एड्स एक्सचेंज क्या है से पैसे कैसे कमाए | Ads Exchange Details In Hindi
Ads Exchange In Hindi: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Techshole के एक और नए आर्टिकल में जिसमें हम आपको Ads Exchange के बारे में पूरी जानकारी देंगें. इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि Ads Exchange क्या है, Ads Exchange में अकाउंट कैसे बनायें, Ads Exchange से पैसे कैसे कमाए और Ads Exchange रियल है या फेक.
Ads Exchange एक Money Earning प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप दिन में कुछ घंटे काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन क्या आप वास्तव में Ads Exchange के द्वारा पैसे कमा सकते हैं यह आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा.
तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – एड्स एक्सचेंज क्या है हिंदी में.
Ads Exchange Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
प्लेटफ़ॉर्म का नाम | Ads Exchange |
केटेगरी | Online Earning Platform |
किसके द्वारा लांच किया गया | Ads Exchange |
कब लांच किया गया | साल 2021 |
प्लेटफ़ॉर्म | वेब और ऐप |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.4 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 5 लाख से अधिक |
जोइनिंग फीस | 999 रूपये |
एड्स एक्सचेंज क्या है (Ads Exchange In Hindi)
Ads Exchange एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्प और प्लेटफ़ॉर्म है जिसे कि Ads Exchange के द्वारा लांच किया गया है. यह काफी हद तक एक MLM (Multi Level Marketing) यानि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जिसमें आपको लोगों को जोड़ने पर पैसे मिलते हैं. Ads Exchange पर आप लोगों को जोड़कर तथा Ad देखकर पैसे कमा सकते हैं.
Ads Exchange से पैसे कमाने के लिए पहले आपको 999 रूपये का प्लान खरीदना पड़ता है तभी जाकर आप यहाँ से पैसे कमा सकते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर से Ads Exchange की ऐप को डाउनलोड करके या फिर अपने ब्राउज़र में Ads Exchange की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Ads Exchange में अकाउंट कैसे बनायें
अगर आप काफी समय से एंड्राइड स्मार्टफोन का यूज करते हैं तो Ads Exchange में अकाउंट बनाना आपके लिए बहुत आसान है. आप Ads Exchange की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या फिर गूगल प्ले स्टोर से Ads Exchange की ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके Ads Exchange में अपना अकाउंट बना सकते हैं.
लेकिन आप एक बात का ध्यान रखें कि Ads Exchange में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक स्पोंसर कोड या स्पोंसर रजिस्ट्रेशन लिंक की जरुरत होती है. बिना स्पोंसर कोड या लिंक के आप Ads Exchange में अपना अकाउंट नहीं बना सकते हैं.
Ads Exchange में अकाउंट बनाने की प्रोसेस हमने आपको नीचे स्टेप वाइज बताई है.
- #1 – Ads Exchange में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में Ads Exchange की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें. अगर आपने Ads Exchange की मोबाइल ऐप को इनस्टॉल किया है तो ऐप को ओपन करें.
- #2 – अगर आप पहली बार Ads Exchange का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको Create a New Account पर क्लिक करना है.
- #3 – अकाउंट बनाने के लिए आपको यहाँ पर अपनी कुछ बेसिक इनफार्मेशन fill कर लेनी है जैसे कि –
- अपना पूरा नाम
- अपनी Email ID
- अपना मोबाइल नंबर
- Sponsor ID
- आपको एक स्ट्रोंग पासवर्ड बना लेना है, पासवर्ड में आपको केवल नंबर और लैटर का इस्तेमाल करना है.
यह सारी Detail fill करके आपको Create Account पर क्लिक कर लेना है. बस इतना करते ही Ads Exchange पर आपका अकाउंट बन जाता है. Ads Exchange में अकाउंट बनाते समय आपको यूजर ID भी प्रदान की जाती है. आप उस यूजर ID और पासवर्ड के द्वारा किसी भी डिवाइस में अपना Ads Exchange अकाउंट Login कर सकते हैं.
Ads Exchange की ID एक्टिव कैसे करें?
Ads Exchange की ID एक्टिव करने के लिए पहले आपको 999 रूपये का प्लान खरीदना पड़ता है, जब आप यह प्लान खरीदते हैं तभी जाकर आप Ads Exchange के द्वारा पैसे कमा सकते हैं. Ads Exchange का प्लान Purchase करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने Ads Exchange अकाउंट में Login करें.
- यहाँ पर आपको Deposit का Option मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- आपको कंपनी का बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code और Account होल्डर नाम मिल जायेगा.
- आपको किसी भी बैंकिंग सिस्टम जैसे बैंक ट्रान्सफर, UPI आदि से 1180 रूपये दिए गए अकाउंट में Pay कर देने हैं. यह पैसे ऑटोमेटिकली 5 मिनट में आपके Ads Exchange Wallet में add हो जायेंगे.
यहाँ पर 999 रूपये फीस है और 18 प्रतिशत GST लगती है, तब जाकर आपको 1180 रूपये pay करने होते हैं. पैसे add होते ही आपका Ads Exchange में अकाउंट एक्टिव हो जायेगा.
एड्स एक्सचेंज से पैसे कैसे कमाए (Ads Exchange Se Paise Kaise Kamaye)
Ads Exchange यूजर को पांच प्रकार से पैसे कमाने की सुविधा देता है, जो कि इस प्रकार से हैं –
- Self Ads View Income
- Direct Sponsor Income
- Level Income
- Daily Level Income
- Reward Income
चलिए अब इन सब को एक – एक समझते हैं.
#1 – Self Ads View Income (खुद विज्ञापन देख कमाए)
इस प्लान में आप Ads Exchange प्लेटफ़ॉर्म पर विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हैं. यहाँ पर आपको रोजाना 15 से 30 एड् दिखाये जायेंगें जिसे कम्पलीट देखने के आपको प्रतिदिन 75 रूपये तक मिलेंगें. आपको एक एड्स देखने का 2 से लेकर 5 रूपये तक मिलते हैं. अगर आप रोजाना एड् देखकर 75 रूपये कमाते हैं तो आप आसानी से महीने के 2250 रूपये Ads Exchange पर विज्ञापन देखकर कमा सकते हैं.
इस प्लान में अगर आप किसी व्यक्ति को Ads Exchange में जोड़ते हो औ वह 999 रूपये का प्लान लेता है तो Ads Exchange आपको 100 रूपये का कमीशन देता है.
#3 – Level Income (स्तर आय)
Level Income में आपको लोगों को जोड़ने के हिसाब से कमीशन मिलता है. जैसे – जैसे आपका लेवल बढ़ता जाता है तो आपको प्रति व्यक्ति पर मिलने वाला कमीशन भी घटता जाता है. Ads Exchange के इस इनकम प्लान में आप अधिकतम 1953125 रूपये कमा सकते हैं. हमने नीचे table के द्वारा आपको Level Income को समझाया है.
Level | Level Income | Team Member | Total Income |
---|---|---|---|
1 | 100 | 5 | 500 |
2 | 40 | 25 | 1000 |
3 | 20 | 125 | 2500 |
4 | 10 | 625 | 6250 |
5 | 5 | 3125 | 15625 |
6 | 5 | 15625 | 78125 |
7 | 5 | 78125 | 390625 |
8 | 5 | 390625 | 1953125 |
#4 – Daily Level Income (प्रतिदिन स्तर आय)
Ads Exchange के इस प्लान में आपको प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने पर दैनिक कुछ कमीशन भी अलग से मिलता है. Ads Exchange के इस प्लान से आप अधिकतम 390625 रूपये कमा सकते हैं. जितने अधिक लोग आपकी टीम में जुड़ेंगे उतनी ही ज्यादा कमाई आप यहाँ से कर सकते हैं. नीचे table के द्वारा आप इस इनकम प्लान को समझ सकते हैं.
Level | Level Income | Team Member | Total Income |
---|---|---|---|
1 | 4 | 5 | 20 |
2 | 3 | 25 | 75 |
3 | 2 | 125 | 250 |
4 | 1 | 625 | 625 |
5 | 1 | 3125 | 3125 |
6 | 1 | 15625 | 15625 |
7 | 1 | 78125 | 78125 |
8 | 1 | 390625 | 390625 |
#5 – Reward Income (इनाम इनकम)
Ads Exchange के Reward Income प्लान के मुताबिक़ आपको यहाँ पर लोगों को जोड़ने पर रिवॉर्ड भी दिया जाता है. जितने अधिक लोग आप जोड़ेंगे उतना भी महंगा रिवॉर्ड आपको मिलेगा. चलिए Ads Exchange के रिवॉर्ड इनकम प्लान को भी एक टेबल में देखते हैं.
Level | Team Member | Rewards |
---|---|---|
1 | 10 | 750 Cash |
2 | 50 | 1500 Cash |
3 | 250 | 5000 Cash |
4 | 1000 | 5 Day Goa tour |
5 | 5000 | iPhone 13 |
6 | 20000 | MacBook Pro |
7 | 50000 | Sports Bike |
8 | 100000 | Luxurious Car |
तो दोस्तों इन तरीकों के द्वारा आप Ads Exchange से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Ads Exchange से पैसे कैसे निकालें?
Ads Exchange से कमाये गए पैसे भी बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करना बहुत आसान है, इसके लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको अपने Ads Exchange अकाउंट में Login कर लेना है.
- इसके बाद आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाकर अपनी KYC कम्पलीट कर लेनी है और अपना बैंक अकाउंट detail भी fill कर लेना है.
- अब आपको दुबारा होमपेज पर आ जाना है और यहाँ पर Fund Move का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर लेना है.
- आपको जितने पैसे निकालने हैं वह अमाउंट इंटर करना है और To में Withdrawal Wallet को सेलेक्ट करके Fund Move वाले बटन पर क्लिक कर लेना है.
- फिर आपको पूछा जायेगा कि Are You Sure Move Fund, आपको यहाँ पर OK पर क्लिक कर लेना है, अब आपका फंड Withdrawal Wallet में add हो जायेगा.
- पैसे अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करने के लिए आपको होमपेज पर Withdrawal का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर लेना है.
- अब आपको अमाउंट डालना है और फिर अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट कर लेना है.
- अंत में आपको ट्रान्सफर पासवर्ड डालना है, यह वही पासवर्ड है जो आपने शुरुवात में बनाया था, बस इतना करते ही आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेगें.
क्या Ads Exchange Fake है?
अभी Ads Exchange कंपनी मार्केट में नयी – नयी है इसलिए एकदम से यह कहना भी ठीक नहीं होगा कि Ads Exchange फेक है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि Ads Exchange फेक भी हो सकती है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं इसके Reason बताते हैं –
- इन्टरनेट पर कहीं भी इस कंपनी की कोई बहुत अधिक जानकारी नहीं है, इसलिए यह फ्रॉड भी कर सकती है.
- इस कंपनी का कहीं भी कोई रजिस्टर ऑफिस नहीं है.
- यह कंपनी MCI और DPIIT कहीं भी रजिस्टर नहीं है.
- इससे पहले भी मार्केट में कई सारी MLM कंपनी आई लेकिन इनमें से अधिकांश फेक ही निकली.
इन सभी Reason को देखकर ऐसा लगता है कि Ads Exchange कंपनी फेक हो सकती है.
FAQs: Ads Exchange In Hindi
Ads Exchange प्ले स्टोर, गूगल, सोशल मीडिया लगभग सभी जगह मौजूद है लेकिन Ads Exchange ने इस बात का कहीं पर जिक्र नहीं किया है कि वह कहाँ की कंपनी है. हालाँकि कई रिपोर्ट के मुताबिक़ यह राजस्थान जयपुर की एक IT कंपनी है.
गूगल, YouTube, सोशल मीडिया कहीं पर भी Ads Exchange कंपनी के मालिक के बारे में बताया नहीं गया है, इसके मालिक को अज्ञात रखा गया है.
अभी Ads Exchange के बिल्कुल फेक नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कई सारे लोगों ने इस प्लेटफ़ॉर्म से पैसे कमाये हैं. लेकिन कोई भी व्यक्ति ऐसी कंपनी में पैसे निवेश नहीं करना चाहेगा जिसकी इनफार्मेशन इन्टरनेट पर मौजूद ही ना हो. वैसे भी अधिकांश MLM कंपनियां फेक ही होते हैं, इनमें केवल वही लोग पैसे कमा पाते हैं जो कंपनी स्टार्ट करते हैं.
जी हाँ, अभी के समय पर तो Ads Exchange अपने कस्टमर को अपने इनकम प्लान के अनुसार वास्तव में पैसे देती हैं लेकिन यह कंपनी कब तक पैसे देगी इस बात की कोई गारंटी नहीं है.
Ads Exchange का एक्टिवेशन प्लान 999 रूपये का है.
इन्हें भी पढ़े
निष्कर्ष – Ads एक्सचेंज क्या है हिंदी में
चूँकि Ads Exchangeकंपनी के बारे में इन्टरनेट पर कोई भी इनफार्मेशन मौजूद नहीं है इसलिए इसमें पैसे निवेश करना आपके लिए गलत भी हो सकता है, क्योंकि अगर कल के दिन कंपनी बंद हो जायेगी तो आपके पास कंपनी से संपर्क करने के लिए कोई भी Contact Detail मौजूद नहीं होगी. हालाँकि आप अपने जोखिम पर Ads Exchange का प्लान खरीद सकते हैं.
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Ads Exchange क्या है और Ads Exchange से पैसे कैसे कमाए के बारे में कम्पलीट इनफार्मेशन दी है. यदि आपके मन में अभी भी Ads Exchange से लेकर कोई सवाल है तो हमें निसंकोच कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. और अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करके अन्य लोगों को भी जागरूक करें.