BEST – Sad Whatsapp Status In Hindi [2022] | Sirf Shayari
आप भी Whatsapp के लिए Best Status ढूंढ रहे हो ? तो आप सही वेबसाइट पर आये हो। यहाँ आपको मिलेगा Sad Whatsapp Status In Hindi जो यकीनन आपके दिल को छू जायेंगे।
इन Sad Whatsapp Status को आप Whatsapp, Instagram और Facebook कहीं पर भी Share कर सकते हो।
Hope you love our collection of Very Sad Whatsapp Status, if you like them, don’t forget to share. We are continuously working to update and add new Emotional Status here.
Sad Status In Hindi
जैसी दिखती है लोगों को,
उतनी आसान भी नहीं है हमारी ज़िन्दगी।
जो मेरी उंगली पकड़ कर उठना सीखे थे,
वो अब मुझे सीखा रहे हैं के चलना कैसे है।
किसी ने उन्हें कह दिया के
मर्द को दर्द नहीं होता
और उन्होंने तो हमें पत्थर ही समझ लिए।
रखनी पड़ती है चेहरे पे मुस्कान आज कल,
वरना लोग आँखों से अंदाज़े लगाने लगते हैं।
कैसे यकीन कर लूँ इतनी जल्दी,
मैंने वक़्त से भी बुरे लोग देखे हैं।
मेरे छोटे, कच्चे, कांच जैसे सपने थे,
और उन्हें तोड़ने में शामिल मेरे अपने थे।
Sad Shayari Status
एक फ़कीर से पूछा मैंने ज़िन्दगी का मतलब,
वो दिया भूझाकर धुआँ देखता रहा।
चाहने वाले बहुत मिलते हैं,
कदर करने वाले कोई कोई होते हैं…!!
ग़लतफ़हमियां से जो होकर गुज़र जाते हैं
वो मजबूत रिश्ते बड़ी खामोशी से बिखर जाते हैं…!!
वक्त आपको बता देता है कि,
लोग क्या थे और आप क्या समझते थे..!!
सब अपने से ही लगते हैं लेकिन,
सिर्फ बातों से..!!
कह दिया था मैंने,
ऐसे जाऊँगा की फिर मैं नहीं,
मेरी याद ही आएगी…
Emotional Status
एक बार जो मौसम देख कर मुस्कुराया मैं,
फिर मुझे हवाओं ने भी सताया और
मुझसे बादलों ने भी बदला लिया…
आज कल,
थप्पड़ से डर नहीं लगता…
प्यार से ही लगता है।
मैंने देखा कुछ ऐसे मेरे वक़्त बदलने लगे,
मैं थक कर छाओं में बैठा तो पेड़ चलने लगे।
मुझपर इतना हक़, तेरा भरोसा तोड़ना पड़ेगा,
तेरा प्यार ज़्यादा हो रहा है लगता है तुझे छोड़ना पड़ेगा।
ना साथ है ना सहारा है कोई,
ना हम किसी के ना हमारा है कोई
एक काम ऐ मेरे खुदा कर दे,
उसकी यादों को मेरे ज़ेहन से जुदा कर दे
होश में मुझे आने नहीं देता,
उसके धोख़े का नशा यारों।
New Sad Status
बड़ी कमज़ोर होती है इश्क़ की डोर ऐ मुरशद
ज़रा सा खींच लेने से ये धागा टूट जाता है
मैंने उस शख्स को वहाँ भी मांगा
जहाँ जाकर लोग अपनी खुशियां मांगा करते हैं
एक वक्त के बाद वक्त क्या…
आदमी भी बदल जाता है 💯
कुछ लोग सिर्फ कहने को अपने होते हैं…
जो कहते नहीं हैं,
दर्द उन्हें भी होता है..💔
जाने उनके कैसे-कैसे आमिल थे,
मुझे गिराने में मेरे अपने शामिल थे..
इस तरह हाथों में सिर्फ यादें नहीं रहती,
अगर तुम मुझे मेरी तरह चाहते !!
एक ये भी बात मुझे समझ नहीं आती,
कि तेरे जैसे लोग पैदा ही क्यों होते हैं !!
जहां दिल लगाना होता है
लोग दिमाग लगाने लगते हैं..
मैनें तुमसे जैसी मोहब्बत की थी ना,
काश तुम भी मुझसे वैसी मोहब्बत कर पाते !!
Very Sad Status
ना चीख़ निकलती है, ना जख्म दिखता है,
ये दिल का टूटना भी कैसा टूटना है !
तू मेरी ज़िद, मेरा गुरूर, मेरा जुनून है,
तू मेरी नींद, मेरा ख़ाब, मेरा सुकून है !
तेरे खातिर चांद से भी मैं लड़ा हूँ रात भर
देखता है मुझसे ज्यादा क्यों वो तुझको रात भर !
अब मैं अपनी ही क़िस्मत से तंग आ गया हूँ,
मैं वो बादल हूँ जो बरस बरस कर थक गया !!
किसी से पूछोगे तो बुरा पाओगे मुझे,
मुझे समझने के लिए मेरे क़रीब ना होगा तुम्हें !!
फर्क सिर्फ इतना है दुनियां और मुझमें,
दुनियां जेब देखती है और मैं दिल !!
मर्ज़ी है तुम्हारी चाहे जहाँ जाओ,
मगर मेरे हो जाते तो अच्छा होता !!
Very Sad Whatsapp Status
किसी के साथ तुम रातें तो बिता लोगे,
मगर मेरे जैसा सुकून मिलेगा क्या?
अपनी हद से गुज़र जाऊंगा,
तुझसे बिछड़कर मैं मर जाऊंगा !
कोई तो इन्तहा होगी मेरे प्यार की खुदा
कब तक देगा तू इस कदर हमें सजा
निकाल ले तू इस जिस्म से जान मेरी
या मिला दे मुझ को मेरी दिलरुबा !!
लकड़ी के मकानों में चिरागों को ना रखिये साहेब,
अपने भी आज कल यहाँ आग बुझाने नहीं आते !!
सो जा ऐ दिल कि अब,बहुत धुन्ध है शहर में तेरे,
अपने दिखते नहीं और जो दिखते हैं वो अपने नहीं !!
वो सिलसिले, वो शौक, वो ग़ुरबत ना रही
फिर यूँ हुआ के दर्द में सिद्दत ना रही
अपनी ज़िंदगी में हो गये मशरूफ वो इतना,
कि हमको याद करने कि भी फुरसत ना रही !!
उसे भी तो किसी से मोहब्बत है ना अब,
वो भी एक दिन मेरी तरह आँसूँ बहाएगा !!
मेरी तलब था एक शख्स
वो जो नहीं मिला तो फिर,
हाथ दुआ से यूँ गिरा
की भूल गया सवाल भी !!
मैं उसकी ज़िन्दगी से चला जाऊं
ये उसकी दुआ थी,
और उसकी हर दुआ पूरी हो…
ये मेरी दुआ थी।
Bewafa Shayari Status
मुझ पर इतना हक, तेरा भरोसा तोड़ना पड़ेगा
तेरा प्यार ज्यादा हो रहा है लगता है तुझे छोड़ना पड़ेगा !
कुछ गैर ऐसे मिले, जो मुझे अपना बना गए,
कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए !!
दर्द का कहर बस इतना सा है,
आँखें बोलने लगी और आवाज़ रूठ गयी !!
बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का
होश तब आया जब खुद को…
ज़रूरत के वक़्त अकेला पाया।
कुछ लोग तो इसलिये अपने बने हैं अभी,
कि मेरी बर्बादी का दीदार ज़रा नजदीक से कर सकें !!
हालात सिखाते हैं बातें सुनना और सहना,
वरना हर शख़्स फितरत से बादशाह ही होता है।
ये एक तरफा प्यार भी बहुत
अज़ीब होता है साहेब,
हमेशा डर लगा रहता है की
कोई उन्हें हम से चुरा ना ले।
ये कह कर मेरे दुश्मन मुझे छोड़ गए,
कि तेरे अपने ही काफी हैं तुझे रुलाने के लिए !!
मैं आशा करता हूँ आपको ये Sad Status In Hindi ज़रूर पसंद आयी होंगी मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection Sirfshayari.in पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी New Sad Status पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।