(2 मिनट में) बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | Bank Me Khata Kaise Khole


Bank Me Account Kaise Kholte Hai –  बैंक में खाता खुलवाना है क्या करें. चिंता न करें इस लेख में हम आपको 2 मिनट में बैंक में अकाउंट खोलने का आसान तरीका बताने वाले है.

एक समय हुआ करता है जब हम सभी को बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए बैंकों की लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ता था, फिर काफी अधिक कागजी कारवाही के बाद बैंक अकाउंट खुलता था और बैंक अकाउंट खुलने में भी लगभग 1 सप्ताह का समय लग जाता था.

लेकिन जैसे – जैसे भारत में डिजिटलीकरण हुआ तो सब चीजें ऑनलाइन हो गयी, और जिन कामों के लिए पहले लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ता था वह तुरंत होने लगी. सभी कामों की भांति ही आज के समय में बैंक अकाउंट खोलना काफी आसान हो गया है, आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं.

हालाँकि हम बहुत सारे काम मोबाइल के द्वारा आसानी से कर लेते हैं लेकिन जब मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने की बात आती है तो बहुत कम लोगों को ही इसके बारे में जानकारी होती है. जानकारी की कमी के कारण ही लोग इस डिजिटल युग में बैंकों में जाकर ही अपना बैंक अकाउंट खुलवाते हैं.

लेकिन इस आर्टिकल को पढने के बाद हर कोई स्मार्टफोन यूजर अपने मोबाइल से ही घर बैठे किसी भी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवा सकता है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें की कम्पलीट जानकारी देंगें.

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज के इस आर्टिकल को – Google Bank Account Kaise Khole.

क्या मोबाइल से बैंक में अकाउंट कैसे खोल सकते है?

आज के समय में मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलना काफी आसान काम है इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध हो. फिर आप उस बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आसानी से बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं. मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें की कम्पलीट प्रोसेस हमने आपको लेख में स्टेप वाइज बताई है.

बैंक में अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज?

ऑनलाइन मोबाइल से या बैंक में जाकर बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (अनिवार्य नहीं)
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो.
  • एक ईमेल आईडी जिस पर आप बैंक की अपडेट प्राप्त करेंगें.

बैंक में अकाउंट खोलने की पूरी जानकारी

आपको एंड्राइड स्मार्टफोन से बैंक अकाउंट खुलवाने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आप Simply किसी भी बैंक के ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप के द्वारा आसानी से फ्री में बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं.

जैसे आप SBI में बैंक अकाउंट खुलवाना है तो आप SBI के ऑनलाइन पोर्टल में जायें, इसी प्रकार से ICICI, PNB, HDFC, Kotak सभी के ऑनलाइन पोर्टल में आपको बैंक अकाउंट खुलवाने का ऑप्शन मिल जाता है.

यहाँ हमने आपको भारत के पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक State Bank of India (SBI) में बैंक अकाउंट खुलवाने की कम्पलीट प्रोसेस बताई है –

SBI बैंक में खाता कैसे खोलते है (SBI Bank Me Account Kaise Khole)

यहाँ ऑनलाइन SBI बैंक में खाता कैसे खोलते है इस विषय की जानकारी दी गयी है.

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में SBI की ऑफिसियल मोबाइल ऐप Yono को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है.
  2. Yono App को इनस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन कर लीजिये, यह ऐप आपसे कुछ Permission मांगेगा आपको सब को Allow कर लेना है.
  3. यहाँ पर आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगें आपको New to SBI वाले पर क्लिक कर लेना है.
  4. इसके बाद आपको Open Account का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  5. अब आपको सेलेक्ट करना है कि आपको किस प्रकार का अकाउंट खोलना है जैसे डिजिटल सेविंग अकाउंट, इन्स्टा सेविंग अकाउंट आदि. हर अकाउंट के नीचे आपको उसकी जानकारी मिल जायेगी.
  6. अकाउंट टाइप सेलेक्ट करने के बाद आपको Start New Application पर क्लिक कर लेना है और फिर Next पर क्लिक कर लेना है.
  7. इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस दर्ज करके Next पर क्लिक कर लेना है.
  8. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP आयेगा, आप सम्बंधित कॉलम में OTP fill करके Submit पर क्लिक करें.
  9. फिर आप एक पासवर्ड सेट कर लेना है और सिक्यूरिटी के लिए एक Question सेलेक्ट करके उसका Answer करके Next पर क्लिक करें.
  10. इसके बाद आपको प्रोसेस को फॉलो करना है और एप्लीकेशन में मांगी गयी सभी इनफार्मेशन को भरना है, जैसे ब्रांच नाम, स्टेट नाम, अपने माता – पिता का नाम, वार्षिक आय, Nominee का नाम और एड्रेस  इत्यादि.
  11. इसके साथ ही आपको जहाँ पर आपके दस्तावेज मांगें जायेंगें वह सभी भी आपको अपलोड कर लेने हैं.
  12. एप्लीकेशन को कम्पलीट fill कर लेने के बाद आपको Terms and Condition को accept करके Next पर क्लिक कर लेना है.
  13. अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर पुनः एक OTP आयेगा, आप OTP को fill करके Next पर क्लिक करें.
  14. इसके बाद आपको अपने Debit Card की सभी detail भी सेट कर लेनी है. जैसे आप डेबिट कार्ड में क्या नाम चाहते हैं, किस प्रकार का डेबिट कार्ड आप चाहते हैं आदि.
  15. यह सब प्रोसेस करने के बाद अंत में SBI की टीम Video  KYC के द्वारा अकाउंट ओपन करने की प्रोसेस को कम्पलीट करती है. Video KYC के लिए आप Start/Schedule a Video Call पर क्लिक करें.
  16. अब बैंक खुलने के टाइम सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच आपको बैंक की तरफ से कॉल आयेगा जिसमें आपको अपने दस्तावेजों को दिखाकर Video KYC की प्रोसेस को कम्पलीट कर लेना है.जैसे ही आपकी Video KYC कम्पलीट हो जायेगी SBI में आपका बैंक अकाउंट खुल जायेगा.

आपके पासबुक, ATM कार्ड सभी आपके दिए गए एड्रेस पर आ जायेंगें. तो दोस्तों इस प्रकार से आप बहुत ही आसनी से मोबाइल से SBI में बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं. ठीक इसी प्रकार से आप अन्य बैंकों की मोबाइल एप्लीकेशन या ऑनलाइन पोर्टल में जाकर मोबाइल से बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं.

मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें (Mobile Se Bank Me Account Kaise Open Kare)

आप घर बैठे तुरंत मोबाइल से बैंक में खाता खोल सकते है इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.

  • सबसे पहले Playstore से Jupiter App डाउनलोड कीजिये.
  • इनस्टॉल होने के बाद इसमें मोबाइल नंबर से sign up करें.
  • अब आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपकी एक सेल्फी अपलोड करें.
  • बस 2 मिनट का इंतजार करें, फिर देखें.
  • आपका बैंक अकाउंट open हो गया होगा. यहाँ आपको फ्री Debit Card भी मिल जायेगा.
  • डेबिट कार्ड बैंक अकाउंट खुलने के 5 से 10 दिन के अंदर आपके घर पहुँच जाता है.
  • अब आप इस खाते से किसी से भी लेन-देन कर सकते है.

इस प्रकार आप घर बैठे 2 मिनट में ही बैंक अकाउंट खोल सकते है.

मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने के फायदे

मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने के अनेक सारे फायदे लोगों को मिलते हैं जैसे कि –

  • आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, इससे आपके समय और पैसों की बचत होगी.
  • मोबाइल से बैंक अकाउंट खुलवाने पर आपको बहुत अधिक कागजी कारवाही की जरुरत नहीं पड़ती है.
  • मोबाइल से आप 24*7 कभी भी बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं जबकि बैंकों में जाने पर आप केवल ऑफिस के समय पर ही बैंक अकाउंट खुलवा पायेंगे.
  • ऑनलाइन मोबाइल से बैंक अकाउंट खुलवाने पर आपका अकाउंट जल्दी खुल जाता है क्योंकि आपका सारा Verification ऑनलाइन ही हो जाता है.
  • जब आप बैंकों में जाकर बैंक अकाउंट खुलवाते हैं तो ATM के आपके पास पहुँचने में कुछ दिनों का समय लग जाता है, लेकिन मोबाइल से बैंक अकाउंट खुलवाने पर आपको तुरंत एक वर्चुअल ATM कार्ड मिल जाता है जिसे आप Google Pay, Paytm से लिंक कर सकते हैं.

इसके अलावा भी मोबाइल से बैंक अकाउंट खुलवाने के अनेक सारे फायदे यूजर को मिलते हैं.

FAQs: How To Open Bank Account In Hindi

क्या मोबाइल से बैंक में खाता खोल सकते है?

जी हाँ, आजकल मोबाइल की मदद से ही आप आसानी से बिना किसी शुल्क के बैंक अकाउंट खोल सकते है. बैंक में खाता खोलने की पूरी जानकारी इस लेख दी गयी है.

ऑनलाइन मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलना सही है?

जी हाँ, मोबाइल की मदद से ऑनलाइन खाता खोलना एक दम सही है इससे आपके समय की बचत होती है और बैंक के बार – बार चक्कर नहीं लगाना पड़ता है. मोबाइल से बैंक में खाता खोलने पर भी आपको डेबिट कार्ड, पासबुक और चेक बुक प्राप्त हो जाती है.

इन्हें भी पढ़े

अंतिम शब्द  – बैंक अकाउंट कैसे खोलें पूरी जानकारी हिंदी में

तो दोस्तों यह रही मोबाइल से बैंक अकाउंट खुलवाने की पूरी जानकारी, अगर आपको अभी भी मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें निसंकोच कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें.

हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें कि मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें तथा मोबाइल से बैंक अकाउंट खुलवाने के क्या – क्या फायदे आपको मिलते हैं. अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *