पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री कौन हैं? — HindiBlogger.COM By RahulDigital


आज के समय में जो पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री हैं। वह अपने निजी जीवन में भी एक एडवोकेट रहे चुके हैं, उनका नाम मलय घटक है। मलय घटक आज के समय पश्चिम बंगाल में श्रीमती ममता बनर्जी के मंत्रालय के अंतर्गत एक कैबिनेट मिनिस्टर है, और पश्चिम बंगाल के आसनसोल उत्तर क्षेत्र से आज विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने चुनाव जीता है।

उन्होंने सन 2011, 2016, व 2021 में लगातार चुनाव जीता है, और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है। पिछली बार में पश्चिम बंगाल के हीरापुर विधानसभा क्षेत्र से जीते थे जो कि 2001 से 2006 के मध्य उन्होंने लड़ा था। जलपाईगुड़ी से उन्होंने राजनीति विज्ञान में और उसकी पढ़ाई आनंद चंद्र कॉलेज चुकी है।

मलय घटक जी का जीवन परिचय

  • पूरा नाम: मलय घटक
  • जन्म: सन 1956 में पश्चिम बंगाल के उखराक्षेत्र में
  • उम्र: 66 वर्ष की आयु
  • राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिकता
  • राजनीतिक पार्टी: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस

मलय घटक जी इन विभागों में भी शामिल है

  • कानून विभाग
  • ग्रामीण अभियंत्रण
  • खाद्य प्रसंस्करण,
  • मनोरंजन कर
  • सार्वजनिक उद्यम
  • राष्ट्रीय एकीकरण
  • चिकित्सा शिक्षा
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
  • परिवार कल्याण
  • मातृ विभाग
  • शिशु कल्याण
  • ग्राम्य विकास
  • समग्र ग्राम्य विकास

राज्य के कानून मंत्री के तौर पर मलय घटक जी के उद्देश्य

मलय घटक जी का उद्देश्य राज्य के कानून मंत्री के तौर पर बिल्कुल स्पष्ट है।

  • उनका उद्देश्य यह है कि वह अपने क्षेत्र तथा अपने नेताओं के लिए कानूनी सलाहकार का भी काम कर सके।
  • इसके अलावा जब भी मंत्रालय के अंतर्गत किसी भी कानूनी मुद्दे पर मंत्रणा की जाए तब उनका यह अधिकार और दायित्व है कि आवश्यकता पड़ने पर कानूनी संबंधी मंत्रणा में मंत्री परिषद को सलाह दे।
  • इसी के साथ राज्य में लोगों के साथ न्यायपालिका सही ढंग से कार्य करें, इसका ध्यान रखना भी एक कानून मंत्री के तौर पर मलय घटक जी का ही काम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *