120+ Relationship Quotes in Hindi — Rishte Quotes in Hindi
Relationship quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए रिलेशनशिप कोट्स लेके आए है। इस तरह की रिलेशनशिप कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Relationship Quotes in Hindi
रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम
और समझ ज्यादा हो, झगड़े कम
और नजरिया ज्यादा हो।

अपना और पराया क्या है,
मुझे तो बस यही पता है,
जो भावनाओं को समझे वो अपना,
और जो भावना से परे हो वो पराया,
जो दूर रहकर भी पास हो वो अपना,
और जो पास रहकर भी दूर हो वो पराया।

एक चाहत होती है,
अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है,
कि मरना अकेले ही है,
मित्रता एवं रिश्तेदारी ‘सम्मान’ की नही ”भाव” की भूखी होती है,
बशर्ते लगाव दिल से होना चाहिए,
दिमाग से नही।

कुछ रिश्ते बस online होते हैं,
पर कुछ रिश्ते offline होने पे भी आपके साथ रहते हैं,
फॅमिली उन्हीं रिश्तों से बनती है।

रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइए,
अगर अपना कोई खामोश है तो,
खुद ही आवाज लगाइए।

जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है।
Rishte Quotes in Hindi

हर रिश्ते में अमृत बरसेगा शर्त इतनी है कि
शरारते करों पर साजिशे नहीं।

वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं,
जो हमें मुफ्त मिलती हैं,
मगर इनके बेशकीमती होने का अहसास तब होता है,
जब ये कहीं खो जाती हैं।

किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले
एक बार अपने आप से पूछ जरूर लीजिएगा,
कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे।

जो रिश्ता हमको रूला दें,
उससे गहरा रिश्ता कोई नहीं,
जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दें,
उससे कमजोर रिश्ता कोई नहीं,
बूरे वक्त में भी जो रिश्ता निभाए,
उससे बड़ कर रिश्ता कोई नहीं।

रिश्तों का संबंध सिर्फ रक्त से ही नहीं होता,
जो मुसीबत में हाथ थाम लें,
उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता है।

रिश्ता वो नहीं जिसे दुनिया को दिखाया जाए,
सच्चा रिश्ता वो है जिसे दिल से निभाया जाए।
Rishtey Quotes in Hindi
कभी वो न मिलने आए तो तुम चले जाया करो,
ये रिश्ते हैं कोई व्यापार नहीं।

रिश्ता वो नही जिसमें Attitude और Ego हो,
रिश्ता वो है जिसमें एक रूठने में Expert हो,
तो दूसरा मनाने में Perfect हो।

रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है,
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे,
तो अकेले रह जाओगे।

फासले का गम नही यदि दूरियाँ दिल ❤ में ना हो
नजदीकीया फ़िजूल है अगर जगह दिल ❤ में ना हो।

हमने अपना जीवन खफा दिया रिश्तों का मतलब जानने में
लोग मशगूल है मतलब के रिश्ते बनाने में।

वो कभी मेरी थकान का कारण
भी पूछा करता था
आज रोने 😭से भी उसे फर्क
नहीं पड़ता।

जीवन में कभी ये हुनर भी आना चाहिए
यदि जंग अपनों से हों तो हार भी जाना चाहियें।
बदलते रिश्ते रिलेशनशिप कोट्स

हर किसी को उतनी जगह दो दिल ❤ में जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे 😭 या वो आपको रुलायेगा। 😭

हारना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपनों से हो,
और जितना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपने आप से हो।

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादे लंबी।

खूबसूरत बात है दो पल का साथ है,
तेरे हाथों 🤝 में मेरा हाथ है,
क्या खूबसूरत रात 🌙 है।

चाहे कितनी भी तकलीफें क्यों ना हो ज़िन्दगी में,
तुम्हे देखते ही ये दिल ❤ मुस्कुराता 😊 जरूर है।

बस यू ही मेरे मुस्कराने 😊 की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना।
Sad Relationship Quotes in Hindi

नाराज़ होना मुझसे हक़ है तेरा तक़रार में,
और मनाना तुझको हक़ है मेरा प्यार ❤ में।

प्यार वो है,
जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी न हो ,
फिर भी इंतज़ार उसी का हो |
sad relationship quotes in hindi

जिंदगी की हर खुशियां नहीं मिलती टीवी मोबाइल से कभी
अपनों के साथ भी बैठ लिया करो।

ठहरे तो चांद 🌙 सी,
चले तो हवा सी
वो माँ ही है जो तेज गर्मी में छाव सी।

ना कुछ पाना है,
ना कुछ खोना है,
मेरी माँ की गोद मिल जाये,
मुझे बस सोना 😴 है।

बहन कितनी भी नखरे वाली हो
भाई से ज्यादा उसके नखरे कोई नई उठा सकता।
रिश्तों पर सुविचार

जिसके पास परिवार नहीं है,
उससे पूछो family क्या होता है,
जब कभी भी जिंदगी में कोई मुश्किल हो,
तो परिवार ही हैं जो हमेशा साथ खड़ा होता है।

रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
एक न मिटने वाल एहसास रहे,
कहने को छोटी से हैं ये जिंदगी ,
लम्बी हो जाए अगर अपनो का साथ रहे।

बहुत किस्मत वालों को कोई ऐसा मिलता है,
की जो आपसे ज्यादा आपको समझता है।

अजीब सी मोहब्बत है मेरी भी,
लड़ते भी तुमसे है,
मरते भी तुम पर है।

ऐसे कैसे छोड़ दूँ तुझसे मोहब्बत करना,
तू किस्मत में ना सही दिल ❤ में तो है।

छोटी सी लिस्ट है मेरी “ख़्वाहिशों” की,
पहले भी “तुम” और आख़िरी भी “तुम”
Rishte Nibhana Quotes

ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है,
पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तू सिर्फ मेरी है।

इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क़ नही किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है।

मैं अपनी मोहब्बत में- बच्चों की तरह हूँ,
जो मेरा हैं बस मेरा है किसी और को क्यो दूँ।
कुछ अन्य कोट्स:
- Smile Quotes In Hindi
- Zindagi Quotes In Hindi
- Krishna Quotes In Hindi
- Best Friend Quotes In Hindi
- Radha Krishna Quotes In Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा रिलेशनशिप कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।