किसी की भी कॉल डिटेल्स कैसे निकालें – Call Details Kaise Nikale


Call Details Kaise Nikale: आज आपको भारत में के सबसे पोपुलर टेलकॉम ओपेरटर कंपनी Reliance Jio, Airtel, Vodafone और idea के call details निकालने का तरीका हिंदी में बतायेंगे.

दोस्तों बहुत से तरीके आज google पर मोजूद है परन्तु आज हम आपको यहां पर इस पोस्ट में Easy method में बताएगे जिससे आप खुद ही अपने prepaid सिम कार्ड की call details निकल पाए . इसके आलावा हम आपको प्राप्त call यानि incoming call और बाहरी call details यानि outgoing call details की पूरी जानकारी आपको बताने वाले है.

यूँ तो किसी की भी call details को निकलना गेर क़ानूनी होता है इस लिए हम आपको legal तरीका बताने वाले है परन्तु इससे आप किसी भी सिम का call details निकाल पाओगे यह सम्भव नही है.

हर कोई किसी भी mobile की call details नही निकाल सकता, आपकी जानकारी के लिए बता देते है की पुलिस को जब भी जरूरत में किसी के भी mobile number की call details निकालने या mobile number track करना होता है तो वे उस mobile या फ़ोन में रखी SIM provider कंपनी से सम्पर्क कर के वह उस mobile या फ़ोन की call details निकालते है .

हमे पता है हो की आपके मन में भी बहुत से सवाल है जैसे :- घर बैठे अपने call history details कैसे निकाल सकते हैं, call log कैसे देखे, call details कैसे cheak करें इत्यादि . तो चलिए शुरू करते है.

किसी और की call history cheak कैसे करे

Phone Number Call Details निकालने की आवश्यकता हमे इसलिए होती है ताकि हम यह जान सके की हमने किस -किस को call किया है, इसके अलावा हमारे mobile में किसी कारण से डिलीट हुए number को वापस लेने के लिए हम call details का सहारा ले सकते है.

video by E Guru

किसी दुसरें की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

यदि हमें किसी भी mobile की call details निकालनी है तो इसके और भी तरीके हैं इनमे वेबसाइट के माध्यम से या customer care, इसके अलावा number या USSD code को dail करके .

बिना देर किये हम आपको बताते है की Jio call detail कैसे निकाल सकते हैं.

जिओ सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें

हमे पता है की आप के पास जिओ की सिम हैं और आप एक Jio user हैं , तो आपके अपने number की call details आसानी से मिल जायेगी.

इसके लिए आपको MyJio application पर जाकर अपने mobile phone की call details निकल सकते है जिसे आप PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हो.

  • सबसे पहले My Jio को playstore में जाकर के install करके open करे.
  • इसके बाद आप उसे number से लॉग इन करे जसकी आपको call details निकालनी है आप अपने jio number से भी log in कर सकते है .
  • Jio application में थ्री डॉट पर click करने के बाद My Statement के option पर जावें.
  • My Statement में आप पुराने 180 दिनों का call details की statement देख सकते हो परन्तु आप इसमें 30 दिनों का call details निकाल सकते हो .
  • इसके बाद आप उस तारीख को select कर लीजिये जिस ततिख की details आपको निकालनी हो.
  • यह आपको download के button पर क्लिक कर call statement details को download कर सकते हैं.

Vodafone Call Details कैसे निकालें

आपको जानकारी के लिए बता देते है की Vodafone ने बहुत दिनों पहले ही Call Details Record की service को बंद कर दिया.

पहले की तरह आप Vodafone telecome की साईट पर जा के अपने register mobile number से call history यानि call details निकाल सकते थे पर अब यह सेवा बंद है.

हम आपको vodafone call history निकालने का sms के विकल्प को बता रहे है. आपको यह process करने के Charges 50 Rs. लग सकता है.

BILLMonth & Send करे 144 पर

Month के शब्दों मे आपको पहले 3 letters डालना होगा , जैसे :- june- jun, july – jul

BILL JUN को Send करे 144 number पर.

sms भेजने के कुछ ही देर के बाद आपको vodafone care से call आ सकती है . वे कुछ सवाल पूछ कर आपको call details दे देंगे.

Airtel Call Details हिस्ट्री कैसे निकालें

Airtel Call Details निकालानने के लिए आपको SMS करना होगा इसका आपको कोई भी चार्ज नही लगने वाला है.

EPREBILLMonthEmail Id & Send to 121

Month के शब्दों मे आपको पहले 3 letters डालना होगा , जैसे :- june- jun, july – jul

Ex: EPREBILL Jun EMail id

Send the SMS to 121

यह sms भेजने के बाद कुछ समय बाद ही आपको email पर call details statement के रूप में एक PDF मिल जाएगा.
इस pdf को open करने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत होगी जो आपको आपके mobile number पर sms के रूप में मिल जायेगा.

हमे यकीन है की आपको हमारी यह जानकारी call details kaise nikale, call history details पसंद आई होगी इसे पोस्ट से रिलेटेड आपका कोई सवाल, सुझाव हो तो नीचे कॉमेंट में पूछ सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *