100+ Nature Quotes in Hindi | प्रकृति पर सुविचार हिंदी


Nature Quotes In Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए लेके आए है प्रकृति पर सुविचार हिंदी में लेके आए है। इस तरह के प्रकृति पर सुविचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Nature Quotes in Hindi

पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना,
सागर से सीखो जी भरकर लहराना,
प्रकृति नहीं सिखाती किसी को ठुकराना,
इसे बस आता है सबको अपनाना।

बचपन में हमने लगाए थे कुछ पेड़ आज उसी की छाया है,
कल हम रहें न रहें पर ये पेड़ रहेंगे यही प्रकृति की माया है।

प्रकृति पर सुविचार हिंदी

प्रकृति की हर एक चीज हमारे लिए बेहतरीन शिक्षक है,
वो हमें जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाती है,
जितना हम किताबों में  कभी नहीं सीख पाते। 

प्रकृति को सींचोगे तो कल इसका फल जरूर मिलेगा,
ये वो रिश्ता है जहाँ कभी धोखा नहीं मिलेगा।

nature quotes in hindi

चलो आज एक नई प्रार्थना करते हैं,
धैर्य, त्याग, अनुशासन और समर्पण से,
अपने संस्कारों को सींचते हैं,
लोभ, मोह, स्वार्थ और द्वेष को छोड़ते हैं,
चलो हम प्रकृति से कुछ सीखते हैं।  

कुदरत का करिश्मा है,
देखो चारों तरफ हरियाली है,
हम इनको हैं काटते और
यह करती हमारी रखवाली है।

Nature Status in Hindi

nature quotes in hindi

वो इंसान दुनिया में सबसे धनवान है,
जो कम से कम में भी संतुष्ट है,
क्योंकि संतुष्टि ही प्रकृति की दौलत है।  

Nature Quotes in Hindi

दुनिया वो नहीं जो दिखती है,
दुनिया तो वो है जो प्रकृति की देन है,
जिसे हम महसूस करते है,
और प्रकृति की सुंदरता सात रंगों से ही खिलती है।

quotes on nature in hindi

प्रकृति ही है जो इस जीवन में स्वार्थहीन है,
वरना मनुष्य तो अपने स्वार्थ के लिए अपनों तक को नहीं छोड़ता।  

कुदरत को देखने का अपना नजरिया गहरा करें,
तो ये दुनिया आपको बहुत खूबसूरत लगने लगेगी।  

nature quotes in hindi

प्रकृति मुफ्त में हवा बेशकीमती देती है,
सांस लेने और जिंदा रहने का आधार देती है,
लोग वेंटिलेटर के ऑक्सीजन को कीमती समझते हैं,
जिंदगी देने वाले पेड़ और प्रकृति से खिलवाड़ करते हैं।

कुदरत साथ ना दे तो दुनिया साथ नहीं देती,
मेरी अपनी ही परछाई धूप आने के बाद मिली।

nature quotes in hindi

प्रकृति जीवन देती है,
मानव का सम्पूर्ण जीवन प्रकृति पर ही आधारित है,
प्रकृति से ही है जीवन का आधार,
इसके बिना सबका जीवन है बेकार।

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते। 

Nature Love Quotes In Hindi

nature quotes in hindi

पता नहीं हम अपनों से क्यों रिश्तों को तोड़ देते हैं,
प्रकृति फिर भी किसी न किसी बहाने हमसे रिश्ता जोड़ लेती है।  

प्रकृति कहना चाहती है हमसे,
बचा है वक्त संभल जाओ अभी से,
बहुत हुआ दोहन और चली मनमर्जी,
नहीं सुधरे, तो फिर दिखेगी प्रकृति की सख्ती।

nature quotes in hindi

दुनिया में हमें वही मिलता है,
जो हम दूसरे को देते है,
प्रकृति की ही एक ऐसी व्यवस्था है,
जो सिर्फ देती है,
बदले में कुछ लेती नहीं। 

जब आप प्रकृति से सच्चा प्यार करते हैं तो,
आपको दुनिया की हर जगह, हर चीज खूबसूरत लगेगी।

nature quotes in hindi

जब भी कभी उदास होना तो,
निकल पड़ना कुदरत को देखने,
जितनी ये खूबसूरत है,
आपको भी उतना ही खूबसूरत बना देगी।

पुस्तक और प्रकृति से बेहतर दोस्त
इस दुनिया में और कोई नहीं।

Nature Captions For Instagram In Hindi

nature quotes in hindi

फूलों से सीखिए सबके जीवन में रंग भरना,
पेड़ों से सीखिए ऊँचाईयों को छूना,
कलियों से सीखिए मुस्कुरा कर जीना,
काँटों से सीखिए कष्टों से उबरना।

आओ हम मिलकर पेड़ लगाए,
धरती को फिर से स्वर्ग बनाएं।

nature quotes in hindi

जिस दिन प्रकृति नष्ट हो जाएगी,
उस दिन ये दुनिया, मनुष्य सब कुछ नष्ट हो जाएगा,
इसलिए हमें प्रकृति को नष्ट होने से बचाना है। 

गुनाह तो बहुत बड़े किए होंगे हमने प्रकृति के साथ,
वरना गंगाजल की जगह शराब से हाथ न धोने पड़ते।

nature quotes in hindi

जीवन में कुछ चीजें ऐसी हैं जो आप सिर्फ शांति में सीख सकते हैं
और कुछ चीजें ऐसी हैं जो आप सिर्फ तूफान में सीख सकते हैं।

उलझे से रहते हैं हम,
कभी खुद को नहीं ढाल पाएंगे,

Nature Beauty Quotes In Hindi

nature quotes in hindi

कुदरत को समझो,
उस से प्यार करो,
उसके पास रहो,
यह आपको कभी भी निराश नहीं करेगी।

Nature Quotes in Hindi

कुदरत के हैं ये खेल,
हम कभी नहीं समझ पाएंगे।

nature quotes in hindi

पत्तों से सीखिए मस्ती में झूमते रहना,
टहनियों से सीखिए दूसरों को सहारा देना,

पत्थर के सीने में भी अमृत है जीवन का,
क्या मोल इस धन का, प्रकृति के कण-कण का।

कुछ तो बात है इन हवाओं में,
वरना साथ इन्हें पंछियों का ना मिलता I

nature quotes in hindi

प्रकृति
भूख लगने पर औरों को खाना खिलाना ये प्रकृति है,
इंसान
भूख लगने पर दूसरों के खाने को खा जाना ये विकृति है।

कुछ अन्य विचार:

  1. Heart Touching Quotes In Hindi
  2. Self Respect Quotes In Hindi
  3. Sister Quotes In Hindi
  4. Karma Quotes In Hindi
  5. Inspirational Quotes In Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा प्रकृति पर सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *