मोबाइल गैलरी से डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे लाएं – InHindiHelp


क्या आपकी फोन की गैलरी से फोटो डिलीट हो गयी…! और अब आप उन्हें Recover करना चाहते है।

जब मोबाइल से जरूरात फोटो डिलीट हो जाते है, तो बेहद तकलीफ़देह हो सकता है। लेकिन चिंता न करें उन डिलीट हुए फोटो को आप वापस प्राप्त कर सकते है।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा फोटो रिकवरी एप्प डाउनलोड करके गैलरी से डिलीट हुए फोटो कैसे लाये।

यदि आपके Important Photos Delete हो गये हो, तो आप उन्हें फिर से Restore कर सकते है। Deleted Photos Recovery करना बहुत ही आसान है। बस आपको अपने फोन में डिलीट फोटो रिकवरी एप्प डाउनलोड करना होगा।

गैलरी से डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने के लिए बहुत सारे एंड्राइड एप्प उपलब्ध है। यहाँ मैं आपको कुछ बेस्ट डिलीट फोटो रिकवरी एप्प के बारे में बताने वाला हूँ जो फोन में डिलीट फोटो को रिकवर करने में आपकी मदद करेंगे। 

यहाँ नीचे बेस्ट डिलीट फोटो रिकवरी एप्प के बारे में बताया गया है:

DiskDigger Photo Recovery

DiskDigger आपके मेमोरी कार्ड या इंटरनल मेमोरी से डिलीट हुए फोटो को रिकवर करता है। यदि आपने गलती से कोई फोटो डिलीट कर दी है, या अपने मेमोरी कार्ड को फ़ॉर्मेट कर दिया है, DiskDigger आपकी डिलीट हुए फोटो को फिर से रिस्टोर करने में मदद करता हैं।

DiskDigger Photo Recovery App से फोटो वापस लाने के लिए नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें:

सबसे पहले अपनी फ़ोन में DiskDigger photo recovery app इनस्टॉल करें। इसके बाद इसे ओपन करें और START BASIC PHOTO SCAN आप्शन पर क्लिक करें।

अब यह आपके डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने के लिए स्कैन करेगा। स्कैन पूरा होने के बाद आप Recover पर क्लिक करके अपनी फोटो को वापस प्राप्त कर सकते है।

DigDeep Image Recovery

यह भी एक बहुत पावरफुल Image Recovery tool है जो आपके Internal storage और SD card से डिलीट हुए फोटो को Recover करने मदद करता है। 

DigDeep Image Recovery App से फोटो वापस लाने के लिए नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें:

बस ऐप को इनस्टॉल करें। यह ऑटोमैटिक आपके डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए सभी फाइल और फोल्डर को स्कैन करना शुरू कर देगा।

स्कैन समाप्त होने के बाद फोल्डर के साथ डिलीट हुए फोटो को दिखायेगा। आप जिस भी फोटो को वापस लाना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और नीचे Restore पर क्लिक करें।

Deleted Photo Recovery

आपके Phone storage या external storage से डिलीट फ़ोटो को Recover करने और उन्हें गैलरी में Restore करने के लिए यह भी बहुत अच्छा Photo Recovery App है। 

यदि आपने अपनी सभी फोटो को गलती से डिलीट कर दिया है और उन्हें recover करने के लिए बहुत सारे एप्लिकेशन आज़माए हैं लेकिन कोई रिजल्ट नहीं मिला है, तो आप इस ऐप को आज़मा सकते हैं।

यह डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने के लिए आपके फ़ोन स्टोरेज को स्कैन करता और आपके फ़ोन स्टोरेज में उन्हें रिस्टोरकरता है।

Deleted Photo Recovery App का उपयोग करके मोबाइल से Delete Photo को रिकवर करना:

ऐप को अपनी फोन में इनस्टॉल करें। यह ऑटोमैटिक आपके डिलीट फोटो को Recover करने के लिए स्कैन करना शुरू कर देगा।

स्कैन कम्पलीट होने के बाद  डिलीट हुए फोटो स्क्रीन पर आ जायेगा। आप जिस फोटो को recover करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें Restore पर क्लिक करें।

Data Recovery & Photo Recovery

यह फोटो रिकवरी ऐप आपके सभी डिलीट फोटो को स्कैन करता है और उन्हें फिर से आपके फोन में रिकवर करने में मदद करता हैं। साथ ही यह ऐप आपके डिलीट files, pictures, documents, videos को भी रिस्टोर करता है।

ऐप इंस्टॉल करने के बाद Scan पर क्लिक करें और फिर Restore पर क्लिक करें। आपकी सभी फोटो फोन स्टोरेज में फिर से वापस आ जायेगी।

Deleted Photo Recovery

Deleted Photo Recovery ऐप भी आपके डिलीट फोटो को खोजकर और उन्हें रिस्टोर करता है। यह ऐप एक क्लिक के साथ आपके डिलीट फ़ोटो को आपके फ़ोन में रिस्टोर करता है।

ऐप इंस्टॉल करने के बाद Scan पर क्लिक करें। यह आपके डिलीट फोटो दिखाना शुरू कर देगा। आप जिन फोटो को रिकवर करना चाहते हैं उन पर क्लिक करें और Restore पर क्लिक करें।

Photo Recovery App, Deleted

यह ऐप आपके डिलीट फोटो को रिस्टोर करता है। साथ ही यह आपके डिलीट वीडियो को भी रिस्टोर करता है। इस ऐप का उपयोग करके आप एक क्लिक में अपने डिलीट हुए फोटो और वीडियो को वापस पा सकते हैं।

ऐप इंस्टॉल करने के बाद Scan पर क्लिक करें। यह ऐप आपके डिलीट फोटो स्कैन करता है और उन्हें दिखाता है। इसके बाद उन डिलीट फोटो पर क्लिक करें और Restore पर क्लिक करें।

Deleted Photo Recovery App

यह ऐप आपके डिलीट फोटो, Audio, File को वापस पाने में मदद करता है। इस फ़ोटो रिकवरी ऐप के साथ, आप अपनी सभी डिलीट फोटो और फाइल को सेकंडों में रिकवर कर सकते हैं। यह डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए deep scan करता है।

ऐप इंस्टॉल करने के बाद बस Scan पर क्लिक करें। यह आपके डिलीट फोटो को दिखायेगा। बस उन फोटो को सेलेक्ट करें और Restore पर क्लिक करें।

Recover Deleted All Photos

यह ऐप भी आपके सभी डिलीट photos को रिकवर करता है। इस ऐप में डुप्लीकेट रिमूवर फीचर भी शामिल है जो डुप्लिकेट फोटो खोजने और हटाने में मदद करता है।

ऐप इंस्टॉल करने के बाद बस Scan पर क्लिक करें। यह ऐप deep scan करके डिलीट फोटो को खोजेगा और उन्हें दिखायेगा। उन फोटो को सेलेक्ट करें और Restore पर क्लिक करें।

All Recovery: Photo and Videos

यह All Recovery ऐप आपके फोन को स्कैन करता है और डिलीट फोटो को रिकवर करता है। इस ऐप की मदद से आप अपने पुराने डिलीट फोटो, वीडियो और कॉन्टैक्ट्स को वापस ला सकते हैं।

बस ऐप इंस्टॉल करें और स्कैन पर क्लिक करें। इसके बाद उस डिलीट फोटो या वीडियो को चुनें जिसे आप वापस लाना चाहते हैं और रिकवर बटन पर क्लिक करें।

Photo Recovery: Video Recovery

यह ऐप आपके डिलीट फोटो और वीडियो को मिनटों में वापस प्राप्त करने में मदद करता है। आप एक क्लिक में आसानी से अपनी डिलीट फोटो को रिस्टोर कर सकते है।

ऐप को इंस्टॉल करें। ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें और स्कैन पर क्लिक करें। फोटो सेलेक्ट करें और फिर रिस्टोर पर क्लिक करें।

Photo Recovery And Data Recovery

इस ऐप का उपयोग करके आप अपनी डिलीट फोटो को वापस ला सकते है। यह आपके डिलीट फोटो को स्कैन करता है और उन्हें 1 क्लिक में रिकवर करता है।

ऐप को इंस्टॉल करें इसके बाद स्कैन पर क्लिक करें फिर रिस्टोर पर क्लिक करें।

Old Photo Recovery App

यह ऐप भी एक बहुत अच्छा डिलीट फोटो को रिकवर करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपनी पुरानी से पुरानी डिलीट फोटो को रिकवर कर सकते है।

बस ऐप को इंस्टॉल करें और Start recovery पर क्लिक करें। यह आपके फोन को स्कैन करना शुरू कर देगा। अब उस फोटो को सेलेक्ट करें और Restore पर क्लिक करें।

DigDeep Recovery Deleted Photo

जब आपके एसडी कार्ड या फोन मेमोरी से गलती से कोई महत्वपूर्ण इमेज, फोटो या वीडियो डिलीट हो जाती हैं, तो यह फोटो रिकवर करने वाला ऐप आपकी डिलीट इमेज को वापस लाने में मदद करता है। इस उपयोग करना बहुत आसान है।

इस ऐप को इंस्टॉल करें। इंस्टॉल होने के बाद, ऐप को शुरू करें इसके बाद उस फ़ाइल टाइप को सेलेक्ट करें जिसे आप रिकवर करना चाहते है। उस डिलीट फोटो को सेलेक्ट करें फिर Recovery पर क्लिक करें।

Restore Photo Video Recovery

Restore Photo Video Recovery ऐप भी एक बहुत अच्छा डिलीट फोटो रिकवर करने वाला ऐप है। यह व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर हिस्ट्री से डिलीट इमेज या वीडियो को रिकवर करता है। यह cache, thumbnail, external memory card, phone storage, disk से फोटो को स्कैन करके रिकवर करता है।

आखरी सोच

इस पोस्ट में मैंने आपको फोटो रिकवर करने के लिए 3 best photo recovery app के बारे में बताया है। और आशा करता हूँ ये ऐप आपके मोबाइल से Delete Photo को Recover करने में मदद की।

यदि आपको Delete photo backup करने में किसी भी तरह दिक्कत हो, तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!

इसे भी पढ़ें:


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *