हिंदी ब्लॉग & ब्लॉगर जो लाखों कमाते है (Top Hindi Blogger Earning 2023)


Top Hindi Blogger Earning: अगर आपको English नहीं आती है और आप इन्टरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं, तो हिंदी ब्लॉग्गिंग इन्टरनेट से पैसा कमाने का एक सबसे बढ़िया जरिया है. आप हिंदी में ब्लोग्गिंग करके भी लाखों रुपया घर बैठे कमा सकते हो. 

हमारे द्वारा बताये गये Blogger Adsense Earning करते है या एफिलिएट marketing से Earning करते है. इन्हीं के आधार पर हम बताएँगे की Hindi Blogger Earning Per Month के हिसाब से कितनी होती है.  

आज के इस लेख में हम आपको भारत के Top Hindi Blogger Earning के बारे में बताया है जिससे आप मोटीवेट होकर अपना ब्लॉग शुरू कर सको और खुद के बॉस बन सको.

सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगर की कमाई (Best Hindi Blogs Earning) 

वैसे एक ब्लॉग बनाना तो बहुत ही आसान काम है पर अपने ब्लॉग को मैनेज करना उतना आसान भी नहीं है , अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनाना चाहते हो तो आपको निरंतर सीखने की जरुरत होगी और Consistence होकर अपने ब्लॉग पर काम करना होगा तभी कहीं जाकर आप ब्लॉग्गिंग में सफलता प्राप्त कर सकते हो.

Top Highest Earning Indian Bloggers In Hindi  

पिछले लेख में हमने आपको Best Hindi Blog List के बारे में बताया था. आगर आप Top Hindi Blogs के बारे जानना चाहते है तो  यह जरुर पढ़े.

यदि आप भी अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको Google Adsense Approval लेना होगा. तभी आप अपने ब्लॉग को google में rank कर अच्छे पैसे कमा सकते है.

#1 Hindime.net (हिंदीमें.नेट)

Hindime.net एक बहुत पॉपुलर हिंदी tech ब्लॉग है, इस ब्लॉग को चंदन जी ने फ़रवरी 2016 में शुरू किया था, इस ब्लॉग में आपको जो भी आर्टिकल मिलेगा वह सम्पूर्ण और सटीक होता है. चन्दन जी भारत के एक बड़े हिंदी ब्लॉगर हैं. अपने ब्लॉग में वह Blogging, SEO, Money Making, Computer, Latest Tech News आदि जानकारी साझा करते हैं जो कि हमेशा ही बहुत ही उपयोगी होती है.

ब्लॉग का नाम Hindime.net
संस्थापक चंदन साहू
ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2016
ब्लॉग का टॉपिक ब्लॉग्गिंग, मेक मनी ऑनलाइन, कंप्यूटर इत्यादि.
एअर्निंग सोर्स गूगल एडसेंस
महीने की कमाई 3000$ से 4000$ अनुमानित

#2 Techshole.com (टेकशोल.कॉम)

Techshole.com एक प्रसिद्ध हिंदी टेक्नोलॉजी ब्लॉग है जिसे Mr. Ranjeet Singh जी ने 2019 में बनाया था. ब्लॉग बनाने का मकसद है की सरल हिंदी भाषा में टेक्नोलॉजी और Make Money आइडिया को शेयर कर लोगों की मदद करना. बहुत ही कम समय में इस ब्लॉग ने हिंदी ब्लॉग जगत में अपनी अच्छी पहचान बनाई है.

ब्लॉग का नाम TechShole.com
संस्थापक रणजीत सिंह
ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2019
ब्लॉग का टॉपिक इंटरनेट, मनी मेकिंग, ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर इत्यादि.
एअर्निंग सोर्स गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर
महीने की कमाई 2000$ से 3000$ अनुमानित

#3 Techyukti.com (टेकयुक्ति.कॉम)

Techyukti.com ब्लॉग को सतीश कुशवाहा ने 2016 में बनाया था. इस ब्लॉग के जरिये वे लोगों तक technology से जुडी जानकारी आसान भाषा में शेयर करते हैं. सतीश कुशवाहा एक ब्लॉगर के साथ – साथ एक youtuber भी हैं. सतीश कुशवाहा भारत के एक टॉप हिंदी ब्लॉगर और Youtuber हैं.

ब्लॉग का नाम TechYukti.com
संस्थापक सतीश कुशवाहा
ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2016
ब्लॉग का टॉपिक मोबाइल रिव्यु, मनी मेकिंग, ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर इत्यादि.
एअर्निंग सोर्स गूगल एडसेंस
महीने की कमाई 2000$ से 2500$ अनुमानित

#4 Catchhow.com (कैच हाउ.कॉम)

Catchhow.com ब्लॉग को फेमस Youtuber मनोज शारू ने 2016 में शुरू किया था, अपने इस ब्लॉग में मनोज जी बहुत ही उपयोगी जानकारी लोगों तक साझा करते हैं. इस ब्लॉग में आपको Computer, Mobile, Technology, education आदि से सम्बंधित टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी मिलेगी.

ब्लॉग का नाम CatchHow.com
संस्थापक मनोज सारु
ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2016
ब्लॉग का टॉपिक मोबाइल रिव्यु,, टेक्नोलॉजी, मनी मेकिंग, ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर इत्यादि.
एअर्निंग सोर्स गूगल एडसेंस
महीने की कमाई 2200$ से 3000$ अनुमानित

#5 Mybigguide.com (माय बिग गाइड.कॉम)

Mybigguide.com के संस्थापक अभिमन्यु भरद्वाज ने 2014 में इस ब्लॉग को बनाया था. अपने ब्लॉग के माध्यम से वह कंप्यूटर कोर्स और टेक्नोलॉजी की सटीक और उपयोगी जानकारी साझा करते हैं.

ब्लॉग का नाम Mybigguide.com
संस्थापक अभिमन्यु भरद्वाज
ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2014
ब्लॉग का टॉपिक टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर इत्यादि.
एअर्निंग सोर्स गूगल एडसेंस
महीने की कमाई 1200$ से 2500$ अनुमानित

#6 Shoutmehindi.com (शोउटमी हिंदी.कॉम)

Shoutmehindi.com ब्लॉग के संस्थापक हर्ष अग्रवाल हैं. हर्ष अग्रवाल एक बहुत ही बड़े ब्लॉगर हैं, उनका प्रमुख ब्लॉग Shoutmeloud एक अवार्ड विनिंग ब्लॉग है. भारत में ब्लॉग्गिं को बढ़ावा देने में हर्ष अग्रवाल जी ने बहुत अहम् रोल अदा किया.

भारत के बड़े – बड़े ब्लॉगर ने भी उनसे प्रेरित होकर अपने ब्लॉग की शुरुवात की और आज वे भी लाखों रुपया महिना ब्लॉग से  कमाई करते हैं. Shoutmehindi ब्लॉग को लिखने का मकसद यह है कि लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में बता सके.

ब्लॉग का नाम Shoutmehindi.com
संस्थापक हर्ष अग्रवाल
ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2015
ब्लॉग का टॉपिक ब्लॉग्गिंग, एसईओ, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि.
एअर्निंग सोर्स गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग
महीने की कमाई 1000$ से 2000$ अनुमानित

#7 Hindimehelp.com (हिंदी में हेल्प.कॉम)

Hindimehelp ब्लॉग के संस्थापक रोहित मेवाड़ ने 2015 में इस ब्लॉग को बनाया था, हिंदी ब्लोगिंग जगत में उनका योगदान बहुत अधिक है, अपने ब्लॉग के जरिये वे लोगों तक आसान भाषा में blogging, SEO, online earning tips, Internet, Social Media आदि विषयों पर जानकारी देते हैं.

ब्लॉग का नाम Hindimehelp.com
संस्थापक रोहित मेवाडा
ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2015
ब्लॉग का टॉपिक ब्लॉग्गिंग, मेक मनी ऑनलाइन, कंप्यूटर, हिंदी में इत्यादि.
एअर्निंग सोर्स गूगल एडसेंस
महीने की कमाई 1000$ से 1500$ अनुमानित

#8 Supportmeindia.com (सपोर्ट मी इंडिया.कॉम)

Supportmeindia.com ब्लॉग के संस्थापक जुमेद्दीन खान ने 2015 में इस ब्लॉग को बनाया, उनका यह ब्लॉग लिखने का मकसद है कि वह लोगों तक हिंदी भाषा में ब्लॉग्गिंग, इन्टरनेट, Education, Technology से जुडी उपयोगी जानकारी पंहुचा सके.

ब्लॉग का नाम Supportmeindia.com
संस्थापक जुमेदीन खान
ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2015
ब्लॉग का टॉपिक ब्लॉग्गिंग, मेक मनी ऑनलाइन, एसईओ इत्यादि.
एअर्निंग सोर्स गूगल एडसेंस
महीने की कमाई 1000$ से 1200$ अनुमानित

#9 Deepawali.co.in (दीपावली.को.इन)

deepawali.co.in एक ऐसा ब्लॉग है जिसमे बहुत चीजों के बारे में जानकारी मिलती है. इस ब्लॉग में मुख्य रूप से Biography, Stories, Quotes, Health, Bussiness Ideas, Movies, Entertainment जैसे टॉपिक पर लिखा जाता है.

ब्लॉग का नाम Deepawali.co.in
संस्थापक पवन अग्रवाल
ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2013
ब्लॉग का टॉपिक मोटिवेशन स्टोरी, कोट्स, बिज़नस नॉलेज, बायोग्राफी इत्यादि.
एअर्निंग सोर्स गूगल एडसेंस
महीने की कमाई 2000$ से 4000$ अनुमानित

#10 AcchiKhabar.com (अच्छी ख़बर.कॉम)

अच्छी खबर के संस्थापक गोपाल मिश्रा जी हैं, इन्होने 2011 में यह ब्लॉग बनाया था. गोपाल मिश्रा जी का इस ब्लॉग को बनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य यह था कि लोगों तक अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी में Valuable Content प्रदान करा सकें.

गोपाल मिश्रा जी अपने ब्लॉग Motivational Story, Quotes, Self improvement, Success आदि चीजों के बारे में लिखते हैं और उनके लिखने की शैली बहुत ही गजब की है. लोग उनके लेख को काफी पसंद भी करते हैं.

ब्लॉग का नाम Acchikhabar.com
संस्थापक गोपाल मिश्रा
ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2011
ब्लॉग का टॉपिक मोटिवेशन स्टोरी, कोट्स,बायोग्राफी इत्यादि.
एअर्निंग सोर्स गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग
महीने की कमाई 1200$ से 1500$ अनुमानित

#11 Gyanipandit.com (ज्ञानी पंडित.कॉम)

Gyanipandit.com ब्लॉग के संस्थापक मयूर के जी हैं उन्होंने 2014 में यह ब्लॉग बनाया था. इस ब्लॉग में आपको हिंदी भाषा में बहुत ही useful कंटेंट मिलेंगे. मयूर के जी अपने ब्लॉग में Motivation से सम्बंधित बहुत ही अच्छे लेख लिखते हैं. उनका ब्लॉग पाठकों को बहुत ही पसंद आता है.

ब्लॉग का नाम Gyanipandit.com
संस्थापक मयूर के
ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2014
ब्लॉग का टॉपिक मोटिवेशन स्टोरी, कोट्स, बिज़नस नॉलेज, बायोग्राफी इत्यादि.
एअर्निंग सोर्स गूगल एडसेंस
महीने की कमाई 1200$ से 1500$ अनुमानित

#12 Hindisoch.com (हिंदी सोच.कॉम)

Hindisoch.com ब्लॉग को पवन कुमार जी ने वर्ष 2013 में बनाया था. इस ब्लॉग के जरिये वह Motivational Article, Stories, Biography, Health tips लोगों के साथ साझा करते हैं, उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी हमेशा उपयोगी होती है.

ब्लॉग का नाम Hindisoch.com
संस्थापक पवन कुमार
ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2013
ब्लॉग का टॉपिक मोटिवेशन स्टोरी, शायरी, बायोग्राफी, हेल्थ इत्यादि.
एअर्निंग सोर्स गूगल एडसेंस
महीने की कमाई 1200$ से 2000$ अनुमानित

#13 Happyhindi.com (हैप्पी हिंदी.कॉम)

Happyhindi.com ब्लॉग को मनीष व्यास जी ने 2014 में बनाया था. इस ब्लॉग में आपको Motivational Quotes, Shayri, Business Ideas, Investment, Self Improvement आदि के बारे में जानने को मिलेगा.

ब्लॉग का नाम HappyHindi.com
संस्थापक मनीष व्यास
ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2014
ब्लॉग का टॉपिक मोटिवेशन स्टोरी, कोट्स बायोग्राफी इत्यादि.
एअर्निंग सोर्स गूगल एडसेंस
महीने की कमाई 1000$ से 1500$ अनुमानित

निष्कर्ष – सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग और ब्लॉगर की कमाई

इस लेख के माध्यम से मैंने आपको Top Best Hindi blog Blogger Earning तथा वे किस विषय पर अपना ब्लॉग लिखते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दी है.

हमें उम्मीद हैं इस लेख (Top Hindi Blogger income Report : Best Hindi Blogs जो लाखों कमाते है) को पढ़ने के बाद ब्लॉग्गिंग को लेकर सिरियस और मोटीवेट जरुर हो गए होंगे. इस लेख को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे वे भी जान सके कि घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *