100+ Breakup Quotes in Hindi | ब्रेकअप कोट्स हिंदी में » KindStatus.com


Breakup Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए लेके आए है ब्रेकअप कोट्स हिंदी में लेके आए है। इस तरह के ब्रेकअप कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा ले सकते हैं।

Breakup Motivation Quotes in Hindi

जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं,
“सांस और साथ”
सांस टूटने से तो इंसान एक ही बार मरता है,
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।

बताओ क्या मिला तुमको हमसे “खफा” होकर,
सुना है तुम भी तन्हा हो हमसे “जुदा” होकर।

breakup quotes hindi

किसी की याद में बार बार रोने से 
दिल का दर्द कम नहीं होता,
प्यार तो तकदीर में लिखा होता है,
तड़पने से कोई अपना नहीं होता।

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,|
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था।

breakup quotes in hindi

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो।

तुम याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते,
तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत है दोस्त,
तुम सोच नहीं सकते और हम बता नहीं सकते।   

heart touching breakup quotes in hindi

किस्मत और दिल की आपस में
कभी नहीं बनती,
जो लोग दिल में होते है,
वह लोग किस्मत में नहीं होते।

किसी को चाह कर छोड़ देना बहुत आसान है,
किसी को छोड़कर भी चाहो तो पता चलेगा,
मोहब्बत किसे कहते है।

Breakup Quotes in Hindi

breakup quotes in hindi for boys

मिलना इत्तिफाक था, बिछड़ना नसीब था, 
वो उतना ही दूर चला गया जितना वो करीब था, 
हम उसको देखने के लिए तरसते रहे, 
जिस शख्स की हथेली पे हमारा नसीब था।

बात करने से हर मुश्किल आसान होती है,
पर तुम्हें गलतफहमियों में रहना पसंद है,
इसलिए दूरियां बरक़रार रखी है।

heart touching breakup quotes in hindi for boys

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,
शायद इसलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया। 

दिल किसी से तब ही लगाना
जब दिलों को पढ़ना सीख लो,
वरना हर एक चेहरे की फितरत में
ईमानदारी नहीं होती।

After Breakup Motivational Quotes in Hindi

breakup quotes in hindi for friend

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी।

तुम्हारे ना होने से मुझे फर्क पड़ता है,
अगर इस बात से तुम्हे फर्क पड़ता,
तो हम साथ होते।  

painful breakup quotes in hindii

कोई था हमारी जिंदगी में,
जिसे हमारे चुप रहने से भी
कभी फर्क पड़ता था,
फिर न जाने अचानक क्या हुआ
आज रोने से भी फर्क नही पड़ता।

ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने, 
है बेवफा गम-ऐ मोहब्बत क्या जाने, 
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर, 
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने।

painful breakup quotes hindi

बहुत से रिश्ते खत्म होने एक वजह ये भी होती है,
की एक सही बोल नहीं पाता
और दूसरा सही समझ नहीं पाता।

कुछ कह गए कुछ सह गए और कुछ कहते कहते रह गए,
मैं सही तुम गलत हो के चक्कर में,
ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए।

hindi painful breakup quotes

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।

एक उम्र बीत जाती है किसी को अपना बनाने में,
और एक पल काफी होता है किसी अपने को गवाने में।

Heart Touching Breakup Quotes in Hindi

breakup quotes in hindi

झूठ बोलकर भरोसा तोड़ने से अच्छा हैं की
सच बोल कर रिश्ता तोड़ लिया जाये,
रिश्ता फिर से जुड़ जायेगा
पर भरोसा कभी नहीं जुड़ता।

एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ ही खत्म हो गया,
हम दोस्ती निभाते गए और उसे मोहब्बत हो गया।

painful quotes hindi

इतना रुलाया किसी ने मुस्कुराना भूल गये,
दिल तोड़ा कि दिल लगाना भूल गये,
दुनिया ने इतने फरेब दिये रिश्तों के नाम पर,
अब किसी को अपना बनाना भूल गये।

breakup quotes hindi girlfriend

न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।

ज़रूरी नहीं कि हर रिश्ता बेवफाई के साथ ही खत्म हो,
कुछ रिश्ता किसी के खुशी के लिए भी तोड़नी पड़ती है।

Breakup Thoughts In Hindi

painful breakup quotes in hindi girlfriend

जिंदगी हसीन है पर जीना नहीं आता,
हर चीज में नशा है पर पीना नहीं आता,
सब मेरे बगैर जी सकते हैं,
बस मुझे ही किसी के बिना जीना नहीं आता।

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है,
क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है।

breakup quotes girlfriend hindi

शीशा और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते हैं,
दोनों में केवल एक ही फर्क होता है,
शीशा गलती से टूटता है
और रिश्ते गलतफहमी से।

जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले,
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाये रखते हैं।

girlfriend breakup quotes hindi

लोग अपना बना कर छोड़ देते हैं,
वक्त आने पर रिश्ता तोड़ देते हैं,
हम तो एक फूल भी ना तोड़ सके,
ना जाने लोग दिल कैसे तोड़ देते हैं।

कुछ अन्य विचार:

  1. Fathers Day Quotes In Hindi
  2. Sorry Quotes In Hindi
  3. Romantic Quotes In Hindi
  4. Teachers Day Quotes In Hindi
  5. Independence Day Quotes In Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा ब्रेकअप कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *