बिहार के खेल मंत्री कौन हैं? — HindiBlogger.COM By RahulDigital


बिहार के खेल मंत्री आज के समय जितेंद्र कुमार राय है। इनका संबंध भी आरजेडी पार्टी से है। बिहार के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय आज के समय कला संस्कृति और युवाओं के मामलों से संबंधित डिपार्टमेंट के भी मंत्री हैं। यह मंत्रालय भी इन्हीं के अंतर्गत आते हैं। यह व्यक्ति जिसका नाम जितेंद्र कुमार राय है वह भारतीय राजनीति में एक जाना माना नाम है।

इनके पिता जी का नाम यदुवंशी राय था जो कि बिहार के विधानसभा में 2 बार चुनाव जीत कर आ चुके हैं। उन्होंने बिहार के मरहावड़ा इलाके से तीन बार चुनाव जीता है। इससे पहले बिहार के खेल मंत्री के पद भी पर लालबाबू राय थे।

आज के समय 44 वर्षीय जितेंद्र कुमार राय एक युवा नेता के तौर पर कार्य कर रहे हैं, और उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव किया था और इसके पश्चात उन्होंने जनता दल यूनाइटेड में ज्वाइन किया है।

जितेंद्र कुमार राय जी का जीवन परिचय

  • पूरा नाम: यदुवंशी जितेंद्र कुमार राय
  • जन्म: 1 मार्च 1978 सारण बिहार
  • उम्र: 44 वर्ष की आयु
  • राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिकता
  • राजनीतिक पार्टी: राष्ट्रीय जनता दल पार्टी, उससे पहले जनता दल यूनाइटेड

जितेंद्र कुमार राय जी इन विभाग में भी शामिल है

  • खेल विभाग
  • शिक्षा विभाग
  • युवा सेवा विभाग
  • उच्च शिक्षा विभाग
  • भाषा विभाग

बिहार के खेल मंत्री के तौर पर जितेंद्र कुमार राय जी के उद्देश्य

  • बिहार के खेल मंत्री के तौर पर जितेंद्र कुमार राय के उद्देश्य है कि बिहार में खिलाड़ियों को नए अवसर प्रदान किए जा सके।
  • इसके साथ उन्हें एक बेहतर आजीविका की ओर प्रेषित किया जाए, ताकि उनके खेल को इस्तेमाल करके और उनके इस्तेमाल करके बिहार को खेल के क्षेत्र में उन्नत बनाया जा सके।
  • बिहार के वित्त मंत्रालय के और खेल मंत्रालय के संगठन से जितेंद्र कुमार राय जी ने बिहार के खेल विभाग को काफी प्रबल बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *