100+ Happy Republic Day Wishes in Hindi | गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Republic Day Wishes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं लेके आए है। इस तरह की गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Happy Republic Day Wishes in Hindi
मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Happy Republic Day.
हम हाथ मिलाना भी जानते है,
उखाड़ना भी हम गांधी जी को भी पूजते है,
और चंद्रशेखर आज़ाद को भी वन्देमातरम जय हिन्द।
Happy Republic Day.
अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए,
दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए,
एक बार मरकर देखो वतन के लिए,
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए।
Happy Republic Day.
प्रमुदित प्रफुल्लित दैदीप्यमान भारत,
संकल्पित संवर्धित सामर्थ्यवान भारत,
सुसज्जित तीन रंगों से प्रकाशवान भारत,
समता स्वतंत्रता का आहवान भारत।
Happy Republic Day to all.
सभी भारतवासियों को,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल,
जय हिन्द।
Happy Republic Day.
वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है और हम है इसकी शान,
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Happy Republic Day to all.
कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए,
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए,
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए जरुरत आने पर,
अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए।
Happy Republic Day.
आज़ादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब इस पर दुबारा कोई आंच आने न देंगे।
Happy Republic Day to all.
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे।
Happy Republic Day.
वतन हमारा ऐसा ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसा ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है, एक है हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है और हम है इसकी शान।
Happy Republic Day.
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है,
कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है,
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है,
यह देश है उन दीवानों का यहां,
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY REPUBLIC DAY.
ये देश है वीरों का,
आँखों में उजाले है,
सीने में ज़ुनून भर के,
हम लहू उबाले हैं।
Happy Republic Day.
आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है,
गणतंत्र दिवस मुबारक हो।
HAPPY REPUBLIC DAY.
चलो आज फिर से वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY REPUBLIC DAY.
भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास,
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY REPUBLIC DAY.
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे।
Happy Republic Day to all.
आज़ादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की कुरबानी बदनाम नही देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नही होने देंगे।
Happy Republic Day.
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Republic Day to all.
मिट्टी की जो खुशबु है,
हर इत्र से अच्छी है,
हर सांस में भारत माँ,
है ऐसा देश कहाँ।
Happy Republic Day.
इतना सुन्दर जीवन दिया हमें,
कई लोगो की कुर्बानी ने,
फैशन ने अंधा कर दिया हमें,
जोश भरी जवानी में,
क्या समझेंगे हम सौगाद मिले इस आजादी का,
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का।
Happy Republic Day.
चड़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY REPUBLIC DAY.
तिरंगा लहरायेंगें, देश भक्ति गीत गुन-गुनायेंगें,
वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।
Happy Republic Day to all.
कोई कसम नहीं कोई वादा नहीं,
कोई तोहफा नहीं कोई दिखावा नहीं,
नहीं देंगे कोई सफाई आपको,
अजी 26 जनवरी की बधाई आपको।
Happy Republic Day.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
Happy Republic Day to all.
आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।
Happy Republic Day.
भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आओ मिलकर मिटाते हैं,
भारत के भारतवासी इन को, उसके सब अधिकार दिलाते हैं,
आओ सब मिलकर नये रूप में स्वतंत्रता दिवस मानते हैं।
Happy Republic Day to all.
न लगे मेरे देश को किसी की नजर,
सभी भारतवासियों को,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल।
Happy Republic Day.
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की कुर्बानियां याद करें,
एक बार फिर थामें हम युवा देश की कमान,
आओ गणतंत्र दिवस का करें सम्मान।
Happy Republic Day to all.
ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
Happy Republic Day.
ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Republic Day to all.
इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ,
जय हिन्द जय भारत।
Happy Republic Day.
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
Happy Republic Day to all.
कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है,
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है,
यह देश है उन दीवानों का यहां,
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
भारत का गौरव और बढ़ें,
ऐसे ही हमारा देश तरक्की की राहों पर चले,
देश को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
हैप्पी रिपब्लिक डे।
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
Happy Republic Day.
हम क्या है बता देंगे,
ये सर भी कटा देंगे,
कह दे जो भारत माँ,
हम खुद को मिटा देंगे।
Happy Republic Day.
फ़ना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है,
26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं।
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,
कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की,
कभी सरहद पर चल कर देख लेना,
जय हिंद, जय भारत।
Happy Republic Day to all.
हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा।
Happy Republic Day.
चलो फिर से आज वोह नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
Happy Republic Day.
ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहूँ देकर जिसकी हिफाज़त की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरा देश मेरी शान, आन, बान मेरी,
मैं भारतवासी हूँ ये पहचान मेरी,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिल एक है और जान एक है,
हिन्दोस्तान हमारा और हम इसकी शान हैं।
Happy Republic Day to all.
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक हो,
डायरेक्ट दिल से।
Happy Republic Day.
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए।
Happy Republic Day.
ये पल भी जल्दी बीत जाएंगे,
नए सिरे से नहीं कहानी बताएंगे,
कसम है इस मिट्टी की हमें,
हम हर जंग जीत जाएंगे।
Happy Republic Day.
न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है,
वही जिओ सच्चे भारतीय बन कर गणतंत्र दिवस मुबारक हो।
Happy Republic Day.
अलग है भाषा, धर्म, जाति और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ,
इस गणतंत्र दिवस की आप सब को बहुत सारी शुभकामनाए।
Happy Republic Day.
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।
Happy Republic Day.
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त,
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
Happy Republic Day.
है क़र्ज़ तेरा ऐ माटी,
तेरे हाफ़िज़(रक्षक) बन जाएं,
इक है ये आखरी ख़्वाहिश,
तेरे नाम पे मर मिट जाएं।
Happy Republic Day.
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे,
अपनी जान पर जो कोई आँख,
उठाएगा हमारे हिंदुस्तान पर।
Happy Republic Day to all.
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।
Happy Republic Day.
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक तुझ में जान है,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।