> History & privacy पर क्लिक करें।

YouTube History Delete

अपनी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए History & privacy में, Clear search history पर क्लिक करें और पॉपअप बॉक्स से CLEAR SEARCH HISTORY पर क्लिक करें।

YouTube History Delete

YouTube Watch History कैसे डिलीट करें

अपना YouTube watch history delete करने के लिए प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें। फिर Settings >> History & privacy पर क्लिक करें।

YouTube History Delete

यहां आपको Clear watch history ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें और फिर से CLEAR WATCH HISTORY पर टैप करें।

YouTube History Delete

छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।

आपको यह पोस्ट भी पढ़ने चाहिए:


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *