101+ Mahadev Quotes In Hindi » KindStatus.com
शिव से ही श्रृष्टि है,
शिव से ही शक्ति है,
अति आनंद सिर्फ शिव भक्ति है।
ॐ नमः शिवाय

मृत्यु का नाम काल है,
अमर सिर्फ महाकाल है,
मृत्यु के बाद सारे कंकाल है,
चिंता भस्म धारण करते त्रिकाल है।
हर हर महादेव

राम भी उसका और रावण उसका,
जीवन उसका और मरण भी उसका,
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।
ॐ नमः शिवाय

अद्भुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साया,
तू ही मेरे दिल में समाया।
हर हर महादेव

मौत भी खड़ी रह जाए देखकर उसको,
जिस पर चन्द्रमा जड़ा है,
शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे हुए,
वो समशान में खड़ा है।
हर हर महादेव

तू ही माता पिता तू ही संसार है,
तू ही जीवन तू ही मृत्यु है,
तू ही बंधन तू ही मोक्श है,
वो शिव है वो शिव है।
ॐ नमः शिवाय

तू ही शब्द तू ही शब्दकोष है,
तू ही आरंभ तू ही अंत है,
तू ही आज तू ही कल है,
वो शिव है वो शिव है।
ॐ नमः शिवाय

केदार भी तू काशी भी तू,
नाथो के नाथ सोमनाथ भी तू,
राम के अति प्रिय रामेश्वर भी तू,
देवों के देव मेरे महादेव है तू,
तेरी माया तू ही जाने,
जो जाने उसके अंतकरण में तू।
हर हर महादेव

मेरे पास कुदरत भूत और देव रहते है,
यूँही नहीं मुझे देवो के देव महादेव कहते है।
हर हर महादेव

तुझे पिता कहूँ, आराध्य कहूँ या गुरु मेरे महादेव,
पालने वाला भी तू, संभालने वाला भी तू,
और गुरु बनकर सिखाने वाला भी तू।
हर हर महादेव

मुश्किल तो मेरे हालत भी बड़े थे,
मैं जीत गया क्योंकि साथ में भोलेनाथ खड़े थे।
ॐ नमः शिवाय

मंजिल है महादेव हम तो महादेव के यात्री है,
शिव भक्तों की तो हर सोमवार शिवरात्रि है।
हर हर महादेव

सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफ़ी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है।
ॐ नमः शिवाय

जो जग को ना भाया उसे तूने अपनाया,
किस चीज की लालच देंगे वो हमको,
जब तू ही मेरा मोह तू ही मेरी माया।
ॐ नमः शिवाय

अपने जिस्म को इतना न सँवारो,
इसे तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो,
क्योंकि उस रूह को ही भोलेनाथ के पास जाना है।
ॐ नमः शिवाय
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता है।
हर हर महादेव
जिसके इशारों पर दुनिया नाचे उसके चेले है हम,
हमारे साथ महादेव है कौन से अकेले है हम।
हर हर महादेव
सतरंज की चालो का खौफ उन्हें होता है,
जो सियासत करते है,
हम तो अखंड ब्रम्हांड के राजा महाकाल के भक्त है,
न ही हार फ़िक्र करते है,
और न जीत का जिक्र करते है।
जय महाकाल
कहते है की वक़्त बड़ा बलवान होता है,
जनाब हम कहते है की हर वो शख्स बलवान है,
जिसका भरोसा मेरा महादेव है।
हर हर महादेव
किसी ने कहा इतने खूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहाँ महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है।
जय महाकाल
कुछ ऐसा कर दो महादेव तुमसे कभी दूर न हो पाऊँ,
भटक भी जाऊँ तो सीधे तेर दर पर आऊँ।
हर हर महादेव
जहाँ शिव है,
वहाँ शुभ है।
आँधी तूफान से वो डरते है,
जिनके मन में प्राण बसते है,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
जय महाकाल
तुझसे ही सारी आस है,
भोले इतना तो मुझको विश्वास है,
कोई हो या ना हो तू मेरे साथ है।
ॐ नमः शिवाय
धन – दौलत, सोना – चांदी,
सब यहाँ फिजूल है,
भाव से भरे दो फूल मेरे महादेव को कबूल है।
हर हर महादेव
उम्मीद का दरिया हो,
सब्र का बांध हो,
हर मंजिल मिल ही जाएगी,
अगर शिव का साथ हो।
ॐ नमः शिवाय
कुछ अन्य शायरियां:
- Nature Quotes In Hindi
- Heart Touching Quotes In Hindi
- Self Respect Quotes In Hindi
- Sister Quotes In Hindi
- Karma Quotes In Hindi