वोटर आईडी को आधार से लिंक कैसे करें – InHindiHelp
क्या आप अपने वोटर आईडी को आधार से लिंक करना चाहते है?
आधार और वोटर आईडी लिंक आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीकों से कर सकते है। ऑनलाइन आधार कार्ड को वोटर से लिंक करने के लिए आपको एनवीएसपी पोर्टल पर जाना होगा या आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना होगा।
फर्जी वोट को रोकने के लिए सरकार ने वोटर आईडी और और आधार कार्ड को लिंक का कदम उठाया है। आपको 31 मार्च 2023 से पहले वोटर आईडी को आधार से लिंक करना होगा।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा वोटर आईडी को आधार से लिंक कैसे करें, तो चलिए शुरू करते है।
वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
हालांकि, आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। आप अपना आधार वोटर कार्ड से लिंक कर सकते है और नही भी यह आप आर निर्भर करता है। बहुत सारे लोगो ने अपना आधार और वोटर आईडी को एक साथ लिंक कर लिया है।
यहाँ नीचे वोटर आईडी और आधार को लिंक करने का प्रॉसेस स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
मैथड 1 – आधार कार्ड को वोटर आईडी से कैसे लिंक करें
गूगल प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
वोटर हेल्पलाइन ऐप को ओपन करें और I Agree ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Next पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी भाषा चुने।
अब Voter Registration पर क्लिक करें और फिर Electoral Authentication Form (Form 6B) पर क्लिक करें।

Let’s Start पर क्लिक करें और फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें।

ओटीपी वेरीफाई करने के बाद, उस विकल्प का चयन करें जिसमें लिखा हो, Yes I have Voter Id और फिर Next पर क्लिक करें।

अब, अपना वोटर आईडी या ईपीआईसी नंबर दर्ज करें, राज्य का चयन करें और फिर Fetch details पर क्लिक करें और उसके बाद Proceed पर क्लिक करें। स्क्रीन पर दिखाए गए अपने विवरण को वेरीफाई करें और फिर Next पर क्लिक करें।

अब, अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, आवेदन का स्थान दर्ज करें और फिर Done पर क्लिक करें। Done पर क्लिक करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर Form 6B का प्रीव्यू पेज प्रदर्शित होता है। अपने विवरण की जांच करें और फिर Form 6B को सबमिट करने के लिए Confirm पर क्लिक करें।

बस हो गया… आपका आधार और वोटर आईडी कार्ड कुछ दिनों के बाद लिंक कर दिया जायेगा। इसे चेक करने के लिए आपको एनवीएसपी पोर्टल पर जाना होगा।
मैं आपको थोड़ी देर में बताने वाला हु कैसे चेक करें वोटर कार्ड आधार से लिंक हुआ है या नहीं।
मैथड 2 – वोटर आईडी और आधार कार्ड लिंक कैसे करें
ऑफिशियल एनवीएसपी पोर्टल वेबसाइट पर जाएं।
Search Electoral Roll ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले नए पेज में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। यहां से आपको Search by Details या Search by EPIC No. में से कोई एक ऑप्शन चुनना होगा।
पहला ऑप्शन चुनते है, तो आपको name, age, gender, date of birth, assembly constituency, और address details डालना होगा।
लेकिन यदि आप दूसरा ऑप्शन चुनते है, तो आपको बस अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर बैठाना होगा।
आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद, सिक्योरिटी कोड टाइप करें और सर्च पर क्लिक करें।
यदि आपकी दर्ज की गई जानकारी सरकारी डेटाबेस में मौजूद जानकारी से मेल खाती है, तो अगले पेज में आपको अपनी वोटर आईडी विवरण दिखाई देगी।
स्क्रीन के बाईं ओर ऑप्शन में Feed Aadhaar No पर क्लिक करें।
इसके बाद, आपको एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी जहां आपको अपना वोटर आईडी नंबर, आधार नंबर और अपना रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपको आधार कार्ड के साथ वोटर आईडी लिंक के सफल रजिस्ट्रेशन की नोटिफिकेशन प्राप्त होगी।
मैथड 3 – एसएमएस के जरिए वोटर आईडी को आधार से कैसे लिंक करें
यदि आप voter adhaar link को ऑनलाइन पूरा करने में असमर्थ हैं, तो एसएमएस द्वारा आधार को वोटर आईडी से लिंक कर सकते है।
मैसेज ऐप ओपन करें और ECILINK<SPACE><EPIC No. of Voter ID Card No.>< SPACE><Aadhaar No. लिखकर 51969 या 166 पर सेंड करें।
मैथड 4 – ऑफलाइन वोटर आईडी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें
अपने नजदीकी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पास जाएं। आप ईसीआई की आधिकारिक वेबसाइट से बीएलओ का पता लगा सकते हैं।
वोटर आधार कार्ड लिंक फॉर्म लेकर उसे भरे और जमा करें।
वोटर आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें
यदि आप अपने voter card aadhar link status को चेक करना चाहते है तो आप ऐसा घर बैठे कर सकते हैं। वोटर कार्ड आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक हुआ या नहीं चेक करने के लिए nvsp.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर Track Application Status ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगले पेज में वोटर आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए अपना राज्य चुने और reference id दर्ज करके ट्रैक स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां आपको Submitted और Accepted / Rejected दिखाई देगी। यदि आपकी एप्लीकेशन को Accepted किया गया है तो वह कॉलम ग्रीन दिखाई देगा अर्थात आपका वोटर कार्ड आधार से लिंक चुका है।
इस तरह आप घर बैठे वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटस चेक कर सकते है।
वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक से संबंधी प्रश्न एवं उनके उत्तर
वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराना अनिवार्य है?
नहीं वोटर कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। फर्जी वोट को रोकने के लिए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है।
Voter Card Aadhar Link से करने के लिए कौन से फॉर्म भरने की आवश्यकता होगी?
वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको फॉर्म 6B की जरूरत पड़ती है।
वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?
वोटर कार्ड आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर विजिट करना होगा।
वोटर आधार कार्ड लिंक स्टेटस चेक करने के लिए क्या चाहिए?
वोटर कार्ड आधार से लिंक हुआ है या नहीं चेक करने के लिए आपके पास रेफरेंस आईडी का होना आवश्यक है। रेफरेंस नंबर से ही आप अपना वोटर आधार लिंक स्टेटस चेक कर सकते है।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें। आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपने अपना आधार और वोटर कार्ड लिंक कर लिया होगा।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
आधार कार्ड से जुडी आर्टिकल: