99+ Best Hindi Blogs List 2022 ~ India के Top हिंदी Blogger कौन है?


This list of “India’s No.1 Best Hindi Blogs & Top Hindi Bloggers List 2022” Has Been Selected based on Quality Content & Earnings. This Is Best Hindi Blog Directory has Top Hindi Blog Sites in India.

Best Hindi Blog की  इस सूची के चयन का आधार Alexa Rank, Domain Authority जैसी चीजें न होकर Quality Content एवं सही जानकारी पाठकों तक पहुँचाने वाले ब्लॉग ही हमारे लिए हिंदी के सर्वश्रेष्ठ बेहतरीन इंडियन हिंदी ब्लॉग (Top Hindi Blogs) है.

Top Hindi Blog and Blogger in India List 2022

आज के मेरी इस ब्लॉग लेखन में हम आपको Hindi Blog Directory में हिंदी के बेहतरीन ब्लॉग जो अपने स्तर पर हिंदी ब्लॉग जगत में अच्छा लेखन कर पाठकों के मन में जगह बनाने में Hindi blogger कामयाब रखे है. उन्ही Hindi Blogs की सूची आपके साथ साझा करने वाले है.

इस लेख के बाद आपको हिंदी के बेहतरीन ब्लॉग की कमाई जानना चाहिए.

क्या आप जानना चाहते हैं कि भारत के Best Hindi Blogs कौन कौन से हैं तो आप एकदम सही लेख पर आये हैं. इस लेख के द्वारा आज हम आपको भारत में अलग – अलग केटेगरी पर आधारित प्रसिद्ध हिंदी ब्लॉग के बारे में बताने वाले हैं.

भारत में अधिकांश लोग हिंदी बोलते और समझते हैं और इन्टरनेट पर हिंदी पाठकों के लिए बहुत सारे Popular हिंदी Blog मौजूद हैं जो प्रतिदिन कीमती और पाठकों के लिए फायदेमंद लेख अपने Blog Post में शेयर करते हैं.

यदि आपको नहीं पता की हिंदी में ब्लॉग क्या होता है. तो जान लेते है की हिंदी ब्लॉग क्या है.

ब्लॉग क्या होता है (Blog In Hindi)

हिंदी में ब्लॉग उसे कहते है की “जो ब्लॉगर अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी जैसे – अपने विचारों, भावनाओं और ज्ञान को लेख के रूप में डिजिटल माध्यम यानि इंटरनेट की मदद से गूगल जैसे अन्य सर्च इंजन पर शेयर करता है एक ब्लॉग कहलाता है. और जो ब्लॉग हिंदी भाषा में लेख को साझा करते है हिंदी ब्लॉग कहलाते है.

इस लेख में हमनें हिंदी के श्रेष्ट ब्लॉग के बारें में विस्तार से बताया है और हम जानते है की आप भी एक ब्लॉग बनाना चाहते है या बना चुकें है. आप कैसे एक बेहतरीन ब्लॉग को बना कर अच्छा नाम और पैसा कमा सकते है. इसके लिए हमने एक अच्छा ब्लॉग बनाने के कुछ टिप्स नीचें दिए है इन्हें जरुर अपने ब्लॉग में अप्लाई करें.

एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग बनाने के मुख्य बिन्दु (Make A Best Hindi Blog)

यदि आपको एक बेहतरीन हिंदी ब्लॉग बनाना है तो इसके लिए निम्न बिन्दुओं को फॉलो करें.

  • सबसे पहले जानें की – ब्लॉग कैसे बनाये हिंदी में.
  • एक Successful Blogger बनने की दिशा में काम करें.
  • ब्लॉग के लिए एक अच्छा ब्लॉग डोमेन नाम खरीदें.
  • ब्लॉगर और वर्डप्रेस में वर्डप्रेस CMS को चुनें.
  • एक फ़ास्ट और अच्छी वेब होस्टिंग खरीदें. जैसे – Cloudways.
  • एक बढ़िया WordPress Theme को इनस्टॉल करें. 
  • Article Writing सीखें.
  • अच्छा ब्लॉग पोस्ट करें जो गूगल में रैंक करें.
  • ब्लॉग वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाए.
  • ब्लॉग को गूगल न्यूज़ में सबमिट जरुर करें.

हिंदी जगत के Best Hindi Blog इस लिस्ट में क्यों है?

हिंदी जगत के ब्लॉग वेबसाइट में से Best Hindi Blogs की बात की जाए तो यह चुनना मुश्किल होगा कि किस ब्लॉग को बेस्ट हिंदी ब्लॉग की सूची में रखा जाए और किसे नहीं, लेकिन फिर भी अपने अनुभवों और पाठकों के लिए उपयोगी और सटीक जानकारी देने वाले प्रसिद्ध बेहतरीन Blog को हमने अपनी इस सूची में रखा है.

हिंदी में बहुत सारे नए ऐसे भी ब्लॉग हैं जो बेहतरीन लेख लिखते हैं और हिंदी पाठकों तक अच्छी जानकारी पहुंचाते हैं जो कि हमारे Best Hindi Blogs Website के लिस्ट में नहीं है, इसका कारण यह है कि वे सभी Blog अभी नए हैं और उतने Stable नहीं है कि जिससे वह टॉप हिंदी ब्लॉग की लिस्ट में आ सके. पर वे Bloggers इसी प्रकार निरंतर आगे भी काम करते रहेंगे तो जरुर उनके ब्लॉग का नाम भी Best Hindi Blogs की लिस्ट में होगा. हमारी इस सूची में अधिकांश अनुभवी Bloggers हैं.

तो चलिए बिना किसी देरी के आपके सारे संदेहों को ख़त्म करते हुए जानते हैं भारत के बेस्ट हिंदी ब्लॉग के बारे में

Best Hindi Blogs (श्रेणी के आधार पर सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग की सूची)

मेरी नई बेस्ट हिंदी ब्लॉग की सूची को हमने केटेगरी वाइज बनायीं है जिससे आपको अपनी पसंद की केटेगरी से सम्बंधित सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग को ढूंढने में आसानी हो.

Best Hindi Tech Blogs (सर्वश्रेष्ठ तकनीकी हिंदी ब्लॉग)

भारत में अधिकतर Tech Category Hindi Blogs पर आधारित हैं इसलिए इस केटेगरी में हमने कुछ ब्लॉग को रखा है. इन सभी ब्लॉग में दी जाने वाली जानकारी पूर्ण रहती है यूजर को Same Information के लिए दुसरे आर्टिकल में जाने की जरुरत नहीं पड़ती है तो आइये जानते हैं.

यहाँ हिंदी ब्लॉग लिस्ट दी गयी है जिसमें हिंदी के बेहतरीन ब्लॉग शामिल है. जिसमें ज्यादातर ब्लॉग संस्थापक इंडिया का सबसे बड़े ब्लॉगर है.

Best Hindi Technology Blogs (सर्वश्रेष्ठ तकनीकी हिंदी ब्लॉग की सूची)

  • हिंदी ब्लॉगर (HindiBlogger)
  • हिंदी में (Hindime)
  • टेकसोले (TechShole)
  • टेकयुक्ति (Techyukti)
  • न्यूज़ मेटो (Newsmeto)
  • हिंदी सहायता (Hindisahayta)
  • कैच हाउ (Catchhow)
  • गैजेट 360 (Gadget 360)
  • डब्लूपी हिंदी गाइड (wphindiguide)
Tech Related Best Hindi Blogs
सर्वश्रेष्ठ तकनीकी हिंदी ब्लॉग की सूची

#1 – हिंदी ब्लॉगर (https://hindiblogger.com/)

Hindi Blogger वेबसाइट के founder राहुल यादव जी हैं. राहुल जी ने Blogging के इंडस्ट्री में अपना पहला कदम वर्ष 2015 में रखा और फिर कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद आखिरकार इन्हें सफलता आखिर में मिल ही गई. आज के समय में राहुल जी कई सारी वेबसाइटों के मालिक हैं और उनमें से कुछ इस प्रकार है – Rahuldigital.org इत्यादि.

हिंदी ब्लॉग का नाम  हिंदीब्लॉगर.कॉम 
संस्थापक/मालिक राहुल यादव जी
ब्लॉग विषय  टेक्नोलॉजी, पैसे कमाए, ब्लॉग्गिंग
स्थापना वर्ष 2015
एअर्निंग सोर्स Google Adsense 
Best Hindi Tech Blog

इन्होंने ब्लॉगिंग के फील्ड में पूरे पेशंस के साथ काम किया है. राहुल जी ब्लॉगिंग की पावर को बहुत ही अच्छी तरीके से समझते हैं और शायद इसीलिए आज यह एक अच्छी इनकम घर बैठे कर रहे हैं.

#2 – टेकशोल (https://www.techshole.com/)

 Techshole भी एक बेस्ट हिंदी टेक्नोलॉजी ब्लॉग हैं जिसमें आपको ब्लॉग्गिंग, SEO, Make Money, एप्लीकेशन रिव्यु, Tech Tips, कंप्यूटर , कोडिंग आदि के बारे सटीक जानकारी दी जाती है. इस ब्लॉग के संस्थापक रणजीत सिंह जी हैं जो कि मध्य प्रदेश के रतलाम में रहने वाले हैं. हमने इस ब्लॉग को दिसम्बर 2019 में बनाया था.

हिंदी ब्लॉग का नाम टेकशोल.कॉम
संस्थापक/मालिक रणजीत सिंह जी
ब्लॉग विषय टेक्नोलॉजी, पैसे कमाए, ब्लॉग्गिंग
स्थापना वर्ष 2019
कमाई का साधन Google Adsense
Best Hindi Tech Blog

#3 – हिंदी में (https://hindime.net/)

जब भी आप गूगल पर हिंदी में टेक्नोलॉजी से सम्बंधित कुछ भी जानकारी सर्च करते होंगें तो अक्सर पहले नंबर पर आपको यह ब्लॉग दिखाई देता होगा. Hindime.net एक बहुत ही लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग है जिस ब्लॉग के संस्थापक चन्दन साहू जी हैं. उन्होंने इस ब्लॉग को 2016 में बनाया था. इस ब्लॉग में आपको तकनीकी, कंप्यूटर, ब्लॉग्गिंग, पैसे कैसे कमाए आदि प्रकार के लेख पढने को मिलते हैं.

हिंदी ब्लॉग का नाम हिंदीमें.नेट 
संस्थापक/मालिक चन्दन साहू जी 
ब्लॉग विषय टेक्नोलॉजी, पैसे कमाए, ब्लॉग्गिंग
स्थापना वर्ष 2016
एअर्निंग सोर्स   Google Adsense
Best Hindi Tech Blog

#4 – टेकयुक्ति (https://www.techyukti.com/)

टेकयुक्ति ब्लॉग को भारत के Popular Youtuber सतीश कुशवाहा ने 2016 में बनाया था. टेकयुक्ति एक तकनीकी पर आधारित ब्लॉग है जिसमें आपको टेकटिप्स, यूट्यूब टिप्स, एंड्राइड, ब्लॉग्गिंग, Make Money आदि के बारे में जानकारी मिलती है.

हिंदी ब्लॉग का नाम टेकयुक्ति.कॉम
संस्थापक/मालिक सतीश कुशवाहा जी
ब्लॉग विषय टेक टिप्स, पैसे कमाए, ब्लॉग्गिंग
स्थापना वर्ष 2016
एअर्निंग सोर्स Google Adsense
Best Hindi Tech Blog

#5 – न्यूज़मेटो (https://newsmeto.com/)

Newsmeto ब्लॉग के संस्थापक HP झिन्झोलिया हैं. उन्होंने इस ब्लॉग को 2017 में बनाया था. वह अपने ब्लॉग पर Blogging, WordPress, SEO, इन्टरनेट, एप्लीकेशन आदि के बारे में जानकारी शेयर करते हैं.

हिंदी ब्लॉग का नाम न्यूज़मेटो.कॉम
संस्थापक/मालिक HP झिन्झोलिया जी
ब्लॉग विषय टेक टिप्स, पैसे कमाए, ब्लॉग्गिंग
स्थापना वर्ष 2017
कमाई का साधन Google Adsense
Best Hindi Tech Blog

#6 – हिंदी सहायता (https://hindisahayta.in)

हिंदी सहायता ब्लॉग में आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े बहुत सारे लेख पढने के लिए मिल जाते हैं. हिंदी सहायता की एडिटोरियल टीम हिंदी पाठकों के लिए बहुत ही बेहतरीन आर्टिकल लेकर आती है.

  • केटेगरी – टेक्नोलॉजी
  • स्थापना वर्ष – 2016

#7 – कैच हाउ (https://www.catchhow.com/)

Catchhow ब्लॉग पोपुलर Youtuber मनोज शारू का है उन्होंने इस ब्लॉग को 2016 में बनाया था. अपने ब्लॉग में वह How to, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं.

  • संस्थापक – मनोज शारू
  • केटेगरी – टेक्नोलॉजी
  • स्थापना वर्ष – 2016

#8 – गैजेट360 (https://hindi.gadgets360.com/)

Gadget360 ब्लॉग NDTV का ब्लॉग है जो 2005 से चल रहा है. यह ब्लॉग हिंदी में भी है जिसमें हिंदी पाठकों के लिए गैजेट से सम्बंधित बहुत सारे आर्टिकल हैं. कौन सा मोबाइल आपके लिए सही है, कौन सा एप्लीकेशन सही है, रिचार्ज प्लान आदि के बारे में इस ब्लॉग में आपको जानकारी मिलेगी.

  • संस्थापक – NDTV
  • केटेगरी – टेक्नोलॉजी
  • स्थापना वर्ष – 2005

#9 WpHindiGuide (https://wphindiguide.blogspot.com/)

WpHindiGuide ब्लॉग के संस्थापक अंतेश सिंह जी हैं जो की अपने हिंदी ब्लॉग पर Blogging, SEO, Tech, Make Money, आदि विषयों पर लेख पब्लिश करते है. इनका ब्लॉग best hindi blogs की लिस्ट में शामिल होने कारण यह है की यह एक सफल ब्लॉगर है. 

  • संस्थापक – अंतेश सिंह
  • केटेगरी –  टेक्नोलॉजी
  • स्थापना वर्ष – 2018

#10 Rasbhari.com by Pinky Yadav

Rasbhari.com पर आपको ब्लॉग्गिंग, एससीओ, पैसे कमाए और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी शेयर की जाती है. रसभरी.कॉम ब्लॉग की संस्थापक श्रीमती पिंकी यादव है.

Top Computer Hindi Blog (कंप्यूटर श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग)

कंप्यूटर आज के समय में कितना महत्वपूर्ण है यह तो अप सभी जानते होंगे और ऑफलाइन कंप्यूटर कोचिंग क्लास में आपको अच्छे खासे रूपये देने पड़ते हैं कंप्यूटर सीखने के लिए. लेकिन आप ऑनलाइन भी कंप्यूटर सीख सकते हैं वो भी अपनी भाषा हिंदी में. बहुत सारे ऐसे हिंदी ब्लॉग हैं जहाँ पर आपको कंप्यूटर की जानकारी मिलती है, पर उन सभी में से हमने कंप्यूटर श्रेणी के बेस्ट हिंदी ब्लॉग को अपनी सूची में शामिल किया है.

  • माय बिग गाइड (Mybigguide)
  • टुटोरिअल पंडित (Tutorialpandit)
  • कंप्यूटर हिंदी नोट्स (Computerhindinotes)
Computer Related Best Hindi Blogs

#1 – माय बिग गाइड (https://mybigguide.com/)

Mybigguide ब्लॉग के संस्थापक अभिमन्यु भारद्वाज जी हैं जो कि एक फेमस हिंदी ब्लॉगर हैं. Mybigguide ब्लॉग को उन्होंने 2014 में बनाया था. कंप्यूटर कोर्स, कंप्यूटर के हार्डवेयरसॉफ्टवेयर की जानकारी और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल आपको इस ब्लॉग में पढने को मिलते हैं.

  • संस्थापक – अभिमन्यु भारद्वाज
  • केटेगरी – कंप्यूटर 
  • स्थापना वर्ष – 2014

#2 – टुटोरिअल पंडित (https://www.tutorialpandit.com/)

Tutorialpandit कंप्यूटर सीखने के लिए एक बहुत ही अच्छा वेब पोर्टल है, यह पर आपको कंप्यूटर के बहुत सारे कोर्स मिल जायेगें, इसके साथ में ही इस ब्लॉग में ब्लॉग्गिंग, वर्डप्रेस के टुटोरिअल भी आपको मिल जायेंगे. इस ब्लॉग में सीखने के लिए बहुत कुछ है. Tutorialpandit के संस्थापक GP गौतम जी हैं उन्होंने इस ब्लॉग को 2016 में बनाया था.

  • संस्थापक – GP गौतम
  • केटेगरी – कंप्यूटर
  • स्थापना वर्ष – 2016

#3 – कंप्यूटर हिंदी नोट्स (https://computerhindinotes.com/)

कंप्यूटर हिंदी नोट्स वेबसाइट में आपको कंप्यूटर के विभिन्न विषयों के नोट्स हिंदी भाषा में पढने को मिल जायेंगे. कंप्यूटर पर आधारित यह एक Best हिंदी ब्लॉग है. इस ब्लॉग के संस्थापक आशीष विश्वकर्मा जी हैं और उन्होंने इस ब्लॉग को 2016 में बनाया था.

  • संस्थापक – आशीष विश्वकर्मा
  • केटेगरी – कंप्यूटर
  • स्थापना वर्ष – 2016

Best Blogging & SEO Hindi Blog (ब्लॉग्गिंग श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग)

हिंदी में Blogging SEO Related Best Hindi Blogs बहुत सारे ऐसे हैं जहाँ पर आपको ब्लॉग्गिंग और SEO के बारे में जानकारी दी जाती है. उन सभी ब्लॉग में से हमने अपनी सूची में निम्न ब्लॉग को स्थान दिया है जिन्होंने हिंदी ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र अपने परचम लहराए हैं और लोगों की मदद की है.

ब्लॉग्गिंग श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग की सूची 

  • Shoutmehindi (साउट मी हिंदी)
  • Supportmeindia (सपोर्ट मी इंडिया)
  • Hindimehelp (हिंदी में हेल्प)
  • inhindihelp (इन हिंदी हेल्प)
  • Blogginghindi (ब्लॉग्गिंग हिंदी)
Blogging SEO Related Best Hindi Blogs
Blogging SEO Related Best Hindi Blogs

#1 – Shoutmehindi (https://shoutmehindi.com/)

Shoutmehindi ब्लॉग के संस्थापक हर्ष अग्रवाल जी हैं. भारत में ब्लॉग्गिंग को बढ़ावा देने में उनका रोल बहुत ही अहम् है. हर्ष अग्रवाल जी एक बहुत बड़े जाने माने ब्लॉगर हैं. Shoutmehindi ब्लॉग के माध्यम से उन्होंने हिंदी पाठकों को ब्लॉग्गिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने की जानकारी दी है. अगर आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए Best रहेगा.

  • संस्थापक – हर्ष अग्रवाल
  • केटेगरी – ब्लॉग्गिंग एससीओ
  • स्थापना वर्ष – 2015

#2 – Supportmeindia (https://www.supportmeindia.com/)

Supportmeindia ब्लॉग के संस्थापक जुमेद्दीन खान जी हैं उन्होंने इस ब्लॉग को 2015 में बनाया था. इस ब्लॉग की मदद से वह हिंदी पाठकों के लिए ब्लॉग्गिंग, ऑनलाइन पैसे कमाने आदि से सम्बंधित जानकारी साझा करते हैं.

  • संस्थापक – जुमेद्दीन खान
  • केटेगरी – ब्लॉग्गिंग एससीओ
  • स्थापना वर्ष – 2015

#3 – Hindimehelp (https://www.hindimehelp.com/)

हिंदी में हेल्प ब्लॉग के संस्थापक रोहित मेवाडा जी हैं उन्होंने हिंदी पाठकों के लिए अपने ब्लॉग में ब्लॉग्गिंग, SEO, ऑनलाइन पैसे कमाने जैसे उपयोगी लेखों के बारे में विस्तार से लिखा है. हिंदी ब्लॉग्गिंग जगत में उनका योगदान अमूल्य है.

  • संस्थापक – रोहित मेवाडा
  • केटेगरी – ब्लॉग्गिंग एससीओ
  • स्थापना वर्ष – 2015

#4 – Inhindihelp (https://inhindihelp.com/)

Inhindihelp ब्लॉग के संस्थापक अमन कुमार सिंह हैं उन्होंने इस ब्लॉग की शुरुवात 2016 में की थी. इस ब्लॉग में आपको WordPress Blog, और SEO के बारे में पूरी जानकारी Detail में बताई गयी है. अमन कुमार जी के द्वारा लिखे गए लेख l=हिंदी पाठकों को खूब पसंद आते हैं.

  • संस्थापक – अमन कुमार सिंह
  • केटेगरी – ब्लॉग्गिंग एससीओ
  • स्थापना वर्ष – 2016

#5 – Blogginghindi (https://www.blogginghindi.com/)

Blogging Hindi के संस्थापक अरसद नूर जी हैं. अपने ब्लॉग के माध्यम से वह हिंदी पाठकों के लिए Blogging, WordPress, SEO और Internet से जुडी जानकारी साझा करते हैं. इस ब्लॉग को उन्होंने 2016 में बनाया था.

  • संस्थापक – अरसद नूर 
  • केटेगरी – ब्लॉग्गिंग एससीओ
  • स्थापना वर्ष – 2016

#6 – Oflox (https://www.oflox.com/blog)

Oflox सेलाकी, देहरादून, उत्तराखंड, भारत में सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग कंपनी और एक अच्छा ब्लॉग है. जिसकी स्थापना मिस्टर रहमान ने 05/12/2016 को की थी.

  • संस्थापक – मिस्टर रहमान
  • केटेगरी – ब्लॉग्गिंग और डिजिटल मार्केटिंग
  • स्थापना वर्ष – 5 दिसंबर 2016

Best Literature Hindi Blog (श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ हिंदी साहित्य ब्लॉग)

हिंदी साहित्य ब्लॉग के अन्दर जिन ब्लॉग को स्थान मिला है वह सभी लोकप्रिय ब्लॉग हैं और सभी ब्लॉग ने साहित्य और कविताएँ के क्षेत्र में अच्छी ख्याति पाई है. यहाँ हिंदी साहित्य ब्लॉग निम्न है.

  • Hindikunj (हिंदी कुञ्ज)
  • Hindisahitya (हिंदी साहित्य)
  • Geeta-kavita (गीता – कविता)
  • Kavitakosh (कविता कोष)

#1 – हिंदी कुंज (https://www.hindikunj.com/)

हिंदी कुंज के संस्थापक श्री आशुतोष दुबे जी हैं जो कि कोलकाता से हैं. इस ब्लॉग में आपको कविताओं का एक विशाल कोष मिल जाएगा और साथ में ही इस ब्लॉग में आपको महान लोगों की जीवनी, हिंदी निबंध और ज्ञानवर्धक पुस्तकों के बारे में भी जानने को मिलेगा. हिंदी कुन्ज एक सर्वश्रेष्ठ हिंदी साहित्य ब्लॉग में से है. आशुतोष जी ने इस ब्लॉग की स्थापना 2009 में की थी.

  • संस्थापक – आशुतोष दुबे
  • केटेगरी – साहित्य
  • स्थापना वर्ष – 2007

#2 – हिंदी साहित्य (https://www.hindisahitya.org/)

हिंदी साहित्य ब्लॉग हिंदी साहित्यों का एक संग्रालय है. इस ब्लॉग में आपको हिंदी साहित्य, साहित्य के पुरष्कार, रचनाकारों के बारे में जानने को मिलेगा. हिंदी साहित्य ब्लॉग के संस्थापक अरुण कुमार तिवारी जी है. उन्होंने यह ब्लॉग 2011 में बनाया था. अगर आप भी खुद से कवितायेँ लिखते हैं तो इस Blog में पब्लिश कर सकते हैं.   

  • संस्थापक – अरुण कुमार तिवारी
  • केटेगरी – साहित्य
  • स्थापना वर्ष – 2011

#3 – कविता कोष (http://kavitakosh.org/)

कविता कोष एक बेहतरीन हिंदी साहित्य ब्लॉग है, इस ब्लॉग में हिंदी भाषा के अलावा भारत की अन्य लोकप्रिय भाषाओं में भी कवितायेँ लिखी जाती है. साथ में ही यह ब्लॉग E –book भी प्रकाशित करते हैं. कविता कोष ब्लॉग के संस्थापक ललित कुमार जी हैं और उन्होंने इस ब्लॉग को 2006 में बनाया था.

  • संस्थापक – ललित कुमार
  • केटेगरी – साहित्य, कवितायेँ
  • स्थापना वर्ष – 2006

#4 – गीता – कविता (http://www.geeta-kavita.com/default.asp)

गीता – कविता ब्लॉग में आपको हिन्दू धर्मग्रन्थ गीता के बारे में बहुत ही आसान शब्दों में समझाया गया था. और साथ में ही इस ब्लॉग में कविताओं का एक विशाल भण्डार भी है. गीता – कविता के संस्थापक राजीव कृष्ण सक्सेना जी हैं जो कि पेशे से प्रोफ़ेसर हैं. इस ब्लॉग को उन्होंने 2005 में बनाया था.

  • संस्थापक – राजीव कृष्ण सक्सेना
  • केटेगरी – साहित्य
  • स्थापना वर्ष – 2005

Best Motivation Hindi Blogs (प्रेरणादायक श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग)

जीवन को बेहतर बनाने के लिए और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सकारात्मकता और प्रेरणा की बहुत जरूरत होती है जिसे कि लक्ष्य से धन न हटे और निरंतर रूप से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें. हिंदी के पाठकों के लिए हिंदी ब्लॉगर ने बहुत ही अच्छे हिंदी प्रेरणात्मक ब्लॉग बनायें है उनमें से सबसे बेहतरीन प्रेरणादायक श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग निम्न प्रकार से हैं.

  • Acchikhabar (अच्छी खबर)
  • Gyanipandit (ज्ञानी पंडित)
  • Hindisoch (हिंदी सोच)
  • Aapkisaflta (आपकी सफलता)

#1 – अच्छी खबर (https://www.achhikhabar.com/)

अच्छी खबर एक बेस्ट हिंदी प्रेरणादायी ब्लॉग है जिसमें आपको Motivational Story, Quotes, Self Improvement, जीवनी आदि के बारे में पढने को मिलेगा जिसके द्वारा आप अपने जीवन में प्रेरणा लेकर निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सको. अच्छी खबर के संस्थापक गोपाल मिश्रा जी हैं, उन्होंने इस ब्लॉग को 2010 में बनाया था.

  • संस्थापक – गोपाल मिश्रा
  • केटेगरी – प्रेरणा
  • स्थापना वर्ष – 2010

#2 – ज्ञानी पंडित (https://www.gyanipandit.com/)

ज्ञानी पंडित हिंदी ब्लॉग पर आपको महान लोगों की जीवनी, हिंदी शायरी, प्रेरणादायक लेख हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे. इस ब्लॉग के संस्थापक मयूर जी हैं जिन्होंने इस ब्लॉग को 2014 में बनाया था. उनके द्वारा लिखे गए लेख हिंदी पाठकों को खूब भाते हैं.

  • संस्थापक – श्री मयूर जी
  • केटेगरी – प्रेरणा
  • स्थापना वर्ष – 2014

#3 – हिंदी सोच (https://www.hindisoch.com/)

हिंदी सोच ब्लॉग पर आपको प्रेरणात्मक लेख, महान लोगों के विचार, शायरी, कवितायेँ आदि के बारे में जानने को मिलेगा. हिंदी सोच भी एक लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग है जिसे 2013 में पवन कुमार जी के द्वारा बनाया गया था. इस ब्लॉग में लिखे गए लेख आपके जीवन में सही मार्गदर्शन कर सकते हैं.

  • संस्थापक – पवन कुमार
  • केटेगरी – प्रेरणा
  • स्थापना वर्ष – 2013

#4 – आपकी सफलता (https://www.aapkisafalta.com/)

“आपकी सफलता” पूरी तरह प्रेरणा से सम्बंधित लेखों का संग्रहालय है जिसमें आपको प्रेरणा से भरे लेख, खुद में सुधार, सफलता के सूत्र के बारे में जानने को मिलता है. इस ब्लॉग को उत्तर प्रदेश के अमूल शर्मा जी के द्वारा 2015 में बनाया गया था.

  • संस्थापक – अमूल शर्मा
  • केटेगरी – प्रेरणा
  • स्थापना वर्ष – 2015

Best Health Hindi Blog & Website (स्वास्थ्य श्रेणी के बेहतरीन ब्लॉग)

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत सारे हिंदी ब्लॉग हैं जहां पर हिंदी पाठकों के लिए बहुत ही उपयोगी और फायदेमंद जानकारी है, सभी हिंदी स्वास्थ्य ब्लॉग में से हमने अपनी सूची में स्वास्थ श्रेणी के Best Hindi Blogs को जगह दी है जो निम्न प्रकार से हैं –

  • Onlymyhealth (ओनली माय हेल्थ)
  • Myupchar (माय उपचार)
  • Thehealthsite (द हेल्थ साईट)
  • Credihealth (क्रेडिहेल्थ)

#1 – ओनली माय हेल्थ (https://www.onlymyhealth.com/)

Only My Health विशुद्ध रूप से एक हिंदी स्वास्थ्य ब्लॉग है जिसके अन्दर आपको स्वास्थ, बीमारियों, डाइट, फिटनेस, रिलेशनशिप आदि के बारे में जानने को मिलेगा. इस पोर्टल को जागरण समूह के द्वारा संचालित किया जाता है यह MMI Online Limited का product है. इस ब्लॉग की स्थापना 2009 में की गयी थी.

  • संस्थापक – जागरण समूह
  • केटेगरी – स्वास्थ
  • स्थापना वर्ष – 2009

#2– माय उपचार (https://www.myupchar.com/)

My Upchar एक बहुत ही बढ़िया स्वास्थ्य वेबसाइट हैं जहाँ पर हिंदी पाठकों के लिए Health से सम्बंधित जानकारियों का भण्डार है. इस वेबसाइट में आपको Health Tips, दवाइयां, योग फिटनस आदि के बारे में जानने को मिलता है. हर महीने इस ब्लॉग को करोड़ों लोगों के द्वारा पढ़ा जाता है. इस ब्लॉग की स्थापना 2016 में रजत गर्ग और मनुज गर्ग के द्वारा की गयी थी.

  • संस्थापक – रजत गर्ग और मनुज गर्ग
  • केटेगरी – स्वास्थ
  • स्थापना वर्ष – 2016

#3– द हेल्थ साईट (https://www.thehealthsite.com/hindi/)

The Health Site जी – एंटरटेनमेंट के द्वारा संचालित बहुत ही Popular हिंदी स्वास्थ्य ब्लॉग है, इस ब्लॉग में आपको फिटनेस, सोंदर्य, आयुर्वेद, घरेलु उपचार आदि के बारे में जानकारी मिलती है. इस वेबसाइट को 2002 में बनाया गया था.

  • संस्थापक – जी – एंटरटेनमेंट
  • केटेगरी – स्वास्थ
  • स्थापना वर्ष – 2002

#4 – क्रेडिहेल्थ (https://www.credihealth.com/blog/hi/)

क्रेडिहेल्थ हिंदी ब्लॉग के संस्थापक रवि विरमानी जी हैं, इस ब्लॉग को एक विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम संचालित करती है. इस ब्लॉग में आपको स्वास्थ्य से सम्बंधित बहुत सारी जानकरी दी है और साथ में ही आप यहाँ पर विशेषज्ञ चिकत्सकों के द्वारा दी जाने वाली सलाह को पढ़ सकते हैं. इस ब्लॉग को 2012 में बनाया गया था.

  • संस्थापक – रवि विरमानी
  • केटेगरी – स्वास्थ
  • स्थापना वर्ष – 2012

Best Mixed Content Hindi Blog (मिक्स कंटेंट श्रेणी के प्रसिद्ध हिंदी ब्लॉग)

बहुत सारे हिंदी ब्लॉग ऐसे भी हैं जहाँ पर आपको हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो जाती है. हिंदी में अधिकतर ब्लॉग Mixed Content वाले Best Hindi Blogs हैं उनमें से हमने अपनी सूची में निम्न चार ब्लॉग को स्थान दिया है.

  • Deepawali  (दीपावली)
  • Ajabgjab (अजब – गजब)
  • Happyhindi (हैप्पी हिंदी)

#1– दीपावली (https://www.deepawali.co.in/)

दीपावली एक बहुत बड़ा हिंदी ब्लॉग है जिसके ऊपर आपको अलग – अलग केटेगरी के आर्टिकल पढने को मिलते हैं. इस ब्लॉग में आप कविताए, प्रेरणादायक लेख, पर्व, त्यौहार, घरेलु नुस्खे, बिजनस आदि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस ब्लॉग को भारत के सबसे सफल ब्लॉगर में से एक पवन अग्रवाल ने 2013 में बनाया था.

  • संस्थापक – पवन अग्रवाल
  • केटेगरी – मिक्स कंटेंट
  • स्थापना वर्ष – 2013

#2 – अजब–गजब (https://www.ajabgjab.com/)

अजब – गजब ब्लॉग के संस्थापक पंकज है, इस ब्लॉग को उन्होंने 2013 में बनाया था, अपने ब्लॉग के जरिये वे हिंदी भाषा में ज्योतिष, विचार, शायरी, हेल्थ, Self Improvement आदि से सम्बंधित लेखों को लोगों तक पहुंचाते हैं.

  • संस्थापक – पंकज
  • केटेगरी – मिक्स कंटेंट
  • स्थापना वर्ष – 2013

3– हैप्पी हिंदी (https://happyhindi.com/)

हैप्पी हिंदी ब्लॉग भी एक बेहतरीन हिंदी ब्लॉग है जिसमें आपको Business Idea, सरकारी योजना, शिक्षा, मोटिवेशन, बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट आदि से जुडी जानकारी दी जाती है. इस ब्लॉग को 2014 में मनीष व्यास जी के द्वारा बनाया गया है.

  • संस्थापक – मनीष व्यास
  • केटेगरी – मिक्स कंटेंट
  • स्थापना वर्ष – 2014

#4 – हिंदी विभाग (https://www.hindivibhag.com/)

हिंदी विभाग ब्लॉग को निशिकांत जी ने 2017 में बनाया था. अपने इस ब्लॉग के माध्यम से वह हिंदी पाठकों के लिए हिंदी भाषा में प्रेरणादायक कहानियां, कोट्स, त्यौहार, पर्व, निबंध, इतिहास, स्कूल और कॉलेज की जानकारी , व्याकरण आदि प्रकार के लेख लिखते हैं और उनके द्वारा लिखे जाने वाले हर लेख में पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी होती है.

  • संस्थापक – निशिकांत
  • केटेगरी – मिक्स कंटेंट
  • स्थापना वर्ष – 2017  

Top Hindi Travel Blogs (यात्रा श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग)

घुमने का शौक आखिर किसको नहीं होता है सभी लोग अपनी जिंदगी में कभी न कभी घुमने जाते हैं पर उनमें से चंद ही लोग अपने अनुभवों को दूसरों तक ब्लॉग के माध्यम से शेयर करते हैं. हिंदी भाषा में गिने – चुने ही यात्रा ब्लॉग हैं जिनमें से हमने यात्रा श्रेणी के Best Hindi Blogs को अपनी सूची में रखा है –

  • Indetails (इंडीटेल्स)
  • Neerajmusafir (नीरज मुसाफिर)

#1 – इंडीटेल्स (https://www.inditales.com/hindi/)

Indetails ब्लॉग की संस्थापक अनुराधा गोयल जी हैं जिन्होंने इस ब्लॉग को 2004 में शुरू किया था. यह ब्लॉग अनुराधा जी English Language में लिखा करती हैं लेकिन 2017 से इस ब्लॉग में हिंदी भाषा में भी आर्टिकल लिखे गए. अपने ब्लॉग में अनुराधा जी ने धार्मिक स्थलों के बारे में अधिक बताया है.

  • संस्थापक – अनुराधा गोयल
  • केटेगरी – यात्रा
  • स्थापना वर्ष – 2004

#2 – नीरज मुसाफिर (https://www.neerajmusafir.com/)

“नीरज मुसाफिर” नीरज जी के द्वारा संचालित इस ब्लॉग में आपको पहाड़ों, मरुस्थलों, दक्षिणी भारत सभी जगह के यात्रा व्रतांत पढने को मिल जायेंगे. नीरज जी अपने छोटी से छोटी यात्रा के बारे में अपने ब्लॉग में लिखते हैं.

  • संस्थापक – नीरज
  • केटेगरी – यात्रा
  • स्थापना वर्ष – 2008

Best Education Hindi Blog (शिक्षा श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग)

शिक्षा के क्षेत्र में भी अधिक मात्रा में हिंदी ब्लॉग मौजूद नहीं हैं, कुछ ही हिंदी ब्लॉग हैं जिसमें केवल शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिकल लिखे होते हैं. बेस्ट हिंदी शिक्षा ब्लॉग सूची में हमने निम्न  ब्लॉग को शामिल किया है –

  • Sarkarihelp (सरकारी हेल्प)
  • Taiyarihelp (तयारी हेल्प)

#1 – सरकारी हेल्प (https://sarkarihelp.com/)

शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी हेल्प एक बहुत ही बढ़िया ब्लॉग है जहां पर आप SSC, बैंकिंग, रेलवे, UPSC, State Level Exam आदि के विषय में उपयोगी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस ब्लॉग को 2016 में बनाया गया था.

  • केटेगरी – शिक्षा
  • स्थापना वर्ष – 2016

#2 – तैयारी हेल्प (https://taiyarihelp.com/)

तैयारी हेल्प भी एक Best Education ब्लॉग है जहाँ पर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करने से सम्बंधित लेख प्राप्त कर सकते हैं, इस ब्लॉग में SSC, बैंकिंग, रेलवे, UPSC आदि परीक्षाओं से सम्बंधित Material और Notes उपलब्ध हैं. इस ब्लॉग की स्थापना 2018 में हुई थी.

  • केटेगरी – शिक्षा
  • स्थापना वर्ष – 2018

Best Hindi News Blog (न्यूज़ श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग)

हिंदी में बहुत सारे ऐसे न्यूज़ ब्लॉग हैं जो देश – दुनिया की खबरे लिखते हैं, पर उनमें से हमने  ऐसे Best Hindi News Blogs को अपनी सूची में जगह दी है जो विश्वशनीय हैं और वर्षों से अपने ब्लॉग पर एकदम सही खबरें लिखते हैं.

  • Bhaskar (दैनिक भास्कर)
  • Jagran (जागरण)
  • Aajtak (आज तक)
  • Ndtv India (NDTV इंडिया)
  • BBC News hindi (BBC न्यूज़ हिंदी)

#1– भास्कर (https://www.bhaskar.com/national/ )

दैनिक भास्कर हिंदी भाषी क्षेत्रों में प्रकाशित होने वाला एक बहुत ही लोकप्रिय अखबार है. जितना अधिक लोकप्रिय इसका समाचार पत्र है उतना ही अधिक इसका ऑनलाइन पोर्टल है. दैनिक भास्कर के ऑनलाइन पोर्टल की बात करें तो हर महीने करोड़ों की संख्या लोग समाचार पढ़ते हैं. 

#2 – जागरण (https://www.jagran.com/)

जागरण भी एक प्रसिद्ध हिंदी न्यूज़ ब्लॉग है जहाँ पर आपको अलग – अलग स्थानों की खबरे मिलती हैं साथ में ही इसमें केटेगरी के अनुसार भी आप न्यूज़ पढ़ सकते हैं.

#3 – आज तक (https://www.aajtak.in/)

आज तक के बारे में आप सभी लोग जानते ही होंगें जितना लोकप्रिय यह न्यूज़ चैनल है उतना ही लोकप्रिय इसका ऑनलाइन वेब पोर्टल है. आज तक के वेब पोर्टल में आपको मनोरंजन, राजनीती, धर्म, लाइफस्टाइल, बिज़नस, खेल आदि केटेगरी के समाचार को पढ़ सकते हैं.

#4 – NDTV इंडिया (https://ndtv.in/)

NDTV देश का एक प्रसिद्ध मीडिया हाउस है. इसका अपना वेब पोर्टल भी है जिसमें यह देश दुनिया की तमाम ख़बरें लिखते हैं.

BBC जिसका पूरा नाम ब्रिटिश ब्रोडकास्टिंग निगम है. यह प्रथम विश्वयुद्ध के बाद ब्रिटेन के द्वारा स्थापित की गयी एक न्यूज़ एजेंसी हैं. BBC ने न केवल अपनी भाषा में समाचार लिखे बल्कि देश – विदेश की तमाम भाषाओं में समाचार लिखकर पूरी दुनिया में अपनी पकड़ बनाई. पहले के समय में दुनिया में BBC ही एकमात्र जरिया था जिसके द्वारा लोगों को खबरें मिलती थी. BBC हिंदी भाषा में भी खबरें लिखती हैं. हिंदी पाठक BBC के ब्लॉग के द्वारा देश – दुनिया से जुड़े समाचार पढ़ सकते हैं. 

#5– BCC न्यूज़ हिंदी (https://www.bbc.com/hindi)

All Top Best Hindi Blogs Website List (भारत के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगर की सूची 2022)

Top Best Hindi Bloggers In India – सबसे ज्यादा पोपुलर और टॉप हिंदी ब्लॉग की सूची यहाँ दी गयी है जो लाखों कमाते है.

बेस्ट हिंदी ब्लॉग्स ब्लॉग लिंक ब्लॉग की श्रेणी ब्लॉग के संस्थापक
हिंदी में hindime.net टेक्नोलॉजी चन्दन साहू
टेकयुक्ति techyukti.com टेक्नोलॉजी सतीश कुशवाहा
न्यूज़मेटो  newsmeto.com टेक्नोलॉजी HP झिन्झोलिया
हिंदी सहायता hindisahayta.in टेक्नोलॉजी हिंदी सहायता समूह
Catchhow catchhow.com टेक्नोलॉजी मनोज शारू
गैजेट 360 hindi.gadgets360.com टेक्नोलॉजी Team NDTV
टेकशोले Techshole.com टेक्नोलॉजी रणजीत सिंह
हिंदी ब्लॉगर  Hindiblogger.com टेक्नोलॉजी  राहुल यादव
डब्लूपी हिंदी गाइड wphindiguide.blogspot.com टेक्नोलॉजी अंतेश सिंह
माय बिग गाइड  mybigguide.com कंप्यूटर अभिमन्यु भारद्वाज 
टुटोरिअल पंडित tutorialpandit.com कंप्यूटर GP गौतम
कंप्यूटर हिंदी नोट्स computerhindinotes.com कंप्यूटर आशीष विश्वकर्मा
शोउट मी हिंदी  shoutmehindi.com ब्लॉग्गिंग एससीओ हर्ष अग्रवाल
सपोर्ट मी इंडिया  supportmeindia.com ब्लॉग्गिंग एससीओ जुमेद्दीन खान
हिंदी में हेल्प hindimehelp.com ब्लॉग्गिंग एससीओ रोहित मेवाडा
इन हिंदी हेल्प inhindihelp.com ब्लॉग्गिंग एससीओ अमन कुमार सिंह
ब्लॉग्गिंग हिंदी blogginghindi.com ब्लॉग्गिंग एससीओ अरसद नूर
हिंदी कुन्ज hindikunj.com साहित्य, हिंदी निबंध श्री आशुतोष दुबे
हिंदी साहित्य hindisahitya.org साहित्य अरुण कुमार तिवारी
कविता कोष kavitakosh.org साहित्य ललित कुमार
गीताकविता geeta-kavita.com साहित्य राजीव कृष्ण सक्सेना
अच्छी खबर achhikhabar.com प्रेरणा गोपाल मिश्रा
ज्ञानी पंडित gyanipandit.com प्रेरणा श्री मयूर के जी
हिंदी सोच hindisoch.com प्रेरणा पवन कुमार
आपकी सफलता aapkisafalta.com प्रेरणा अमूल शर्मा
ओनली माय हेल्थ  onlymyhealth.com स्वास्थ्य  जागरण समूह द्वारा संचालित
माय उपचार  myupchar.com स्वास्थ्य रजत गर्ग और मनुज गर्ग
द हेल्थ साईट  thehealthsite.com स्वास्थ्य जी एंटरटेनमेंट के द्वारा संचालित
क्रेडिहेल्थ credihealth.com स्वास्थ्य रवि विरमानी
दीपावली deepawali.co.in मिक्स कंटेंट पवन अग्रवाल
अजब गजब ajabgjab.com मिक्स कंटेंट पंकज
हैप्पी हिंदी happyhindi.com मिक्स कंटेंट मनीष व्यास
हिंदी विभाग hindivibhag.com मिक्स कंटेंट निशिकांत
इंडीटेल्स inditales.com/hindi यात्रा अनुराधा गोयल
नीरज मुसाफिर neerajmusafir.com यात्रा नीरज
सरकारी हेल्प sarkarihelp.com शिक्षा
तैयारी हेल्प taiyarihelp.com शिक्षा
दैनिक भास्कर bhaskar.com खबरें और समाचार
जागरण jagran.com खबरें और समाचार
आज तक aajtak.in खबरें और समाचार
NDTV इंडिया ndtv.in खबरें और समाचार
BCC न्यूज़ हिंदी bbc.com खबरें और समाचार
Top Best Hindi Blogs website And Blogger List 2022

Best Hindi Blogs सूची में चयन का आधार

Top Hindi Blogs की इस List में हमने उन्हीं ब्लॉग को स्थान दिया है जिनके कंटेंट में दम हैं और ये सभी ब्लॉग Quality Content हिंदी पाठकों को प्रदान करवा रहे हैं. इनके अलावा भी बहुत सारे अन्य हिंदी ब्लॉग हैं जो उच्च गुणवता वाले कंटेंट हिंदी पाठकों को प्रदान करवाते हैं पर उनमें से अधिकतर ब्लॉग अभी नए हैं जिस कारण उनका नाम इस सूची में शामिल नहीं किया गया है. इस सूची  को हम नियमित रूप से अपडेट करते रहते हैं और नए ब्लॉगर जो कि हिंदी में उच्च गुणवत्ता वाले लेख लिखते हैं उनको भी इस सूची में शामिल किया जाता है और आगे भी किया जाता रहेगा.

हमारी इस सूची के चयन का आधार Alexa Rank, Domain Authority जैसी चीजें होकर Quality Content है.

बेस्ट हिंदी ब्लॉग से सम्बंधित प्रश्न

बेस्ट हिंदी ब्लॉग कौन है?

Top Best Hindi Blog निम्न है – Hindime.net, Techshole.com, Hindiblogger.com, Newsmeto जो इंडिया के बेहतरीन हिंदी ब्लॉग में से एक है.

भारत के बेस्ट हिंदी ब्लॉग और ब्लॉगर कौन कौन है?

इंडिया में बहुत से बेस्ट हिंदी ब्लॉग है और ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग से लाखों कमाते है जिनमें से मुख्य ब्लॉग Hindime.net जिसके संस्थापक चन्दन साहू और सबसे बेहतरीन ब्लॉग TechShole.com जिसके लेखक रणजीत सिंह जी है.

हिंदी ब्लॉग कैसे बनाए?

हिंदी में ब्लॉग बनाने के लिए आप गूगल पर Blogger.com में जाकर एक आसान ब्लॉग बना सकते है. यहाँ बिल्कुल फ्री में ब्लॉग बना सकते है.

हिंदी ब्लॉग से कितनी कमाई होती है?

एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग से आप कम से कम 50 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए महीने तक की कमाई कर सकते है. ध्यान रहे किसी भी ब्लॉग की कमाई फिक्स नहीं रहती है. यह ब्लॉग पर आने वाले पाठकों की संख्या पर निर्भर करता है.

बेस्ट हिंदी ब्लॉग कौन सी होस्टिंग उपयोग करते है?

ज्यादातर प्रसिद्ध हिंदी ब्लॉग Cloudways VPS होस्टिंग का उपयोग करते है. जिसे हम भी उपयोग करते है. इसका पूरा विवरण इसी ब्लॉग पर मिल जायेगा.

अंतिम शब्द – टॉप हिंदी ब्लॉग वेबसाइट और ब्लॉगर लिस्ट हिंदी में

हम कड़ी मेहनत करके Best Hindi Blog & Blogger In India की सूची को नियमित रूप से अपडेट करते हैं जिससे कि हिंदी पाठक अपनी पसंद की केटेगरी से सम्बंधित ब्लॉग पढ़ सकें. उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख Best Hindi Blogger In India List को सोशल मीडिया पर शेयर करके हमारा सहयोग करें. यदि आपका भी कोई ब्लॉग है तो कमेंट में हमें जरुर बताए.

इन्हें भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *