29 Photo Sajane Wala Apps 2023 – InHindiHelp


Photo Sajane Wala Apps:- क्या आप फोटो सजाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं? बहुत से लोग अपना फोटो सजना पसंद करते है। इसलिए वे तरह तरह के फोटो सजाने वाला ऐप्स प्लेस्टोर से डाउनलोड करते रहते है।

अगर आप भी अपना फोटो सजाने के लिए सबसे अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप्स खोज रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आज इस आर्टिकल में मैंने सबसे अच्छा Photo Sajane Wala Apps को लिस्टेड किया है जिन्हे आप डाउनलोड कर सकते है और अपनी फोटो सजा सकते है।

Photo Sajane Wala Apps – फोटो सजाने वाला ऐप डाउनलोड करे

जब आप प्लस्टोर में फोटो सजाने का ऐप्स सर्च करते है, तो रिजल्ट में आपको बहुत सारे ऐप दिखाई देते है जिससे एक अच्छा ऐप डाउनलोड करना बहुत मुश्किल काम हो जाता है। चिंता न करें इस पोस्ट में मैंने आपके लिए कड़ी मेहनत की है और सबसे अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप्स की लिस्ट त्यार की है।

यहां नीचे दिया गया है सबसे अच्छा Photo Sajane Wala Apps कौन सा है…

Photo Frame

Photo Frame एक अच्छा Photo sajane wala app है। यह आपकी फोटो पर सुंदर सुंदर फ्रेम लगाता है। आप अपनी फोटो का कोलाज भी बना सकते है। यह फोटो कोलाज बनाने के लिए 300+ लेआउट, फ्रेम, टेम्पलेट, स्टिकर, बैकग्राउंड और टेक्स्ट फोंट देता है। इस ऐप का उपयोग करके आप तुरंत एक प्रोफेशनल फोटो फ्रेम बना सकते हैं। आप 500 से अधिक फ्रेम का उपयोग कर सकते हैं जो हर दिन अपडेट होते हैं।

Flowers Photo Editor

photo sajane wala apps

इस ऐप से भी आप अपनी फोटो को flowers photo frames से सजा सकते है। ऐप में सुंदर सुंदर फूलों का फोटो फ्रेम दिया गया है। जब आप इन फ्रेम को अपनी फोटो पर लगाते है, तो फोटो बहुत सुंदर लगते है। हालंकि इस ऐप की रेटिंग अच्छी नही है फिर भी बहुत अच्छा काम करता है।

Love Locket Photo Editor

photo sajane wala apps

Love locket photo frames ऐप आपकी फोटो के लिए सुंदर लॉकेट फ्रेम प्रदान करता है। आप अपनी फोटो को एडिट करने और ढेर सारे फ्रेम के साथ एक रोमांटिक फोटो कोलाज बना सकते है। आप अपनी फोटो को चार स्टाइल से सजा सकते हैं: Single locket, love locket, photo collage, और PIP camera

Nature Photo Frame

photo sajane wala apps

आप अपनी फोटो को सुंदर नेचर फ्रेम और इफेक्ट के साथ सेव कर सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो को शानदार नेचर फोटो फ्रेम, इफेक्ट्स, टेक्स्ट और स्टिकर्स से सजाकर उन्हें बहुत ही सुंदर बना सकते हैं। आप अपने फोटो को सजाने के लिए कलरफुल स्टिकर, टेक्स्ट और 20+ मैजिकल इफेक्ट का उपयोग कर सकते है।

Love Collage

photo sajane wala apps

फोटो सजाने के लिए Love Collage भी एक बहुत अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप है। आप अपनी फोटो पर दिल फोटो फ्रेम लगा सकते है। अपने फोटो का कोलाज बना सकते है। अपनी फोटो पर Text लिख सकते है, इमोजी एड कर सकते है। साथ ही आप अपने फोटो के लिए brightness, contrast, sharpness कस्टमाइज कर सकते है। इस ऐप में आपको फोटो को Crop, Mirror, Rotate करने का भी ऑप्शन मिलता है।

PicsApp Photo Editor

photo sajane wala apps

PicsApp Photo Editor से आप अपने फोटो का कोलाज बना सकते है और उनपर फिल्टर सेट कर सकते है। फोटो सजाने के लिए यह भी बहुत अच्छा ऐप है। इसके अलावा आप अपने फोटो पर Stickers, Text और neon effects भी add कर सकते है। आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड भी बदल सकते है।

DripArt Photo Editor

photo sajane wala apps

DripArt भी एक बहुत अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप है। यह आपके फोटो को कोलाज करता है, उनपर सुंदर इफेक्ट जोड़ता है और फिल्टर भी सेट करता है। इसमें आपको फीचर मिलते है: Dripping effect, camera, collage maker और बहुत सारे एडिटिंग टूल्स। इसका Drip इफेक्ट आपकी फोटो को और अधिक artistic बनाते हैं।

Photo Editor Picsa

photo sajane wala apps

अपना फोटो सजाने के लिए ढ़ेरों सारे इफेक्ट, फिल्टर और स्टाइल का उपयोग कर सकते है। आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं, फोटो का कोलाज बना सकते हैं और अपने फोटो में spiral, drip effects और फिल्टर जोड़ सकते हैं।

Photobook

photo sajane wala apps

यह भी एक बहुत पॉपुलर और अच्छा Photo sajane wala app है। यह आपकी फोटो को सजाने के लिए बहुत सारे एडिटिंग फीचर और इफेक्ट देता है। बस अपनी पसंदीदा फोटो सेलेक्ट करें और फिर फोटो फ्रेम चुनें, या आप कोलाज मेकर का उपयोग कर सकते हैं।

Photo Lab Picture Editor

photo sajane wala apps

Photo Lab में आपको 900 से भी अधिक इफ़ेक्ट मिलते हैं। यह आपको एक सिंपल और आसान इंटरफ़ेस प्रदान करता है। जब इसका अपडेट आता है, तो आपको दर्जनों नए फोटो फ्रेम और इफ़ेक्ट मिलते हैं।

NeonArt Photo Editor

photo sajane wala apps

यह भी एक बहुत अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप है। इसमें आपको बहुत सारे Neon effect मिलता है जिनका उपयोग करके आप अपना फोटो को बहुत ही अच्छा सजा सकते है। आप Neon स्टाइल में अपने फोटो को एडिट कर सकते है और फोटो पर नाम लिखना है तो लिख सकते है। 

Photo Studio

photo sajane wala apps

इस ऐप में आप अपने फोटो को एडिट कर सकते है और उसपर नाम लिख सकते है। यह बहुत अच्छा फोटो सजाने का ऐप है। इसमें आपको बहुत सारे फिल्टर इफेक्ट और फोटो एडिटिंग टूल्स मिलते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छा है। 

Fotor Photo Editor

photo sajane wala apps

इस ऐप का उपयोग करके भी आप अपने फोटो को सजा सकते है। इसमें आपको बहुत सारे फिल्टर और इफेक्ट मिलते है। यह भी एक बहुत अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप है। गूगल प्ले पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छा है।

Picsart

photo sajane wala apps

Picsart का उपयोग करके आप अपने फोटो को एडिट कर सकते है और फोटो पर नाम लिख सकते है और उसे सजा सकते है। इसमें आपको बहुत सारे फोटो एडिटिंग टूल्स, फिल्टर और इफेक्ट्स मिलते हैं। यह एक बहुत अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।

Lumii

photo sajane wala apps

यह भी एक बहुत अच्छा Photo sajane wala app है। इस ऐप में आप अपनी फोटो एडिट कर सकते है और उसे बहुत अच्छे तरीके से सजा सकते है। इस ऐप में आपको फोटो को सजाने के लिए बहुत सारे टूल, फिल्टर और इफेक्ट मिलते है।

Prisma

photo sajane wala apps

Prisma भी एक बहुत अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इस ऐप में आप अपनी फोटो को सजा सकते है और उसपर तरह तरह के फिल्टर और इफेक्ट लगा सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छा है।

LightX

photo sajane wala apps

LightX भी एक बहुत अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप है। इसमें आपको बहुत सारे फिल्टर, इफेक्ट और आर्ट डिजाइन मिलते है। इन सब फीचर और टूल का उपयोग करके आप अपने फोटो को बहुत ही अच्छे से सजा सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छा है।

Toolwiz Photos

photo sajane wala apps

Toolwiz Photos एक बहुत ही अच्छा Photo sajane wala app है। इसमें आपको 200+ फोटो एडिट करने का टूल मिलता है जिनका उपयोग करके आप अपना फोटो एडिट कर सकते है और अपना फोटो सजा सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छा है।

Photo Editor Pro

photo sajane wala apps

यह भी एक बहुत अच्छा और पॉपुलर फोटो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप में आपको बहुत सारे फोटो एडिटिंग टूल्स, फिल्टर और इफेक्ट मिलते है। इसमें आपको stylish effects, filters, grids और draws tools मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपना फोटो सजा सकते है।

PicLab

photo sajane wala apps

इसमें आप अपने फोटो को बहुत ही अच्छा सजा सकते है। इसमें आपको बहुत सारे फोटो एडिटिंग टूल मिलते है। जिनका उपयोग करके अपना फोटो एडिट कर सकते है और उसे बहुत सुंदर तरीके से सजा सकते है। 

Collage Maker

photo sajane wala apps

इस ऐप का उपयोग करके आप अपना फोटो कोलाज कर सकते है। कहने का मतलब है की आप अपने फोटो को एक साथ जोड़ सकते है। इसमें आपको 300+ grid, filter, sticker, text मिलते है। गूगल प्ले पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छा है।

PhotoRoom

photo sajane wala apps

इस फोटो सजाने वाला ऐप में आप अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। इसमें आप अपने फोटो को एडिट कर सकते है। इसमें बहुत सारे फिल्टर और इफेक्ट मिलते हैं जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को सजा सकते हैं।

SquarePic Collage

photo sajane wala apps

यह एक बहुत ही अच्छा Photo sajane wala app है। इसमें बहुत सारे फोटो एडिटिंग फीचर जैसे magic effects, insta square pic, collage, square blur, layout, sticker, emoji, no crop, filter, frame, text, background और भी बहुत कुछ दिए गए है। इस ऐप से आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर और अच्छा सजा सकते हैं।

FotoCollage

photo sajane wala apps

इस ऐप में आप अपने फोटो को सजा सकते हैं। इसमें बहुत सारे स्टाइलिश कोलाज फिल्टर मिलते है। फोटो कोलाज करने के बाद उस पर इफेक्ट लगा सकते हैं। इसमें आपको एक 100 से भी अधिक यूनिक इफेक्ट मिलते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छा है।

Mirror Lab

photo sajane wala apps

इसमें आपको 50 से भी अधिक इफेक्ट और 3D इफेक्ट भी मिलते है। इस फोटो एडिट करने वाला ऐप की मदद से आप अपने फोटो का brightness, contrast, saturation, vignetting को कंट्रोल कर सकते है। यह भी एक बहुत अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप है।

Body Editor

photo sajane wala apps

यह बॉडी एडिट करने वाला ऐप है। यह बॉडी शेप और फेस एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने बॉडी को जैसा चाहे वैसा बना सकते हैं। इसमें आप अपने बॉडी पर सिक्स पैक भी दिखा सकते हैं, अपना हेयर स्टाइल भी चेंज कर सकते हैं और दाढ़ी का स्टाइल भी चेंज कर सकते हैं और भी बहुत कुछ।

आशा करता हूं ये पोस्ट आपको जानने में मदद की सबसे अच्छा Photo sajane wala apps कौन सा है। अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!


अगला आर्टिकल पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *