150+ Two Line Quotes in Hindi | दो लाइन कोट्स हिंदी में


Two Line Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए दो लाइन कोट्स हिंदी में लेके आए है। इस तरह की दो लाइन कोट्स हिंदी में आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Two Line Quotes in Hindi

प्यार वो नहीं जो हाँसिल करने के लिये कुछ भी कर दे,
प्यार वो है जो उसकी ख़ुशी के लिये अपने अरमान छोड़ दे।

प्यार करो तो कोई एक से करो,
जिस से भी करो कोई नेक से करो।

मेरे होठों ने हर बात छुपा कर रखी थी,
आँखों को ये हुनर कभी आया ही नहीं।

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।

यूं ही नहीं गुजारे हैं जिंदगी के इतने साल हमने,
हर पल तुझे महसूस दिल और जान से किया है।

आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ,
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के।

अपनी औकात में रहना सीख बेटा वर्ना,
जो हमारी आँखों में खटकते है वो श्मशान में भटकते है।

उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है।

जख्म तो हम भी अपने दिल में तुमसे गहरे रखते हैं,
मगर हम जख्मों पे मुस्कुराहटों के पहरे रखते हैं।

सच्चे प्यार वालों को हमेशा लोग गलत ही समझते है,
जबकि टाइम पास वालो से लोग खुश रहते है आज कल।

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।

चाहे हो किसी प्रदेश की जुबान बच्चें समझते हैं,
सगी हो या सोतेली माँ बच्चें समझते हैं।

तुम लौटकर आने की तकलीफ दोबारा मत करना,
हम एक बार की गई मोहब्बत दोबारा नहीं करते।

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर, हमारे होते क्यों नही।

पता नहीं कितना प्यार हो गया हैं तुमसे,
नाराज़ होने पर भी तुम्हारा ही याद आता हैं।

सांसों की डोर छूटती जा रही है किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है,
मौत की तरफ हैं कदम हमारे मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है।

याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।

वो कोई और चिराग़ होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं,
हमने तो जलने का हुनर भी तूफ़ानों से सीखा है।

कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का हाल,
तेरी चुप्पी और मेरा सवाल।

दिल की तमन्ना इतनी है कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ बस तू ही तू मेरे करीब हो।

फर्क था हम दोनों की मोहब्बत,
में मुझे उस से ही था और,
उसे मुझसे भी था।

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही।

अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।

जब मोहब्बत बेहिसाब है तो हिसाब किया दूं,
और जो खुद गुलाब है उसे गुलाब क्या दूं।

हमें कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई।

बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं,
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो।

सीधा सा सवाल था मेरा इश्क़ क्या है तुम्हारे लिए,
उसने “तुम” कहकर बोलती बंद कर दी मेरी।

तेरे खिलाफ़ क्या तूफ़ान, क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे,
आज बाधा बनके जो खड़े हैं, कल तुझे ये सलामी करेंगे।

खुद में हम कुछ इस कदर खो जाते हैं,
सोचते हैं आपको और आप ही के हो जाते हैं।

घायल कर के मुझे उसने पूछा, करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का तरीका,
मैने माँ के एक हाथ सें थप्पड़ तो दूसरें हाथ से रोटी खायी हैं।

बढती उम्र में इश्क हो तो अचरज नहीं साहिब,
ये जिंदगी फिर से मुस्कुराने की जिद में है।

उम्मीद पे तो पूरी दुनिया टिकी है,
हम ज़िद्दी है अपनी जिद पर टिके रहेंगे।

अब दिल कि महफिल मे ये चर्चा-ए-आम हो गया,
उसने नजाकत से झुकाई आखे और मेरा काम तमाम हो गया।

जिंदगी आपको बहुत कुछ देने के,
लिए तैयार है लेकिन उसके लिए पहले,
आपको काबिल बनना पड़ेगा।

जो कहते हैं महफूज़ है लड़कियां घर के चार दीवारों में,
द्रौपदी कहाँ लूटी थी याद करो, घर में या बाज़ारों में?

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत,
एहसास है दूर होकर भी लगता है,
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है।

तुझको लिख पाना कहां मुमकिन है,
इतने ख़ूबसूरत तो अल्फ़ाज़ भी नहीं मेरे पास।

एक ना एक दिन मंज़िल मिल ही जाएगी,
ठोकरें, ज़हर थोड़े है जो खा कर मर जाऊंगा।

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा Perfect आपके लिए कोई नहीं हो सकता।

लफ्जों से क्या मुकाबला,
नजरों के वार का असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का।

क्यो बोज हों जातें है वो झुके हुए कधे साहिब,
जिन पर चढ़ कर तुम जहाँ देखा करते थें।

कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ है,
कोई था मेरा जो मेरा हुआ हैं।

पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते हैं।

किताबों में ज्ञान का इतना खजाना छुपा,
है कि कली लुटेरा कभी लूट नहीं सकता।

शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी मुझे,
जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कब्र खोदने लगे।

खता इतनी थी कि उनको पाने की कोशिश की,
अगर छिनने की कोशिश करते तो बेशक वो हमारे होते।

मेरी निगाहों में किन गुनाहों के निशां खोजते हो,
अरे मैं इतना भी बुरा नही जितना तुम सोचते हो।

परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो,
चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ हो।

किसी को घर मिला भाग्य मे या कोई दुकान आई,
मै परिवार मे सभी से छोटा था मेरें भाग्य में माँ आई।

दुनिया में सभी अपना प्यार दिखाते हैं,
पर कोई बिना दिखाए भी इतना प्रेम करती हैं,
वो और कोई नही मेरी माँ हैं।

संसार में पापो के साथ सजा भी चलती हे,
हम अब तन्हा नही चलते दवा भी साथ चलती हे।

कुछ पसन्द नहीं है तो उसे बदल दो,
उसे नहीं बदल सकते तो खुद को बदल दो।

कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते,
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं।

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई,
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है।

कहीं यादों का मुकाबला हो तो बताना यारो,
मेरे पास भी किसी की यादें बेहिसाब होती जा रही हैं।

लब पे जिनके कभी बददुआ ना होती,
दुनिया में माँ ही है जो कभी खफा नाही होती।

दिल को सुकून रूह को आराम आ गया,
मौत आ गई कि यार का पैग़ाम आ गया।

आसानी से कोई मिल जाए तो, वो किस्मत का साथ है, “दोस्तों,
सबकुछ खो कर भी जो ना मिले, उसे मोहब्बत कहते हैं।

तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी इतना प्यारा हे के,
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहे।

कम ही होते हैं जज्बातों को समझने वाले,
इसलिए शायद शायरों की बस्तियाँ नहीं होती।

उस व्यक्ति को कोई नहीं हरा सकता,
जिसकी जीतने की भूख बहुत बड़ी हो।

कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हजारो में एक है।

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं,
कसूर तो उस चहेरे का है जो सोने नहीं देता।

फ़रिश्ते ही होंगे जिनका इश्क मुकम्मल होता है,
हमने तो यहाँ इंसानों को बस बर्बाद होते देखा है।

वो रिश्ता कभी टूट नहीं सकता,
जिसमें निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो।

भूले हैं रफ़्ता-रफ़्ता उन्हें मुद्दतों में हम,
क़िश्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हमसे पूछिये।

हम अपनी रूह तो तेरे जिस्म से ही छोड़ आए थे,
तुझे गले से लगाया तो महज़ एक बहाना था।

कांटे किसी के हक में किसी को गुलो-समर,
क्या खूब एहतमाम-ए-गुलिस्ताँ है आजकल।

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज होता है,
वरना यूँ तो गली के मुर्गों के सर पे भी ताज होता है।

गम की परछाइयां यार की रुसवाईयां,
वाह रे मोहब्बत, तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाइयां।

मैं इस काबिल तो नही कि कोई अपना समझे पर इतना यकीन है,
कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद।

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा दो लाइन कोट्स हिंदी में आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *