आप सभी ने अपने मोबाइल में जीपीएस का उपयोग जरूर ही किया होगा किसी अनजान जगह जाने के लिए एक जीपीएस का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है जिससे आप उस जगह की एक्यूरेट लोकेशन जान सकें या किसी व्यक्ति तक पहुंचने के लिए जीपीएस ही मदद करता है किंतु क्या आप लोगों ने कभी यह सोचा है की जीपीएस कैसे काम करता है और हमें एकदम एक्यूरेट लोकेशन कैसे पता चल जाती है तो,
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि “जीपीएस और ए – जीपीएस क्या है What Is GPS and A – GPS In Hindi” इसके साथ – साथ जीपीएस के कितने उपयोग हैं यह सब जानकारियां आज आपलोगों को इस पोस्ट में दी जाएगी तो जीपीएस के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें जिससे आपलोगों को कुछ नया सिखने को मिलेगा क्योंकि इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में तकनीकी ज्ञान होना तो अति आवश्यक है |
जीपीएस क्या है What Is GPS
जीपीएस कैसे काम करता है How Does GPS Work
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको अपने किसी दोस्त के पास जाना है तो जब आप जीपीएस का उपयोग करते हैं उसकी लोकेशन को पता करने के लिए तो तीन सेटेलाइट का उपयोग किया जाता है जो सभी एक दूसरे के नजदीक होती है जो तीनों एक साथ कार्य करके आपके आस – पास के ट्रांसमिट में रेडियो सिग्नल भेजती है और उस सिग्नल को आपका जीपीएस डिटेक्ट कर लेता है जिससे आपको किसी जगह का लोकेशन पता चल जाता है |
यही कारण है की जब आप जीपीएस में किसी जगह को सर्च करते हैं तो वह उस जगह को तुरंत डिटेक्ट कर लेता है और सेटेलाइट के जरिये जीपीएस में किसी जगह को एकदम कम से कम दुरी को मापने में सक्षम रहता है यह किसी भी दुरी को सेंटीमीटर तक माप लेता है तो इस प्रकार से किसी स्थान पर पहुंचने के लिए जीपीएस काम करता है |
जीपीएस का इतिहास History Of GPS
- जीपीएस तकनीक की शुरुआत 1973 में अमेरिकी रक्षा विभाग के द्वारा किया गया था एवं 1978 में एक सेटेलाइट का लॉन्च किया गया था |
- फिर उसके बाद 1993 में 24 सेटेलाइट का एक समूह लॉन्च किया गया किन्तु उस वक्त जीपीएस परियोजना की शुरुआत केवल सेनाओं के लिए ही किया गया था यह सार्वजानिक नहीं था जिसे कोई भी इसका उपयोग नहीं कर सकता |
- किन्तु संयुक्त राष्ट्रपति के एक कार्यकारी ने इस परियोजना को सार्वजनिक करने की मांग की गई जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए यह काफी उपयोगी हो सके |
- उसके बाद 2000 में अमेरिकी कांग्रेस ने जीपीएस को सभी के लिए लॉन्च कर दिया जो बिल्कुल मुफ्त है जिसे आप बिना इंटरनेट के भी उपयोग कर सकते हैं |
जीपीएस का क्या उपयोग है What Is The Use Of GPS
जीपीएस के बहुत सारे उपयोग हैं जिसके बारे में हम विस्तार पूर्वक समझते हैं:-
- एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए जीपीएस का ही उपयोग किया जाता है |
- यदि आप किसी स्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हो तो आपके मोबाइल में एक इमरजेंसी नंबर के द्वारा आप मदद मंगा सकते हैं जीपीएस लोकेशन के द्वारा |
- जितने भी घर बनाए जाते हैं जमीन का ब्यौरा एवं गहराई की लोकेशन को पता करने के लिए जीपीएस का उपयोग किया जाता है |
- आप अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में जीपीएस ट्रैकर लगा सकते हैं एवं गाड़ी में भी जिससे अगर आपके गाड़ी की चोरी हो जाये तो ट्रैकर से आसानी से पता लगाया जा सकता है |
- आप अपने पालतू जानवरों की देखभाल के लिए जीपीएस ट्रैकर का उपयोग कर सकते हैं |
- जितने भी मिलिट्री और सेना हैं नक्शा का पता लगाने के लिए जीपीएस का उपयोग करते हैं |
- मोबाइल फोन में गूगल मैप्स जो होती है वह जीपीएस के द्वारा ही काम करती है |
- यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने गए हों और एक – दूसरे से अलग हो गए हों तो इस स्थिति में आप अपने दोस्त को अपनी लाइव लोकशन को भेजकर आप जहां हैं उस तक एक्यूरेट लोकशन पहुँच जाती है यह सब जीपीएस के द्वारा होता है |
- किसी स्थान में जाने के लिए जीपीएस के द्वारा सही टाइमिंग और दुरी का भी पता चल जाता है |
- सभी मौसम में लोकेशन का पता लगाने के लिए जीपीएस का उपयोग किया जाता है |
ए – जीपीएस क्या है What Is A-GPS
A- GPS का पूरा नाम असिस्टेड जीपीएस है जो एक चिप होती है यह किसी भी स्थान को एकदम तेज और सटीक जानकारी प्रदान करता है जीपीएस और असिस्टेड जीपीएस दोनों मिलकर काम करते हैं असिस्टेड जीपीएस का उपयोग केवल मोबाइल में ही किया जाता है |
यह कैसे काम करता है –
जीपीएस का भविष्य Future Of GPS
यह भी पढ़ें –
जीपीएस पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On GPS
Q1. GPS के मुख्य उपयोग क्या हैं?
Ans – GPS के पांच मुख्य उपयोग हैं:-
- समय – किसी भी जगह की दुरी एवं समय का सटीक ब्यौरा देना |
- स्थान – जिस जगह पर जाना हो उस जगह की सटीक स्थिति का निर्धारण करना |
- नेविगेशन – एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए जानकारी देना |
- ट्रैकिंग – किसी भी वस्तु या अपनों की देखभाल के लिए जीपीएस ट्रैकिंग का उपयोग करना |
- मैपिंग – पूरी दुनिया के नक्शे बनाना |
Q2. जीपीएस को कौन नियंत्रित करता है?
Ans – अभी वर्तमान में 31 जीपीएस सेटेलाइट लगभग 11,000 मील की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं जो पूरी दुनिया में किसी भी मौसम में स्थान, समय और दुरी की सटीक जानकारी प्रदान करते हैं जीपीएस DoD यानी रक्षा विभाग द्वारा संचालित एवं नियंत्रित किया जाता है |
Q3. क्या जीपीएस इंटरनेट के बिना काम कर सकता है?
आपने क्या सीखा What Have You Learned
मैंने एकदम सरल भाषा में जीपीएस प्रणाली को समझाने का प्रयास किया है मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आपलोगों को यह समझ आ गया होगा की आखिर जीपीएस इतनी सटीक जानकारी कैसे बताता है |
अतः आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे जुड़े आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद |
- कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में – Learn Computer In Hindi
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है – What is CCC Computer Course Hindi– New *
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
- 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
- कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
- प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
- हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
- बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये – Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
- A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली – A to Z Computer Terms, Dictionary
- PDF Tricks and Tips – पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
- Internet Tips and Tricks – इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
- YouTube Tips and Tricks – यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
- Printing Tips – प्रिंटिंग टिप्स
- Parental Control Tips – पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
- How To Guide In Hindi – हाउ टू गाइड हिन्दी में
- Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
- Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
- Google Map Tricks and Tips – गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Chrome Tips and Tricks – गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
- Gmail Tips and Tricks – जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
- Cloud computing tips and tricks – क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
- Facebook Tips and Tricks – फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
- Android tips and tricks – एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Blogger Tips and Tricks – ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें – Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें – फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें