(17 तरीके) Domain Authority Kaise Badhaye 2023 – InHindiHelp


क्या आप अपनी ब्लॉग की Domain Authority (DA) को लेकर काफी चिंतित है? इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा, वेबसाइट या ब्लॉग की Domain Authority कैसे बढ़ाये।

जब कोई कंटेंट गूगल सर्च रिजल्ट में रैंक करती है, तो वह केवल Keyword और high quality backlinks पर निर्भर नही करती है। कई सारे फैक्टर होते है, जो आपकी वेबसाइट रैंकिंग को प्रभाववित करते है। जिसमें से एक Domain Authority है।

Domain Authority Moz द्वारा डेवलप्ड एक मीट्रिक है जो आपकी साइट रेपुटेसन को दर्शाता है। जिन साइट की Domain Authority बहुत अधिक होती है वे SERPs में अच्छा रैंक करती है।

किसी भी साइट की Domain Authority 1 से 100 के स्केल पर मापी जाती है। यदि आपकी साइट की डोमेन अथॉरिटी 100 के आस पास होगी, तो आपकी साइट ट्रैफिक और रैंकिंग दोनों बहुत अच्छी होगी। इसलिए आपकी साइट की Domain Authority अच्छी होना बहुत जरूरी है।

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की Domain Authority increase होने में काफी समय लगता है। यह एक long time process है। यदि आप सोचते है अपनी साइट में कुछ बदलाव करके रातों रात Domain Authority बढ़ा लेंगें, तो आप बिल्कुल गलत है।

हालांकि कुछ स्टेप है जिन्हें आप फॉलो करके अपनी Website Domain Authority को काफी तेजी से बढ़ा सकते है।

वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी कैसे चेक करें

बहुत सारे फ्री टूल है जो फ्री में Domain Authority चेक करने की अनुमति देते है। लेकिन मैं आपको Moz द्वारा डेवलप्ड Link Explorer टूल उपयोग करने की सलाह दूंगा। इसपर आप अपनी और competitors के वेबसाइट का भी Domain Authority चेक कर सकते है।

इसके अलावा यह आपको और भी कई सारी महत्वपूर्ण मेट्रिक के बारे में बताता है।

ब्लॉग या वेबसाइटकी Domain Authority कैसे बढाए?

डोमेन अथॉरिटी एक ऐसी रैंकिंग फैक्टर है जिसे आप खरीद नहीं सकते है। DA score बढाने के लिए कई सारी फैक्टर का उपयोग किया जाता है। जिसमें Content Quality, Backlinks और Patience सबसे जरूरी है।

1. ऐसी कंटेंट पब्लिश करें जिसे यूजर लिंक करें

अपनी साईट पर quality कंटेंट पब्लिश करें। ताकि दुसरे Blogger आपके कंटेंट को अपनी साईट के साथ लिंक करें। यहाँ एक गाइड है – SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे जो आसानी से Rank करे

जब कोई ब्लॉगर आपके कंटेंट को बिना No-follow link के साथ अपनी साईट में लिंक करता है, तो आपको एक Dofollow backlink मिलता है। Dofollow Backlinks साईट या ब्लॉग की Domain Authority बढाने में अहम भूमिका निभाती है।

इसलिए हमेशा Unique, Detailed और well-thought content लिखें जो यूजर के लिए उपयोगी हो। साथ ही कंटेंट की length पर भी फोकस करें। आपकी कंटेंट लम्बाई कम से कम 1000 words की होनी चाहिए।

2. On-Page SEO पर ध्यान दें

On-Page SEO आपकी DA Score को बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

कंटेंट लिखते समय उसमें की जाने वाली ऑप्टिमाइजेशन को On-Page SEO कहा जाता है। इसमें आपको निम्नलिखित फैक्टर का ध्यान रखना पड़ता है।

  • Targeted keyword – अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए सही कीवर्ड चुनें। साथ ही long-tail keywords पर अधिक ध्यान दें क्योंकि वे अधिक टार्गेटेड होते है और बेहतर रैंक करते हैं। अपने फोकस कीवर्ड को पोस्ट के पहले पैराग्राफ में एक बार जरूर इस्तेमाल करें।
  • टाइटल में कीवर्ड का उपयोग करें – अपनी टाइटल को आकर्षित लिखने के साथ-साथ उसमें फोकस कीवर्ड का भी उपयोग करें। हो सकें तो फोकस कीवर्ड को टाइटल के शुरुआत में रखें।
  • Permalink structure – अपनी कंटेंट के लिए SEO-friendly permalink structure (Short और Readable URL) का उपयोग करें जिसमें आपका फोकस कीवर्ड भी शामिल हो।
  • Keyword density – कंटेंट में अधिक बार कीवर्ड का उपयोग न करें। इसे keyword stuffing  कहा जाता है। Keyword density को 0.5 – 1.5% के अंदर रखें।
  • Heading tags – यदि आप अपने ब्लॉग पर बहुत बड़े बड़े कंटेंट पब्लिश करते है, तो अपने पॉइंट्स के लिए Proper heading टैग का उपयोग करें। यह आपके कंटेंट को यूजर के लिए readable बनाता है।
  • Image optimization – अपनी इमेज के लिए सही नाम और ALT tag का उपयोग करें। साथ ही इमेज को Resize और Compress करना ना भूलें। यहाँ एक गाइड है – Image Optimization in Hindi
  • Meta description – यह आपके कंटेंट पर CTR (Click Through Rate) को बढाता है। इसलिए हमेशा Attractive meta description लिखने का कोशिश करें। इसमें अपनी फोकस कीवर्ड Add करना नहीं भूलें।
  • कंटेंट में फोकस कीवर्ड को Variations के साथ उपयोग करें।

यदि आप onPage SEO के बारे में Detailed आर्टिकल पढ़ना चाहते है, तो यहाँ एक गाइड है – On Page SEO क्या है और कैसे करे

3. अपनी पोस्ट में Internal Linking करें

Internal linking आपकी साइट की Domain Authority को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाती है। यह आपके साइट की Bounce Rate को भी कम करता है और सर्च इंजन बोट्स को आपकी कंटेंट बेहतर तरीके से क्रॉल करने में मदद करते है। इसके अलावा आपकी कंटेंट विजिटर के लिए और भी informative और उपयोगी हो जाती है।

लेकिन एक बात का ध्यान रखें, internal linking dofollow होनी चहिये और कंटेंट के साथ रिलेटेड होनी चाहिए।

4. अपनी साइट के लिए High Quality Backlinks बनायें

High quality Backlinks बनाना कोई आसान काम नही है। लेकिन यह उतना मुश्किल भी नही है। सही technique द्वारा आप अपनी साइट के लिए आसानी से quality backlinks create कर सकते है। यहाँ गाइड है – Backlink क्या है और Quality Backlink कैसे बनाये

कई ऐसे ब्लॉगर है जो अपनी साइट पर Backlinks बनाने के लिए गलत तरीके उपयोग करते है और वे ऐसी साइट से backlinks create करते है, जो मिनटों में ढेरों सारी backlinks बनाने का वादा करती है। ये सभी backlinks low quality साईट की होती है और आपकी साइट रैंकिंग को बढ़ाने की जगह और कम करती है।

Backlinks हमेशा high quality और reputed site से बनायें। Quality backlinks आपके साइट की Domain Authority को बहुत तेजी से increase होने में मदद करते है।

High Quality Backlinks बनाने के लिये Quick टिप्स:

  • अपने ब्लॉग पर Quality content पब्लिश करें – ताकि कोई अन्य वेबसाइट या ब्लॉग आपकी कंटेंट को लिंक करे। बैकलिंक्स पाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
  • टॉप ब्लॉग पर Guest post सबमिट करें – यह बैकलिंक्स प्राप्त करने, अपने विजिटर को बढ़ाने, अन्य influencers के साथ संबंध बनाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है।
  • Broken link building method – बस आपको broken link की रिपोर्ट करने के लिए वेबसाइट के मालिक से संपर्क करना होगा। और उस broken link के लिए आप अन्य वेबसाइट (अपनी वेबसाइट) की सिफारिश कर सकते हैं। इससे आपकी वेबसाइट पर बैकलिंक्स मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
  • सोशल नेटवर्किंग साइट प्रोफाइल – बस पोपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक अकाउंट बनाएं और प्रोफाइल पेज में अपनी वेबसाइट का URL जोड़ें।
  • अपने Competitor के बैकलिंक पर नज़र रखें – अपने competitor के best backlinks का पता लगाएं। यह जानने के बाद आपके competitor कहां और कैसे बैकलिंक बना रहे हैं, वहां और उस तरीके से लिंक प्राप्त करने का प्रयास करें।
  • Quora पर Answer दें – और उसमें अपने ब्लॉग लिंक को शामिल कर सकते हैं। इससे न केवल आपको अधिक बैकलिंक्स प्राप्त करने में मदद मिलती है, बल्कि यह आपकी brand awareness को बढ़ाता है और यूजर को आपकी साइट पर विजिट करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

5. अपनी साइट से Bad Links को Remove करें

अपनी साइट के Link profile पर हमेशा नजर रखें। यदि आपकी साइट पर bad links या toxic links की संख्या बहुत अधिक होगी, तो यह आपकी Domain Authority, रैंकिंग और ट्रैफिक को बहुत अधिक प्रभावित करेगी।

इसलिए आपको अपनी link profile को clean और healthy रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप SEMrush, Ahrefs या LinkPatrol टूल का उपयोग कर सकते है। यहाँ एक गाइड है – Website Se Bad Backlinks Remove Kaise Kare

लेकिन कई ऐसे ब्लॉगर है जो इसपर ध्यान नही देते है और उनकी position SERPs में दिनों दिन घटती जाती है। इसके अलावा उनकी DA पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।

यदि आप अपनी link profile को clean और healthy रखना चाहते है, तो bad links को अपनी साइट से regularly check और remove करें।

6. अपनी साइट को Mobile Friendly बनायें

मोबाइल users की संख्या में बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई है और आधे से अधिक सर्च मोबाइल द्वारा किये जाते है। यदि आपकी साइट मोबाइल फ्रेंडली नही होगी, तो आपकी साइट SERPs में अच्छा परफॉर्म नही कर पायेगी।

साथ ही आपकी साइट visitors के मोबाइल में ठीक से नही दिखती है, तो वे आपकी साइट से तुरन्त exit हो जायेंगे। यहाँ एक गाइड है – WordPress Website Mobile-Friendly Kaise Banaye

आपकी साइट मोबाइल फ्रेंडली है या नही चेक करने के लिए आप Mobile-Friendly Test tool का उपयोग कर सकते है। यह Google द्वारा डेवलप्ड किया गया है और आपको पता लगाने में मदद करता है कि आपकी साइट mobile फ्रेंडली है या नही।

7. अपनी वेबसाइट की Loading Speed को ठीक करें

यदि आपकी साइट लोड होने में अधिक समय लेती है, तो यह आपके वेबसाइट की बाउंस रेट पर बुरा प्रभाव डालती है। कोई भी विजिटर किसी साइट को खुलने के लिए 2 से 3 सेकंड का wait करता है। यदि साइट 2 से 3 सेकंड में लोड हो जाती है, तो ठीक है अन्यथा विजिटर साइट को exit करके दूसरे सर्च रिजल्ट पर चला जायेगा।

आप अपनी साइट की लोडिंग स्पीड चेक करने के लिए PageSpeed Insights, Pingdom और GTmetrix टूल का उपयोग कर सकते है। यहाँ एक गाइड है – Website Speed Test Karne Ke Liye Top 17 Best Tools

Website Loading Speed ठीक करने के लिए Quick Tips

  • PHP 7.2 में upgrade करें
  • अपनी Image size को Optimize करें
  • केवल उपयोगी plugins को रखें
  • Unwanted media को Delete करें
  • CSS and JS Files को Minify करें
  • अच्छी Cache plugin का उपयोग करें
  • Redirects को Minimize करें
  • अच्छी वेब होस्टिंग का उपयोग करें
  • Database को ऑप्टिमाइज़ करें

इसके अलावा नीचे कुछ गाइड दिए गए हैं जो आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को सुपर फ़ास्ट कर सकते हैं।

8. अपनी साईट Structure को Clean और User Friendly रखें

साइट स्ट्रक्चर को clean और user friendly रखना बहुत जरूरी है, ताकि विजिटर साइट पर आसानी से navigate कर सकें। अतः आपको user experience पर खास ध्यान रखना होगा।

अपनी साइट या ब्लॉग को अधिक रंगीन न बनाये। यह रीडर के ध्यान को विचलित करता है और हो सकता है वह आपके ब्लॉग से बहार निकल जायेगा।

9. पेज में लिंक की संख्या को लिमिट में रखें

यदि आप अपने कंटेंट में बहुत अधिक लिंकिंग करते है, तो यह एक अच्छा आईडिया नही है। यह user experience के हिसाब से अच्छा नही है। साथ ही गूगल भी एक पेज में लिमिट संख्या में link add करने की सलाह देता है।

10. अपनी कंटेंट को सोशल साईट पर शेयर करें

अपनी कंटेंट पब्लिश करने के बाद उसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर शेयर करना न भूलें। यह आपके ब्लॉग पर ढेरों सारा ट्रैफिक आसानी से ला सकता है।

लेकिन आपकी कंटेंट ऐसी होनी चाहिए कि यह यूजर को शेयर और कमेंट करने पर मजबूर करें। इसके अलावा आप अपनी साइट में सोशल शेयर बटन add कर सकते है। यहाँ एक गाइड है – WordPress Me Social Media Share Buttons Kaise Add Kare (4 Easy Ways)

11. दूसरे ब्लॉग पर Guest Post Submit करें

Guest posting आपकी ट्रैफिक और backlinks की संख्या को बढ़ाने में मदद करते है। अगर आपकी साइट पर backlinks की संख्या बढ़ेगी तो ऑटोमेटिकली आपकी DA बढ़ेगी।

लेकिन एक बात का ध्यान रखें, आप जिस ब्लॉग पर Guest post करेंगे उसकी niche आपके blog niche से रिलेटेड होनी चाहिए।

12. अपनी Domain को पुराना होने दें

Domain का age आपकी site ranking और DA score बढ़ाने में काफी मदद करता है। यदि आपकी साइट 3 या 4 साल पुरानी है और आप उसपर नियमित रूप से क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करते है, तो इसकी Domain Authority 30-40 या उससे भी अधिक हो सकती है।

लेकिन यदि आपकी साइट 1 या 2 महीनें पुरानी है, तो आपको अभी Domain Authority के बारे में सोचने की जरूरत नही है। बस आप अभी कंटेंट पब्लिशिंग पर फोकस करें। आपकी DA automatic increase होती चली जायेगी।

13. अपनी ब्लॉग पर नियमित रूप से (Regularly) Content Publish करें

अपनी ब्लॉग पर रोज कंटेंट पब्लिश करें। यह आपके साइट पर विजिटर और Domain Authority बढाने करने में मदद करता है।

कई ऐसे ब्लॉगर है जो इसे maintain नही करते है जिससे उनकी DA में काफी उतार चढ़ाव होता रहता है। यदि आप अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करते है, तो आपकी DA बढ़ेगी। लेकिन नही करते है, तो DA कम हो सकता है।

14. अपनी साइट को HTTP से HTTPS पर Move करें

Google Https को एक ranking फैक्टर के रूप में उपयोग कर रहा है। अतः आप अपनी साइट को http से https पर migrate करते है, तो आपकी Domain Authority में काफी improvement हो सकता है। यहाँ एक गाइड है – WordPress Site Ko HTTP Se HTTPS Par Move Kaise Kare

लेकिन एक बात का ध्यान रखें, जब आप अपनी साइट को http से https पर move करते है और proper redirection सेट नही करते है, तो आपकी website traffic zero हो सकती है।

15. साइट के लिए Sitemap Submit करें

Sitemap सर्च इंजन बॉट्स को आपकी वेबसाइट को बेहतर तरीके से क्रॉल करने में मदद करता है। यदि आप अपनी साइट पर  Yoast SEO या Jetpack का उपयोग कर रहे हैं , तो आप आसानी से अपनी साइट के लिए XML Sitemap Create कर सकते हैं।

यदि आप अपने ब्लॉग पर पहले से ही Yoast SEO plugin का उपयोग कर रहे हैं, तो आप इसकी मदद से आसानी से XML Sitemap बना सकते हैं। सबसे पहले, General >> Features >> XML Sitemaps >> ? पर क्लिक करें। आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

यह आपको XML Sitemap पेज पर रीडायरेक्ट करेगा। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

WordPress Ke Liye XML Sitemap Kaise Banaye

अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार से URL को कॉपी करें। यह आपका Sitemap होगा और इस तरह दिखाई देगा,

https://example.com/sitemap_index.xml

16. पुराने पोस्ट को अपडेट करें

यदि आप काफी लंबे समय से ब्लॉगिंग कर रहे हैं, तो आपके पास कुछ पोस्ट होंगे जिन्हें अपडेट करके उनपर फिर से ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है। आपकी पुरानी पोस्ट आपको 50% ट्रैफ़िक बूस्ट दे सकती हैं। आपको बस अपने पुराने ब्लॉग पोस्ट को लेटेस्ट जानकारी के साथ अपडेट करने की आवश्यकता है।

जब आप अपनी पुरानी पोस्ट अपडेट करते है, तो गूगल आपकी कंटेंट को सर्च रिजल्ट में अच्छी रैंक देगा। इसके अलावा आप अपने पुराने पोस्ट के Broken Links ठीक कर सकते हैं और उसमें आप अपनी नयी और अच्छी कंटेंट लिंक कर सकते हैं। यह आपकी कंटेंट को गूगल और रीडर के लिए अधिक मूल्यवान बनाता है। यहाँ एक गाइड है – पुराने पोस्ट को अपडेट कैसे करें

17. धैर्य रखें

Domain Authority एक ऐसा फैक्टर है जो रातों रात increase नही होता है। इसके लिए आपको धैर्य रखने की जरूरत पड़ती है। बस आप धीरज रखें और काम करते रहे, आपकी रैंकिंग और Domain Authority दोनों में सुधार होता चला जायेगा।

आखरी सोच

अधिक Domain Authority वाली साईट सर्च रिजल्ट में टॉप रैंक और अधिक ट्रैफिक प्राप्त करती है।

High Domain Authority पाना बहुत मुश्किल है और इसमें बहुत अधिक समय लगता है। लेकिन आप इस आर्टिकल को फॉलो करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की Domain Authority Increase काफी तेजी से कर सकते है।

छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!

आपको ये भी पढना चाहिए:


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *