150+ Miss You Shayari | True Love Miss you Shayari
Miss You Shayari: आज के इस लेख में आपके लिए मिसिंग यू शायरी लेके आए है। इस तरह की मिसिंग यू शायरी आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Miss You Shayari
कभी कभी किसी अपने की इतनी याद आती हैं,
कि रोने के लिए रात भी कम पड़ जाती हैं।
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।
इस टूटे दिल में तेरी याद,
और आंखों में नमी है,
मेरी जिंदगी में,
बस तेरी की कमी है।
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।
हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये।
वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो।
हम आप को कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहा तो भी होने नहीं देंगे,
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद,
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे।
Miss U Jaan.
True Love Miss You Shayari
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये,
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये,
कई बार पुकारा इस दिल मैं तुम्हें,
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये।
आपकी याद सताए तो दिल क्या करे,
याद दिल से ना जाए तो दिल क्या करे,
सोचा था सपनों में मुलाकात होगी,
पर नींद ही ना आए तो हम क्या करें।
दिन ढले, फिर शाम आये,
होठों पे तेरा नाम आये,
इंतज़ार में गुज़रे ये पल,
शायद कोई पैगाम आये।
अपने दिल की सुन अफवाहो में काम ना ले,
मुझे याद रख बेशक नाम ना ले,
तेरा वहम हैं कि हम भूल गये तुझे,
मेरी ऐसी कोई सांस नहीं जो तेरा नाम ना ले।
आप नज़रों से दूर हो पर दिल से नहीं,
आप ख्वाबों से दूर हो पर यादों से नहीं।
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।
बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है।
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।
ना दिन में चैन मिलता है,
रात भी बहुत तडपाती है,
अब कैसे बताऊँ,
तेरी याद ही मुझे इतनी आती है,
मिस यू जानू।
दिन-रात पहरा देती है,
तुम्हारी यादें बेचारी ,
कि हीं किसी और से,
ना लग जाए हमें इश्क़ की बिमारी।
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।
तुम्हारे बिन भीगने की मर गयी है ख्वाहिश,
अब काटो-सी लगती है ये खूबसूरत बारिश।
सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम,
खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम,
जब भी याद करते है उसको,
सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम।
ओस की बूंदे है, आंख में नमी है,
ना उपर आसमां है ना नीचे जमीन है,
ये कैसा मोड है जिन्दगी का जो लोग खास है,
उनकी ही कमी हैं।
Miss You Husband Romantic Shayari
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती,
सांस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
अजीब लोग है इस ज़माने में,
कोई भूल नही पाता और किसी को याद नहीं आती।
तेरी याद में आंसुओं का संमदर बना लिया,
तन्हाई के शहर में अपना गर बना लिया,
सुना है पुजते हैं पत्थर को इसलिए,
तुझसे जुदा होने के बाद दिल को पत्थर बना लिया।
मेरी हर साँस में तू हैं मेरी हर ख़ुशी में तू हैं तेरे बिन,
जिंदगी कुछ नहीं क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी ही तू हैं।
खुद को कितना भी रोकु मोहब्बत,
बढ़ती जाती है,
तुझ से लड़ने के बाद तेरी याद और,
भी ज्यादा आती है।
Miss You jaan.
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे।
किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।
तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे,
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं,
मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें,
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं।
आंखें बंद करूं तो,
नजर तुम आती हो,
और खुली रखूं तो तेरी,
याद मुझे तड़पा जाती है।
हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये।
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।
आप हमसे दूर क्या हुए,
आपकी यादें तो हमारे क़रीब आने लगी।
मेरी ज़िंदगी तो है पर उसका मतलब कुछ नही,
पूरा हो कर भी अधूरा है सब संग मेरे तू जो नही।
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा एस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे।
हम रोते रहे भर मगर फैंसला,
ना कर सके,
कि तुम याद आ रहे हो या हम,
याद कर रहे हैं।
Miss You Yaad Shayari
समझते तो हैं हम तेरी हमसे बात न करने की,
हर मजबूरी को, मगर दिल ये कहता है कि,
काश हम भी तुम्हारी कोई मजबूरी बन गए होते।
ख़्वाब आँखों से चुराना मेरी आदत नहीं,
किसी अपने को भुलाना मेरी आदत नहीं,
पलकें भिगो लेता हूँ अपनों की याद में,
मगर किसी को रूलाना मेरी आदत नहीं।
मेरी जरूरत, मेरी ख्वाहिश,
मेरी दुनिया के सुबह-ओ-शाम,
कितने मुश्किल, कितने अधूरे,
लगते तुम बिन, सारे काम।
नींद तो ठीक आई, पर जैसे ही आँख खुली,
फिर वही ज़िन्दगी और वही याद आई।
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।
वक़्त मिलन से जुदाई का आ गया,
महफ़िल से तन्हाई का आ गया,
इतना बदल गया ये कि,
मुझ अच्छे-खासे की तबाही का आ गया।
मुझे मार ही न डाले ये बादलों की साजिश,
ये जब से बरस रहे हैं मुझे तुम याद आ रहे हो।
इश्क मेरा यूँ सरे राह ठुकरा कर जाने वाला,
याद बहोत आया बिछड़ कर तड़पाने वाला,
कतल कर के बैठे हैं सुकूँ से हसरतों का अपनी,
देते हैं हम दुआ, खुश रहे सदा तुझे पाने वाला।
दो-चार बातें कर ली होती,
तनहा़ रात के कह़र ढानें से पहले,
हम यूं ना भीगोंते तकीये के गिलाफ़,
सुबह हो जाने से पहले,
मिस यू।
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होते ही आँखों में उतर जाता है,
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ,
वो मेरी सोच की हर दहलीज पे नजर आता है।
समझते तो हैं हम तेरी हमसे बात न करने की हर मजबूरी को,
मगर दिल ये कहता है कि काश हम भी तुम्हारी कोई मजबूरी बन गए होते।
महसूस हो रही है हवा में खुशबू,
लगता है वो मेरी यादों में सांस ले रहा है।
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।
इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर,कुछ वक़्त भेज दूं सुना है,
कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है अपनों को याद करने की।
तेरे बिना जीने तो लगे है हम पर,
Miss करते करते तुम्हे,
सारी राते कटे है अब।
मालूम भी है कि ये मुमकिन नहीं मगर,
एक आस सी रहती है कि वो याद करेगा।
चाहत की यहाँ भीक भी ना मिल सकी हमें,
राहों में बन बन कर अजनबी ज़िंदगी मिली हमें,
तेरे बाद तेरी यादों से खुशीया रूठ जाती हैं,
उम्र भर मुलाकात को तड़पाती रही खुशी हमें।
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर ख़ुशी में तू है,
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी,
पूरी ज़िन्दगी ही तू है।
Heart Touching True Love Miss You Love Shayari
सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह।
DiL में उसकी चाहत और लबों पे उसका नाम है,
वो वफ़ा करे ना करे ZINDAGI अब उसी के नाम है।
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे.
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते है miss you.
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और रात भी बडी तड़पाती है,
क्या करू यार तेरी YAAD ही जो इतनी आती है।
आप क्या जानो इन यादो की कीमत,
आप तो खुद यादो को मिटा देते है,
याद क्या होती है ये हमसे पूछो,
यादो के सहारे हम कैसे जीते है,
तुम कब आओगे।
पता है तुम्हें, मैं बहुत बातें करता हूँ,
तुम्हारी चाँद से,अक्सर रातों में सच्ची ये,
और बात है,कि मैं बताता नहीं हूँ तुम्हें।
आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,
तुम याद आओगे ये जानते थे हम,
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था।
miss you shayari
true love miss you shayari
miss you husband romantic shayari
miss you yaad shayari
miss you shayari in hindi
heart touching true love miss you love shayari
i miss you shayari
husband miss you shayari
miss you good morning love shayari
miss you love shayari
miss you long distance relationship shayari
husband miss you love romantic shayari
love miss you shayari
miss i love you shayari
miss you sad shayari
meri jaan true love miss you love shayari
shayari miss you
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा Miss You Shayari आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।