[80+] Husband Romantic Shayari (2022) | Shayari for Husband
Sorry! You are Blocked from seeing the Ads
क्या आप Husband Romantic Shayari ढूंढ रहे है? तो पढिए Love & Romantic Shayari for Husband in Hindi और शेयर करें अपनी फीलिंगस अपने पति के साथ
Husband Romantic Shayari
Sorry! You are Blocked from seeing the Ads
जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा,
हमारे ज़िन्दगी का सफर आपके बिना नहीं है पूरा..!!
बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में,
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है..!!
सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी..!!
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं..!!
Sorry! You are Blocked from seeing the Ads
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी..!!
जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो,
बस सुबह-सुबह बिस्तर पर कॉफी देने वाली साथी हो..!!
हिरासत में हूँ मैं तेरे हसीन ख्वाबों की,
बस दुआ हैं कोई जमानत न करा दे हमारी..!!
आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं
पर कही न कही आप अनजान हैं,
कभी रूठ न जाना हमसे,
क्योकि आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं..!!
सच कहू तो जब तक आपसे बात नहीं होती,
दिन की शुरुआत नहीं होती,
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना,
क्योकि आपके बिना इस चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती..!!
Sorry! You are Blocked from seeing the Ads
भुलाई नही जाती नजरो से सूरत आपकी,
हर रोज याद आती हैं आपकी,
अब तो महसूस ये होता ज़िन्दगी के लिए,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी..!!

Sorry! You are Blocked from seeing the Ads
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम..!!
मेरी ज़िन्दगी के हर पल में, मैंने आपको अपनाया,
मेरे मोहब्बत के हर पल में, मैंने आपको ही पाया,
खुशिया हो या दुःख साथ, आपने हर पल साथ निभाया,
जन्नत हुई ज़िन्दगी जब से आशिक आपको बनाया..!!
जी करता है आज फिर आपसे अपने प्यार का इजहार करे,
जिस दफा आपसे पहली बार प्यार किया था आज फिर एक बार करे..!!
नींद उड़ाकर कहते है की सो जाओ,
अब कल बात करेंगे, अब वो ही हमें समझाए,
आखिर कल तक हम क्या करेंगे..!!
आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं,
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं,
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं,
कि जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं..!!
बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में,
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है..!!
Sorry! You are Blocked from seeing the Ads
मोहब्बत को बयां करने का तरीका मुझे भी सिखा ऐ जिंदगी,
सुना है लोग अपने महबूब के लिए जान भी दे देते हैं..!!
जितना दर्द हो दे दे जिन्दगी,
ख़फ़ा न कर मुझे मेरे महबूब से,
शाम तो क्या पूरी रात अब काटी नही कटती..!!
नज़रें कुछ न कुछ जरूर बोलती हैं,
ख़ैर हमारे सनम तो हमारे करीब ही है..!!
Sorry! You are Blocked from seeing the Ads
मौज में तो उसी की लाइफ है,
जिसका प्यार आज उसकी वाइफ है..!!
Romantic Shayari for Husband

Sorry! You are Blocked from seeing the Ads
ख़ामोश हो जाती हैं समुन्दर की लहरें भी,
जब सनम पर इश्क़ बेसुमार आता है..!!
जब वो इश्क़ करते हैं हर पल अच्छा सा लगता हैं,
शरारतें कुछ होती हैं और प्यार भी सच्चा सा लगता है..!!
याद है हमें वो शामें,
जब आप समुंदर की बाते करते थे,
हम बाहों में खो जाते थे..!!
बेधड़क मोहब्बत की बात न कीजिए जनाब,
सदियां गुजार दी हमने इस प्यार को पाने के लिए..!!
मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो..!!
पास नही हो फिर भी तुम्हें प्यार करते हैं,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं,
दिल में कैसी तड़प हैं तुम से दूर रहने की,
हर बार तुम से मिलने की फ़रियाद करते हैं..!!
कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी..!!
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं..!!
Sorry! You are Blocked from seeing the Ads
बार-बार तुम को परेशान करना अच्छा लगता हैं,
जान कर भी हर बात से अनजान बनना अच्छा लगता हैं,
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना अच्छा लगता हैं..!!
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी..!!

Sorry! You are Blocked from seeing the Ads
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीं शाम के साथ..!!
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए,
क्यों हो खफ़ा ये बयां तो कीजिये,
अगर हो गई है कोई खता,
यूँ याद न करके सज़ा तो ना दीजिये..!!
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा..!!
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं..!!
रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत हैं,
सब हँसते रहे इतना ही बहुत हैं,
हर कोई हर वक्त साथ नही रह सकता,
याद एक दुसरे को करते रहे इतना ही बहुत हैं..!!
उदास नही होना क्योकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ..!!
कोई नही आएगा मेरी जिन्दगी में तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही हैं जिसका मैं वादा नही करती..!!
मंजर भी बेनूर था और फिजायें भी बेरंग थी,
बस फिर तुम याद आये और मौसम सुहाना हो गया..!!
हर किसी को थोड़ी मोहलत मिल जाती है काम से,
मुझे थोड़ी सी भी मोहलत नही मिलती हैं तुम्हारी याद से..!!
आपकी बहुत याद आती है दूर जाने के बाद,
आपकी याद बहुत सताती हैं दूर जाने के बाद,
कुछ देखना नही चाहती ये निगाहें आपके सिवा,
ये चाहत और बढ़ गयी दूर जाने के बाद..!!
Shayari for Husband

Sorry! You are Blocked from seeing the Ads
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं..!!
आपको क्या बताएं कि कितने मजबूर है हम,
चाहा था सिर्फ आपको और आप से ही दूर हैं हम..!!
जमाने के साथ बहुत बदल गई मैं,
पर तुझे टूट कर चाहने की आदत नही बदली..!!
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं..!!
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है,
और उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है,
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है..!!
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जब से तेरा मेरी किस्मत बदल गई है..!!
आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है..!!
रखकर तेरे कांधे पे सर ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ..!!
कुछ खास मिला है आपसे,
मेरे दिल को साथ मिला है आपसे,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मुझे मिला है आप से..!!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं..!!

Sorry! You are Blocked from seeing the Ads
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है..!!
तुमसे गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है,
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है..!!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो..!!
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है..!!
तेरी जुल्फों के साये में हो साँझ मेरी,
तेरे होंठों को चूम कर सबेरा हो,
बस तू और में न हो कोई हलचल रात गुजारूं,
ऐसी तेरी आगोश में सवेरा हो..!!
हम कई रिश्तों को टूटने से बचा सकते हैं,
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,
कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है..!!
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे..!!
तेरे इश्क़ का ऐसा चढ़ा शुमार है,
हम नींद में उठ कर चले जाते है पता तेरा पूछने,
घर पर लोग हमें दीवाना समझ छोड़ जाते है..!!
मेरी हर सांस में सनम बस नाम तेरा,
हर धड़कन की आवाज़ हो तुम,
तुमसे ही अमर है सुहाग मेरा,
मेरी मोहब्बत के सरताज़ हो तुम..!!
सवाल बहुत थे पहले अपने दिल से,
तुम जवाब बन के ही आ गए..!!
Love Shayari for Husband

हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है..!!
दिल में चाहत थी तुमसे मिलने की वो आज कबूल हो गई,
तुमसे मिलकर मोहब्बत आज और भी गहरी हो गई..!!
किसी न किसी को किसी पर एतबार हो जाता है,
खूबियों से ही नहीं कमियों से भी प्यार हो जाता है..!!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं..!!
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे..!!
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे..!!
आप इतने प्यारे है,
इसलिए हमारे है..!!
सोचा ना था कि ज़िन्दगी में ऐसा भी मोड़ आएगा,
जिससे नज़रे चुराती थी वहीं जीवन साथी बन जाएगा..!!
नहीं है हमारा हाल तुम्हारे हाल से अलग,
बस फर्क इतना है कि तुम याद करते हो,
और हम भूल नहीं पाते..!!
आपके साथ बिताया गया हर लम्हा खास लगता है,
आपके साथ सुबह की शुरआत करना अच्छा लगता है..!!
कितना करीब से जाना तुमने मुझे,
ऐसा लगता है मानों परछाई हो तुम मेरी..!!

ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश..!!
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे..!!
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..!!
मैं लव हूँ मेरी बात हो तुम,
मैं तब हूँ जब साथ हो तुम..!!
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर,
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है..!!
रिश्ता वही कायम होता है जिसमे,
दोनो ही एक दुसरे को खोने से डरते हो..!!
मैं रहता हूँ जिसके साथ में एक पागल सी लड़की है,
शादी के बाद तो वो मुझपे हर बात पे भड़कती है..!!
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो..!!
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं..!!
उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं मैने कहा तेरे प्यार की..!!
इतने लड़ते झगड़ते बीते वक्त हमारा कि,
हम रह ना पाए एक-दूसरे को देखें बगैर..!!
सवाल बहुत थे पहले अपने दिल से,
तुम जवाब बन के ही आ गए..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Husband Romantic Shayari in Hindi और Love Shayari for Husband और Romantic Shayari for Husband कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Husband Romantic Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद