Bootloader, Kernel, Recovery और ROM क्या है एवं इसके क्या उपयोग हैं |
आज सभी अधिक से अधिक कंप्यूटर, स्मार्टफोन, लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं किन्तु इन सभी में ऐसे बहुत सारे शब्दों का प्रयोग किया जाता है जिनके बारे में जानकारी नहीं होती है क्या आपने कभी यह सोचा है की कंप्यूटर, स्मार्टफोन, लैपटॉप में हम जितने भी कार्य करते हैं या कुछ ओपन करते हैं या जो हमें चाहिए वह तुरंत ही मिल जाती है तो यह सब कैसे होता है |
आज इन्हीं सब के बारे में इस पोस्ट में समझेंगे एवं आपने बूटलोडर, कर्नल, रिकवरी एवं रोम ये सब के बारे में जरूर सुना होगा किन्तु यह क्या है कहां उपयोग होती है इनके बारे में उतनी जानकारी नहीं होती है |
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की “Bootloader, Kernel, Recovery और ROM क्या है एवं इसके क्या उपयोग हैं” तो एंड्रॉइड सिस्टम में अंदरूनी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें ताकि एक एंड्रॉइड सिस्टम में क्या – क्या सेटिंग होती है उसके बारे में पता चल सके जो जानना भी जरुरी है |
यह भी पढ़ें – मोबाइल में रूटिंग क्या है
बूटलोडर क्या है What Is Bootloader
बूटलोडर कैसे काम करता है How Bootloader Works
इसे एक साधारण शब्दों में समझते हैं जब आप कहीं घूमने जाते हैं तब आप अपनी कार में यह चेक करते हैं कि आपके कार के सारे पार्ट्स सही रूप से काम कर रहे हैं या नहीं अगर सारे पार्ट्स सही रूप से काम करते हैं तभी आप आसानी से कहीं जा सकते हैं तो कुछ इस प्रकार से मोबाइल में बूटलोडर अपना कार्य करती है इसे आप एक सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर समझ सकते हैं |
बूटलोडर लॉक क्यों होता है Why Bootloader Is Locked
कर्नेल क्या है What Is Kernel
कर्नेल क्यों जरूरी है Why Kernel Is Important
कर्नेल किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि :-
- अपने मोबाइल पर मल्टीटास्किंग कार्य करने के लिए कर्नेल बहुत ही जरुरी है उदाहरण के लिए आप अपने मोबाइल में कुछ काम कर रहे हैं और साथ में कोई सॉन्ग भी सुनते हैं तो उसके पीछे कर्नेल ही सभी को नियंत्रित करता है |
- अगर कर्नेल न हो तो ऑपरेटिंग सिस्टम क्रैश हो जायेगा इसलिए कर्नेल का होना बहुत जरुरी है कैसे यह समझते हैं मान लीजिए आपके मोबाइल में 4 जीबी रैम है तो अगर उस रैम पर किसी का नियंत्रण नहीं होगा तो आप एक साथ जब बहुत सारी ऍप को रन करेंगे तो सारी रैम एक साथ खत्म हो जाएगी |
- ऐसे में अगर रैम पर कर्नेल का नियंत्रण होगा तो वह सीमित रैम प्रदान करेगा मतलब एक ऍप को जितनी रैम की आवश्यकता है वह उतनी ही रैम देगी और जब आप एक ऍप के साथ कोई दूसरा ऍप जैसे ही ओपन करेंगे वह पहले ऍप को बंद कर देगी तो कुछ इस प्रकार से कर्नेल अपना कार्य करती है |
कर्नेल के फायदे एवं नुकसान Advantages And Disadvantages Of Kernel
कर्नेल के फायदे:-
- यह मेमोरी, प्रोसेसर एवं डिवाइस को संचालित करने के लिए उचित प्रबंधन करता है |
- मल्टीटास्किंग कार्य एवं संचार के लिए आवश्यक प्रदान करता है |
- यह जरूरत पड़ने पर प्रक्रियाओं को समाप्त कर देता है और आवश्यक पड़ने पर संभालता है |
- मोबाइल जब बूट होता है तब कर्नेल ही ऑपरेटिंग सिस्टम में जाकर सारी चीजें चेक करता है कि वह ठीक से काम कर रही है या नहीं और बूटलोडर को जानकारी प्रदान करता है और उसके बाद आपका मोबाइल ऑन हो जाता है |
कर्नेल के नुकसान:-
- अगर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर में कर्नेल का नियंत्रण ना हो तो पूरा सिस्टम क्रैश हो जाएगा |
- आप अपने मोबाइल में कुछ भी कार्य नहीं कर पाएंगे क्योंकि सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर को जानकारी देने वाला कोई नहीं रहेगा |
रोम क्या है What Is ROM
स्टॉक रोम क्या है What Is Stock ROM
कस्टम रोम क्या है What Is Custom ROM
कस्टम रोम पूरी तरह से Customize किया जाता है यह किसी भी थर्ड पार्टी डेवलपर के द्वारा बनाया जाता है मतलब की अगर किसी डेवलपर को कोडिंग आती है तो वह स्टॉक रोम में दी गई चीजों को बदल सकता है और एंड्रॉयड के वर्जन को अपग्रेड भी कर सकता है और अपने हिसाब से फंक्शन्स को बदल देता है या डिलीट कर देता है और इस रोम को रेडी कर देता है जिसे कोई भी यूजर अपने मोबाइल में डाउनलोड या इनस्टॉल कर सकता है |
स्टॉक रोम एवं कस्टम रोम में अंतर Difference Between Custom ROM And Stock ROM
स्टॉक रोम और कस्टम रोम में निम्न अंतर है:-
रिकवरी क्या है What Is Recovery
रिकवरी एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे इनस्टॉल करने के पश्चात् आप कोई भी रोम को फ्लैश कर सकते हैं | यह दो तरह की होती है स्टॉक रिकवरी और कस्टम रिकवरी |
स्टॉक रिकवरी क्या है What Is Stock Recovery
हर एक एंड्रॉइड फोन में चाहे वह किसी भी कंपनी का हो उसमें स्टॉक रिकवरी दी जाती है जो एंड्रॉइड निर्माता कंपनियों द्वारा प्रदान की जाती है इसकी मदद से आप ऑफिसियल रोम को फ्लैश कर सकते हैं, फोन को डिलीट कर सकते हैं और फॉर्मेट कर सकते हैं इत्यादि, ये सब स्टॉक रिकवरी के द्वारा की जाती है |
कस्टम रिकवरी क्या है What Is Custom Recovery
कस्टम रिकवरी स्टॉक रिकवरी की तुलना में थोड़ी एडवांस है अगर आप एक कस्टम रिकवरी अपने मोबाइल में फ्लैश करना चाहते हैं तो इसके लिए क्लॉकवर्कमॉड रिकवरी सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली एंड्रॉइड रिकवरी है इसकी मदद से आप कस्टम रोम, कर्नेल को फ्लैश कर सकते हैं, फोन का पूरा बैकअप ले सकते हैं, मोबाइल की डेटा को पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं यह सब कार्य आप कर सकते हैं जो एक स्टॉक रिकवरी इस चीज को करने की परमिशन नहीं देती है अगर आप अपने फोन को रुट करना चाहते हैं या कुछ भी एडवांस करना चाहते हैं तो एक कस्टम रिकवरी का होना बहुत जरुरी है |
यह भी पढ़ें –
बूटलोडर, कर्नेल, रोम और रिकवरी पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. बूटलोडर अनलॉक करने के क्या फायदे हैं?
Ans – बूटलोडर को अनलॉक करने के पश्चात ही आप उसमें एक कस्टम रोम और कस्टम रिकवरी को फ्लैश कर सकते हैं एवं कर्नेल को बदल सकते हैं मतलब ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको वो सारी चीजें करने की अनुमति देता है जो आप एक बूटलोडर लॉक होने पर नहीं कर सकते |
Q2. बूटलोडर और रूटिंग में क्या अंतर है?
Ans – मोबाइल को रुट करने से पहले आपको बूटलोडर को अनलॉक करना होगा क्योंकि मोबाइल ऑन होने के दौरान बूटलोडर सबसे पहली प्रक्रिया है जिसे अनलॉक करने के पश्चात् ही आप मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम को बदल सकते हैं | अतः रूटिंग सिर्फ डिवाइस को संशोधित करने के लिए की जाती है यानी की यूजर इंटरफेस आदि को कस्टमाइज करने के लिए रूटिंग की जाती है |
Q3. फ्लैशिंग किसे कहते हैं?
Ans – फ्लैशिंग को सरल शब्दों में कहें तो इसे इनस्टॉल करना कहते हैं मतलब वो चीजें नहीं जिसे आप ऑपरेटिंग सिस्टम में इनस्टॉल करते हैं बल्कि ओएस को बदलकर या एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम स्थापित करना एवं कस्टम रिकवरी की मदद से कस्टम रोम को इनस्टॉल (जो आपके फोन के लिए बनी हो) करने को ही फ्लैशिंग कहते हैं |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की बूटलोडर, कर्नेल, कस्टम रोम एवं स्टॉक रोम और रिकवरी क्या है यह सब कैसे काम करता है और इनके क्या उपयोग हैं | ये सभी शब्द आपने बहुत बार सुने होंगे किन्तु इन सभी के बारे में उतनी जानकारी नहीं होती है |
मैं आशा करता हूँ की ये सारी जानकारियां आपलोगों को समझ आ गई होंगी और इन सभी का एक मोबाइल फोन में क्या काम होता है, अतः मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे जुड़े आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद |
- कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में – Learn Computer In Hindi
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है – What is CCC Computer Course Hindi– New *
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
- 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
- कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
- प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
- हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
- बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये – Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
- A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली – A to Z Computer Terms, Dictionary
- PDF Tricks and Tips – पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
- Internet Tips and Tricks – इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
- YouTube Tips and Tricks – यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
- Printing Tips – प्रिंटिंग टिप्स
- Parental Control Tips – पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
- How To Guide In Hindi – हाउ टू गाइड हिन्दी में
- Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
- Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
- Google Map Tricks and Tips – गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Chrome Tips and Tricks – गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
- Gmail Tips and Tricks – जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
- Cloud computing tips and tricks – क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
- Facebook Tips and Tricks – फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
- Android tips and tricks – एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Blogger Tips and Tricks – ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें – Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें – फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें