BharOS क्या है और इसकी क्या खासियत है What Is BharOS And What Is Its Specialty In Hindi
इस तकनीकी दुनिया में मोबाइल की आवश्यकता और इसकी जरुरत दिन – प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और इसकी सुरक्षा भी बनी रहे इसके लिए कंपनियां भी नए – नए फीचर्स विकसित करती रहती हैं और जब मोबाइल की बात आती है तो ऑपरेटिंग सिस्टम भी अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है अब तक बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च हुए किन्तु सफल नहीं रहे और अभी सबसे ज्यादा मोबाइल के लिए दो ऑपरेटिंग सिस्टम प्रसिद्ध है एंड्रॉइड और आईओएस |
किन्तु अभी हाल के वर्षों में यह जानकारी बहुत ही चर्चित है की भारत ने अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है जिसका नाम BharOS है और विदेशी तकनीक पर देश की निर्भरता को कम करने लिए स्वदेशी तकनीक पर विचार कर रही है और भारत का यह ऑपरेटिंग सिस्टम आत्मनिर्भर भारत की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए लॉन्च किया गया है |
आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की “BharOS क्या है और इसकी क्या खासियत है What Is BharOS And What Is Its Specialty In Hindi” एवं इसके क्या – क्या फायदे हैं और यह एंड्रॉइड एवं आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम से किस प्रकार भिन्न है इन सभी के बारे में हम समझेंगे तो इस स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें | तो सबसे पहले हम यह समझते हैं की आखिर ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है |
यह भी पढ़ें – क्या है Chat GPT और यह कैसे काम करता है
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है What Is Operating System
BharOS क्या है What Is BharOS
BharOS जिसका पूरा नाम “भारत ऑपरेटिंग सिस्टम” है यह भारत का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे Jandk ऑपरेशन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में एक गैर लाभकारी संगठन है और यह लिनक्स – कर्नल पर आधारित है |
BharOS की खासियत क्या है What Is The Specialty Of BharOS
BharOS के इस ऑपरेटिंग सिस्टम की बहुत सारी खासियत है और इसका उपयोग करने के लिए पूरी स्वतंत्रता मिलती है जिससे उपयोगकर्ता इसका उपयोग आजादी से और अपने काम के अनुसार इसमें एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सके आइये अब इसके क्या – क्या खासियत हैं इस पर नजर डालते हैं जिससे यह इतना चर्चित है:-
1. उपयोगकर्ता को सुरक्षा प्रदान करना –
भारत ऑपरेटिंग सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसे पूरी तरह से प्राइवेसी के साथ डिजाइन किया गया है जिसके उपयोग से उपयोगकर्ता के डेटा को पूर्ण सुरक्षा मिलेगी और यह प्राइवेट ऍप स्टोर (PASS) की सुविधा देता है जिससे भरोसेमंद ऍप्स डाउनलोड किये जा सकेंगे और इसे विकसित किये गए डेवलपर का यह मानना है की PASS उन्हीं ऍप्स को मंजूरी देता है जिन्हें पूरी तरह से जांचा गया हो |
2. नो डिफॉल्ट ऍप्स –
भारत ऑपरेटिंग सिस्टम की दूसरी यह खासियत है की इसमें अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में पहले से कोई भी प्री – ऍप्स इनस्टॉल नहीं रहेंगे जिससे उपयोगकर्ता को स्टोरेज क्षमता अधिक मिलेगी और स्वतंत्र रूप से अपने काम की ऍप्स को इनस्टॉल कर सकते हैं |
3. NOTA फीचर्स उपस्थित –
NOTA (Native Over The Air) इस फीचर के अंतर्गत आपको सिस्टम में बिना कोई अपडेट डाउनलोड किये यह अपने ही अपडेट हो जाएगी एवं डाउनलोड की प्रक्रिया हो जाएगी |
क्या BharOS एंड्रॉइड की जगह ले सकता है Can BharOS Replace Android
और दूसरी एक और समानता यह है की यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में इसमें कोई भी पहले से डिफॉल्ट ऍप्स उपस्थित नहीं रहेंगे जिससे आप पूरी आजादी के साथ अपने पसंद के ऍप्स को इनस्टॉल कर सकते हैं |
वहीं एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत बार लोगों को प्राइवेसी को लेकर चिंता होती है किन्तु भारत ऑपरेटिंग सिस्टम डेवेलपर्स का यह मानना है की यह आईओएस और एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में पूरी सुरक्षा और फीचर्स एवं उपयोगकर्ता के अनुकूल डिजाइन किया गया है और यह इन दोनों से बेहतर है |
BharOS का भविष्य Future Of BharOS
भारत ऑपरेटिंग सिस्टम को अभी और विकसित किया जा रहा है और इसका भविष्य विभिन्न कारकों पर निर्भर करेगा जैसे अपनाने की दर, नयी सुविधा, प्रौद्योगिकी विकास और सरकार एवं एजेंसियों के समर्थन स्तर के आधार पर इत्यादि |
अतः इसका भविष्य सफलता को सुनिश्चित करने, बाजारों की पकड़ बनाने और उपयोगकर्ता के अनुकूल जरूरतों के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराना इन सब चीजों की आवश्यकता है और अभी तो इस तकनीक की शुरुआत ही हुई है आने वाले समय में अगर इसे और अधिक विकसित किया जायेगा और बाजारों में इसकी पकड़ बन जाएगी तो वह दिन दूर नहीं हम अपना खुद का भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम का लाभ उठा सकते हैं |
BharOS पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On BharOS
Q1. क्या BharOS को अपने फोन पर चला सकते हैं?
Ans – भले ही भारत ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड (AOSP) पर आधारित हो किन्तु इस संस्करण को आप मौजूदा उपकरणों पर नहीं चला सकते अतः भारत में मोबाइल उपभोक्ताओं के बीच अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए BharOS को अत्यधिक व्यवस्था की आवश्यकता है |
Q2. BharOS को किसने विकसित किया है?
Ans – BharOS को IIT मद्रास के Jandkops के संगठनों के द्वारा विकसित किया गया है जो एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है |
Q3. क्या BharOS भारत का पहला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है?
Ans – नहीं, BharOS यह पहला ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय के तहत भारत सरकार की इकाई सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) ने 2007 में भारत ऑपरेटिंग सिस्टम सोल्यूशन्स (BOSS) की शुरुआत की गयी किन्तु अपर्याप्त निवेश और सरकारी समर्थन के कारण फ्लॉप हो गया |
Q4. क्या BharOS सभी के लिए उपलब्ध है?
Ans – अभी इसके बारे में BharOS के डेवलपर ने इसकी जानकारी नहीं दी है की यह सभी के लिए उपलब्ध है या नहीं किन्तु निर्माताओं का कहना है की जिस उपयोगकर्ता को निजता और सुरक्षा की सख्त जरूरतों वाले संगठन जिनके उपयोगकर्ता गोपनीय जानकारी सँभालते हैं उन्हें अभी इसकी सर्विस प्रदान की जा रही है |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की BharOS क्या है, इसकी क्या विषेशताएं हैं इत्यादि, तो पूरी जानकारी के पश्चात् हमे यह जानने को मिला की BharOS एंड्रॉइड पर आधारित है जिससे यह एंड्रॉइड की जगह नहीं ले सकता है और आने वाले समय में अगर इसे और अधिक विकसित किया गया तो हम बहुत ही जल्दी इसका उपयोग और इसके द्वारा विभिन्न फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे |
मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको एकदम लेटेस्ट और महत्वपूर्ण जानकारियां मिली होंगी अगर आपके पास इससे जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं |
अतः आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस नयी टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और इसी तरह से अपडेटेड एवं लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए हमारे वेबसाइट को जरूर पढ़ें क्योंकि हमारा हर संभव यह प्रयास रहा है की मैं आप तक टेक्नोलॉजी से जुड़े सारी जानकारीयां प्रदान कर सकूँ धन्यवाद |
- कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में – Learn Computer In Hindi
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है – What is CCC Computer Course Hindi– New *
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
- 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
- कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
- प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
- हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
- बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये – Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
- A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली – A to Z Computer Terms, Dictionary
- PDF Tricks and Tips – पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
- Internet Tips and Tricks – इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
- YouTube Tips and Tricks – यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
- Printing Tips – प्रिंटिंग टिप्स
- Parental Control Tips – पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
- How To Guide In Hindi – हाउ टू गाइड हिन्दी में
- Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
- Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
- Google Map Tricks and Tips – गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Chrome Tips and Tricks – गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
- Gmail Tips and Tricks – जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
- Cloud computing tips and tricks – क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
- Facebook Tips and Tricks – फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
- Android tips and tricks – एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Blogger Tips and Tricks – ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें – Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें – फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें