50+ Girls Shayari | Attitude Shayari for Girls » KindStatus.com


Girls Shayari: आज के इस लेख में आपके लिए गर्ल्स शायरी लेके आए है। इस तरह की गर्ल्स शायरी आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Attitude Shayari Girl

हम तो हमेशा आगे ही चला करते है,
पीछे चलने का शौक तो इन लड़को को है।

स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना लोगों के लिए मेरी नशीली आंखें ही काफी है।

Attitude अपना भी खतरनाक है,
एक बार जिसे भुला दिया तो भुला दिया।

शरारती सी लड़की हूँ मै,
दिल नही Direct,
दिमाग ख़राब करती हूँ।

तू क्या हमारी बराबरी करेगा पगले,
हमारी तो नींद में खीची,
हुई फोटो भी लोगो के लिए,
पोज़ बन जाती है।

भोली हूँ पर इसका मतलब ये नहीं की मुझमे समझ नहीं,
चल निकल तू और कहीं मुझे इम्प्रेस करना तेरे बस की नहीं।

जो एक बार नज़रो से उतर जाए,
फिर फर्क नहीं पड़ता की,
वो जिए या मर जाए।

Shayari For Best Friend Girl In Hindi

ओये सुन तु मेरे साथ नहीं,
तो कोई बात नहीं,
शहज़ादी रोये तेरे लिये,
तेरी इतनी औकात नहीं।

जो मुझसे जलें वो थोड़ा साइड से चलें,
अगर तब भी दिक्कत हो तो कहीं जाकर डूब मरें।

पगलू अगर तू A FOR ATTITUDE दिखाएगा ना,
तो मैं B FOR BHAV नहीं दूँगी AND,
C FOR CHANCE मारेगा ना तो,
मैं D FOR DHAYAN नहीं दूँगी।

दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कुराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ खुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।

लड़कियाँ खिलौना नहीं होती जनाब,
पिता तो यूँ ही प्यार से गुड़िया कहते है।

दुनिया में रहे कर दुनिया के साथ लोग चलते है,
हम तो राजकुमारी है,
Atitude में रहे कर दुनिया के छाती ठोक कर चलते है।

ना SAJA ना माफ़ी ‎जलने WALO के लिए,
‎APNI SELFIE ‎ही काफी।

हम अपना वक्त बर्बाद नही करते,
जो हमे भूल गए हम उन्हे याद नही करते।

Girl Attitude Friend Shayari

बात भी उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है।

तू मेरे साथ नहीं कोई बात नहीं ये,
शहज़ादी रोये तेरे लिए तेरी इतनी औकात नहीं।

इत्तफाक से जो मुलाकात होती है,
वो सबसे ख़ास होती है।

घायल करने के लिए लोग हथियार चलते है,
मेरी तो स्माइल ही काफी है।

घमंड नही है बस जहां दिल,
नही करता वहां बात नही करती।

तू मेरी चाहत बने तुझमें ऐसी कोई बात नहीं,
मैं रोऊं तेरे लिए इतनी तेरी औकात नहीं।

मेरी Cuteness वो हथियार है,
जो हर किसी को घायल कर देती है।

मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख।

आप feshion की बात करते हो जनाब,
लोग हमें सिम्पल देखकर जलते हैं।

न किसी से जलती हु,
न किसी को जलाती हूँ,
क्युकी मै अपने माँ बाबा की,
एक मासूम सी शहज़ादी हूँ।

जो सोच लिया वही करती हूं,
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं।

Mood Off Shayari Girl

जिद करने लगी हूं अब खुदा से मैं,
सपनो में जो आया था उसको पाने की।

दिल से थोड़ी बच्ची हूँ किसी का दिल नहीं तोड़ सकती,
लेकिन किसी का मुँह ज़रूर तोड़ सकती हूँ।

जिद समझो तो जिद ही सही,
SELF RESPECT से बढ़कर,
कुछ भी नही।

मेरा एक ही उसूल है जिंदगी का,
दोस्ती निभाओ तो दिल से,
दुश्मनी निभाओ तो भी दिल से।

आप नखरों की बात करते हैं,
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं।

अगर कोई Ladka मुझे,
Purpose करता हैं,
उसे मैं Reject करती हूँ,
लेकिन उसकी Choice को मैं Salute करती हूँ।

बेहतर नही हूं लेकिन,
बेहतरीन बनना है,
इस दुनिया में एक नई,
पहचान कायम करना है।

दुनिया में मैं अपनी कमी छोड़ जाऊंगी,
राहों पर इंतजार की लकीर छोड़ जाऊंगी,
याद रखना एक दिन मुझे ढूढ़ते फिरोगे,
आँखों में आपके मैं नमी छोड़ जाऊंगी।

रूठा हुआ है हमसे.. इस बात पर जमाना,
शामिल नही है अपनी फितरत में सर झुकाना।

पहले भी हम थे, कल भी हम ही रहेंगे,
ना हमारी कोई जगह ले सकेगा,
ना हम उसे अपनी जगह लेने देंगे।

हमारे एटीट्यूड के चर्चे जाने कहां-कहां है,
और वो जनाब पूछते है हम रहते कहां है।

तेरा ATTITUDE मेरे सामने CHILLER है,
क्योंकि मेरी SMILE ही कुछ ज्यादा KILLER है।

लड़कियों की बातों पर ऐतबार मत करना,
ख़ुशी से जी ना सको, इतना प्यार मत करना।

मुझ में ऐटिटूड इतना ज्यादा है,
अगर मैं थोड़ी देर मोबाइल भी हाथ में रख लूँ,
तो मोबाइल की बैटरी भी गरम हो जाती है।

जो सुधर जाये वो हम नहीं,और हमे कोई,
सुधार दे इतना किसी में दम नहीं।

अच्छे लोगो का जनम दुनिया में बार बार नहीं होता,
इसलिए कह रही हु क़दर किया करो मेरी।

हम लडकिया बस मेकअप से नहीं,
अपने रुतबे से भी चमकती है।

जिद्दी तो बहुत हूं मैं क्या करूं,
पापा ने कभी कोई ख्वाहिश,
अधूरी ही नही छोड़ी।

ऐटिटूड बस उन्हें दिखाती हूँ,
जिन्हे तमीज समझ नही आती।

दिखती हूं Sweet, Innocent and,
Swami Type की,
But Actual में हूं.. मै बहुत बड़े,
हरामी Type की।

इतना मुझे अपना Attitude ना दिखा जब मैं School में थी,
तब तेरे जैसे लड़को से तो मैं अपना Homework करवाती थी।

अपना अंदाज दुनिया से जुदा है,
इसी अंदाज़ पर तो दूरियां फिदा है।

एक बार जिसके दिल पर हमने हुकूमत,
कर ली तो उसके बाद वो दिल भी हमारा,
और वो दिलवाले भी।

Shayari For Beautiful Girl

लड़का तमीज़ वाला होना चाहिए,
बत्तमीज़ तो मेरा दिल भी है।

अजीब सी आदत और गजब सी फितरत है,
मेरी मोहब्बत हो या नफरत दोनों बड़े ही शिद्दत से करती हूँ।

अगर किसी को भुला दिया तो,
एक ही लाइन याद रहती है Who Are You?

अदा तो अपनी Full कातिल है,
और Attitude मैं तो Degree हासिल है।

चाहे कितने ही दाग लगा लो हम पर,
हम चांद की तरह रोशन ही रहेगें।

आदत नहीं हैं पीठ पीछे वॉर करने की,
दो लफ्ज कम बोलती हूँ , मगर सामने बोलती हूँ।

मुझे अच्छे लगते है वो लोग जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि अब हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र नहीं लग जाएगी मुझे।

हुस्न की शहजादी,
एटीट्यूड की रानी हूं,
मैं अपने महबूब के,
मोहब्बत की दीवानी हूं।

मैं इम्प्रेस हो जाओं इतना अच्छा जोक किसी का नहीं,
कभी कभी दूसरों का दिल रखने के लिए हंस देती हूँ।

मेरे ‪स्टाइल को लोगो की ‎नज़र‬ लग जाती है,
तभी तो ‪‎माँ‬ मेरी मुझको काला टीका लगाती है।

कितनी खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी,
बना दीजिये इनको किस्मत हमारी,
इस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिए,
अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी।

आफत नहीं जो टल जाउँगी,
आदत हुँ लग जाऊँगी।

में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानती हूं,
तय तुम्हे करना हे की आप कौन सी धुन पर नाचोगे।

जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे,
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे।

मैं अपने BF को किसी दूसरी लड़की के साथ देख कर,
गुस्सा नहीं होती मेरी Mom ने कहा हैं,
खेले हुए खिलौने को गरीबो में बाट दो।

Masoomiyat तो रग रग में है,
मेरे बस Zuban की ही बद्तमीज़ हूँ।

होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करती हु,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।

इस ग़लतफ़हमी में मत रहना की,
पहले जैसे हैं हम,
बहुत कर ली लोगों की परवाह,
अब जो जैसा है उसके लिए,
वैसे है हूँ।

हम बुरे ही ठीक हैं,जब अच्छे थे,
तब कौन सा मैडल मिल गया था।

Boyfriend नहीं है तो क्या हुआ ?
एक नज़र में सबको घायल कर दूँ ऐसी अदा तो है।

हम फेमस हैं इसकी वजह हमारा ऐटिटूड है,
जो हमें जान लेता है वो हम पे जान देता है।

जिंदगी के हर मोड़ पर जीत का एहसास रखती हूं,
हां मैं वही हूं जो सिर्फ खुद से आस रखती हूं।

सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा।

आदत नहीं शौक रखती हूँ,
मैं अच्छे-अच्छे को Block रखती हूँ।

मैं बहुत प्यार से पेश आती हूं सबसे,
पर इसका ये मतलब नहीं की हर लड़का मुझमे इश्क ढूंढ़ता फिरे।

सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।

मेरी ख़ामोशी को,
मेरी हार मत समझना,
मै कुछ फैसले,
ऊपरवाले पर छोड़ देती हूँ।

सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर मयूट नही।

जिसे याद करने से मूड ख़राब हो जाये,
अब ऐसा ही फालतू ख्याल हो तुम।

जिसको मुझ पर ट्रस्ट नहीं है,
उसकी मेरी जिंदगी में कोई जरूरत नहीं है।

कुछ लोगों से बात करने से ज्यादा,
लड़ने में मजा आता है।

अकेली थी अकेली हूं,
और अकेली खुश हूं,
क्योकि मै अपने पापा की,
परी नही उनकी शेरनी हूं।

बदल गई हूं मैं बदल गए हैं मेरे शौक,
नही सुनूंगी मै तू चाहे जितना भौंक।

भीख की खुशिया मुझे पसंद नहीं,
अपने ग़मों पे जीती हूँ मैं नवाबों की तर।

Line तो तुझ पर Hazaro लड़कियाँ मारती होंगी,
लेकिन उस Line का क्या Fayda हैं,
जिसमे मेरे प्यार का Current ही ना हो।

इस दुनिया में एक लड़की से ज्यादा,
और कोई कुर्बानी नहीं देता।

मैं किसी और से बेहतर बनने की कोशिश,
नहीं करती मैं केवल खुद से बेहतर,
बनने की कोशिश करती हूं।

हम तो सिर्फ अपनी राह पर चलने वाले हैं,
फिर भी करोड़ो हमसे जलने वाले हैं।

मुझे Makeup की जरूरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही Cute बना देती हैं।

जिन्दा रहने का कुछ ऐसा अंदाज़ रखो,
जो तुमको ना समझे उन्हें नजरंदाज़ रखो।

मैं इतनी Bhi भोली NaHi कि,
Tum वक़्त गुज़ारो Aur हम उसे Pyar समझे।

तेरी इतनी हैसियत नहीं कि तू मुझे सम्हाल सके,
तू थोड़ा अच्छा लगा इसलिए मैं खुद सम्हल गयी।

attitude shayari girl
shayari attitude girl
girl shayari
shayari for best friend girl in hindi
girl attitude friend shayari
mood off shayari girl
shayari for beautiful girl
cool photos girl shayari
truth girl shayari dp
sad shayari girl
sad girl shayari
upset sad alone girl shayari in hindi
cute girl shayari
aukat shayari girl
tareef shayari for beautiful girl
tareef shayari for beautiful girl in hindi
girl attitude shayari in hindi
girl impress shayari

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा Girl Shayari आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *