[100+] Broken Heart Shayari in Hindi (2022) | ब्रोकन हार्ट शायरी
क्या आपका दिल टूटा है? तो सही जगह पर आए है पढिए Broken Heart Shayari और शेयर करें अपनी Feelings इन्ही Broken Heart Shayari in Hindi के साथ
Broken Heart Shayari
वो वक़्त कैसे बीत गया जब हम साथ थे,
कम्बख्त ये वक़्त जुदाई का बीतता ही नही..!!
पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर,
जब से दिल टूटा है नशे से इश्क हो गया..!!
जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं,
एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं..!!
खुद की हालत का मुझे एहसास नहीं होता,
आंखे तब बरसती हैं जब कोई पास नहीं होता,
दिल से चाहने वाले ही दिल तोड़ देते है,
बस इसी बात का तो ऐतबार नहीं होता..!!
चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशां बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं..!!
ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम..!!
वो गैर हो चुके है इस बात की ज़माने को खबर है,
पर हम तो सिर्फ उनके ही है,
इस बात से वो आज भी बेखबर है..!!
अजीब अंधेरा है तेरी महफ़िल में ऐ इश्क़,
किसी ने दिल भी जलाया तो उजाला ना हुआ..!!
इस कदर दूर हुए है वो हमसे,
प्यार तो छोड़ अब नफरत भी नहीं करते..!!
बात तुम्हारी आती दिल भारी हो जाता है,
मानो जाते जाते तुम एक बोझ दिल पर डाल गए..!!

मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया..!!
तुम साथ थे तो हसीन थी दुनिया,
कसमों वादों से रंगीन थी दुनिया..!!
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये..!!
अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की,
तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है..!!
वो कहते थे नहीं रह पायेंगे हम तुम्हारे सिवा किसी और के साथ,
और उनके झूठ को भी हम सच समझ बैठे..!!
तुमने दिल तोड़ा हमने माफ़ किया,
हमने दिल तोड़ा तुमने रिश्ता ही तोड़ लिया..!!
कभी तुम्हारी जान थे हम,
आज तुम्हारे लिए अनजान है हम..!!
लफ्ज़ बचे नहीं थे कुछ कहने को,
बिन कहे तुम समझ ना सके..!!
जब प्यार ही नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते,
खत किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते,
किस वास्ते लिखा है हथेली पे मेरा नाम,
मैं हर्फ़ गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते..!!
ऐसा तल्ख़ जवाबे-वफ़ा पहली ही दफा मिला,
हम इस के बाद फिर कोई अरमां न कर सके..!!
Broken Heart Shayari in Hindi

कोई एहसान कर दे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को..!!
दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है,
दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे,
काँच का खिलौना टूट के चूर-चूर होता है..!!
मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा,
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह..!!
मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की,
कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली..!!
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती..!!
मैं भूल गया उसे अब याद नहीं है,
मैं रोज खुद से झूठ बोलता हूं..!!
सुना है तुम बहुत खुश हो उनके साथ,
चलो आधी अधूरी ही सही, रब ने कोई अर्ज़ी तो मंज़ूर की हमारी..!!
किसी का कत्ल करने पर सजा-ए-मौत है लेकिन,
सजा क्या हो अगर दिल कोई किसी का तोड़ दे..!!
दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मोत आई है..!!
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे..!!

होंठों की हँसी को न समझ हकीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए हैं हम..!!
सोचो कितनी मोहब्बत करता होगा वो शख्स,
जो अपने प्यार की ख़ुशी के लिए उसे किसी और का होने देता है..!!
मेरे गुनाह साबित करने की ज़हमत ना उठा,
बस खबर कर दे क्या क्या कबूल करना है..!!
देखी है बेरुखी की आज हमने इन्तेहाँ,
हम पर नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए..!!
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा,
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया,
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा..!!
किसी टूटे हुए दिल की आवाज मुझे कहिये,
तार जिसके सब टूटे हों वो साज़ मुझे कहिये,
मैं कौन हूँ और किसके लिए जिंदा हूँ,
मैं खुद नहीं समझा वो राज मुझे कहिये..!!
थक गए थे हम तेरी झूठी सच्ची बातों को समझते समझते,
इसलिए शयद पहली बार तुझे छोड़ कर खुद की सुनी है..!!
नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे बहुत दूर,
जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो..!!
आज फिर मौसम नम हुआ मेरी आँखों की तरह,
शायद बादलों का भी दिल किसी ने तोड़ा है..!!
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी हर साँस ने उसके लिए ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
आखिरी ख्वाहिश में उसकी ही वफ़ा मांगी..!!
Emotional Broken Heart Shayari

बड़ी शिद्दत से तोड़ा है मेरे दिल का हर कोना,
मुझे तो सच कहूँ उस के हुनर पे नाज़ होता है..!!
तेरे वादों ने हमें घर से निकलने न दिया,
लोग मौसम का मज़ा ले गए बरसातों में,
अब न सूरज, न सितारे, न शमा, न चांद,
अपने ज़ख्मों का उजाला है घनी रातों में..!!
अंदर कोई झाँके तो टुकड़ों में मिलूंगा,
ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है..!!
कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई..!!
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना..!!
दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उसके लिए आँसू बहाने से,
वो जानता था वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज न आया मुझे आजमाने से..!!
छोड़ने से पहले कहते तो आप,
दर्दे दिल एक बार हमे सुनाते तो आप,
ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी,
जो हमे जिंदगी के सफर में छोड़ गये आप..!!
हमे दिल में बसाया था तो साथ निभाया क्यों नही,
जब नजरे मिलाई थी हमसे तो नजर में बसाया क्यों नही,
तूने तो हमसे जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था,
तो छोड़ कर जाने से पहले एक बार बताया क्यों नही..!!
लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते है,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं..!!
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है..!!

ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है..!!
याद तो तुम्हे आएगी मेरी जब तुम वही सब,
किसी और के साथ दोहराओगे..!!
अब उनके दिल पर लग जाती है हमारी बातें,
जो कहते थे तुम कुछ भी कहो अच्छा लगता है..!!
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है..!!
ज़रूरी तो नहीं जो शायरी करे उसे इश्क़ हो,
कभी कभी जिन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है..!!
ज़रूरी नही है गम में निकले आंसू,
मुस्कुराती आँखों में भी सेलाब होते है..!!
उस शक़्स को अलविदा कहना कितना मुश्किल है,
जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो..!!
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है और हमेशा होती रहेगी..!!
सौ बार कहा दिल से चल भूल जा उससे,
सौ बार कहा दिल ने तुम दिल से नही कहते..!!
कभी हालातो से तो कभी जज़्बातो से,
और कभी खुद से ही किये है सवाल,
ताकि तुझपे कभी आँच न आये..!!
Broken Heart Shayari 2 Lines

बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत..!!
ख्वाहिशें थीं चाँद तारे तोड़ लाने की मगर,
देख लो बिखरा पड़ा है वो जमीं पर टूट कर..!!
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं..!!
इस मतलबी दुनिया में किसी से दिल न लगाना,
बिन बुलाये आने वाले अक़्सर बिन बताये चले जाते हैं..!!
जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी,
जिसने इस दर्द का नाम मुहब्बत रखा होगा..!!
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गयी है,
जिस दिन मेरी आँख न खुली बेशक तुझे नींद से नफरत हो जाएगी..!!
मुझे दर्द ए दिल का पता न था,
मुझे आप किस लिए मिल गए,
मैं अकेले यूँ ही मजे में था,
मुझे आप किस लिए मिल गए..!!
इतने बुरे तो नहीं थे जितने इलज़ाम लगाए लोगो ने,
कुछ किस्मत ख़राब थी कुछ आग लगाई लोगो ने..!!
नशा मोहब्बत का हो या शराब का होश दोनों में खो जाता है,
फर्क सिर्फ इतना है शराब सुला देती है और मोहबत रुला देती है..!!
एक बात बोलू ज़िन्दगी में खुश रहना चाहते हो तो,
सबसे पहले उन्हें भूल जाओ जो आपको भूल गए है..!!

नहीं रही शिकायत अब तेरी नज़र अंदाज़ी से,
तू बाकियों को खुश रख हम तनहा ही अच्छे है..!!
मोहब्बत बहुत की हमने तुमसे,
लेकिन तुमने धोखे के सिवा कुछ ना दिया,
हमेशा मुझको पराया ही समझा तुमने,
मेरी खुद की ज़िन्दगी से मुझको तनहा कर दिया..!!
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..!!
पता है मेरी क़िस्मत कैसी है अगर में थोड़ा सा भी हंस लू,
तो बदले में उस से भी ज़्यादा रोना पड़ता है..!!
प्यार किया नादान थे हम गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है कभी उसकी जान थे हम..!!
कुछ दर्द ऐसे भी मिले ज़िन्दगी में,
जिन्होंने जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया..!!
वो तो अपने दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाईयों से आँखें चुराते रहे,
और हमें बेवफ़ा का नाम मिला क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छिपाते रहे..!!
ज़रूरी नहीं कुछ गलत करने से ही दुःख मिले,
हद से ज़्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है..!!
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी..!!
अकेला रहना भी एक नशा है,
और आजकल में उसी नशे में हूँ..!!
Sad Broken Heart Shayari Hindi

लगी है चोट दिल पे दिखा नही सकते,
भुलाना भी चाहे तो भुला नही सकते,
मोहब्बत का अंजाम यही होता है,
जिसके लिए तरसते हैं उसे पा नही सकते..!!
एक बात सुन लो तुम्हारा तो पता नहीं,
लेकिन दिल तरसता है तुमसे बात करने के लिए..!!
हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ दूसरों को हंसाने के लिए,
वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि ठीक से रोया भी नही जाता..!!
अब तुम्हारी याद भी ज़रा कम आती है,
कुछ आदतें वक़्त के साथ सुधर जाती है..!!
लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है..!!
क्यूँ न सज़ा मिलती हमें मोहब्बत में,
आखिर हमने भी तो बहुत दिल तोड़े तेरी खातिर..!!
दिलों का खेल जो खेलो तो ये भूल मत जाना,
कि खेल-खेल में अक्सर खिलौने टूट जाते हैं..!!
टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो इज़हार नहीं करते..!!
दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी,
हमारे जैसी तुमको कहीं चाहत भी न मिलेगी,
यूं इतनी बेरुखी न दिखलाइये हमें,
हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी..!!
जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है..!!
ख्वाहिशें थीं चाँद तारे तोड़ लाने की मगर,
देख लो बिखरा पड़ा है वो जमीं पर टूट कर..!!

फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता..!!
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं..!!
कोई एहसान कर दे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को..!!
जाने लगे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी..!!
तुझसे बहुत कहा था कि मुझे अपना न बना,
अब दिल मेरा तोड़ कर मेरा तमाशा न बना..!!
जब लिख ही दिया है तूने मेरा नाम रेत पर,
मिटने का फिर मेरे तू तमाशा भी देख ले..!!
दिल जो टूटा तो कई हाथ दुआ को उठे,
ऐसे माहौल में अब किसको पराया समझें..!!
मिटा दो नाम तक मेरा किताब-ए-ज़िन्दगी से तुम,
मगर पल-पल रुलाएगी सताएगी कमी मेरी..!!
दिल मेरा तोड़ा ऐसे वीरान भी न रहने दिया,
खुद खुदा हो गया मुझे इन्सान भी न रहने दिया..!!
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा,
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर..!!
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Broken Heart Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Broken Heart Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद