DCA 2nd Sem Internet and E-Commerce Important Questions | Computer Hindi Notes
अगर आप DCA 2nd सेम के छात्र हैं और परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह लेख बहुत पसंद आयेगा क्यूंकि इस लेख में हमने DCA 2nd के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है, जिसमे से पेपर आने की बहुत ज्यादा संभावना है|
DCA 2nd Sem Internet and E-Commerce Important Questions
इस लेख में इन्टरनेट एंड ई-कॉमर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों (Important Question of Internet and E-Commerce) को शामिल किया गया है, जल्द ही हम हर प्रश्न के उत्तर भी प्रदान करेंगे|
इस लेख में हमने कुल 21 प्रश्नों को शामिल किया है, समय समय पर हम इस लेख में नए नए प्रश्नों को जोड़ते जायेंगे|
Unit I
Ques 1) सर्च इंजन क्या है ? किन्ही दो सर्च इंजनों को समझाइये |
Ques 2) इंटरनेट से आप क्या समझते हैं इंटरनेट के विकास को समझाइए ?
Ques 3) WWW क्या है इसके पास और कार्य को समझाइए?
Ques 4) Internet और Intranet में अंतर समझाइए ?
Ques 5) निम्नलिखित को संक्षिप्त में समझाइए –
Unit II
Ques 6) HTML में List Tag क्या है? इसके प्रकारों को उदाहरण सहित समझाइए|
Ques 7) HTML में प्रयोग होने वाले टेबलेट को धन से समझाइए?
Ques 8) HTML में Table Tag को उदाहरण सहित समझाइए?
Ques 9) HTML में फ्रेम का उपयोग कैसे किया जाता है ? उचित उदाहरण सहित समझाइए |
Ques 10) HTML में प्रयोग होने वाले Backgrounds एंड Colour Controls टैग्स को उदाहरण सहित समझाइये |
Unit III
Ques 11) CSS से आप क्या समझते हैं
Ques 12) जावास्क्रिप्ट में Variable और Array objects को समझाइए ?
Ques 13) Looping Statement से आप क्या समझते हैं ? विस्तारपूर्वक समझाइये |
Ques 14) CSS में Border और Navigation Link को उदाहरण सहित समझाइए |
Unit IV
Ques 15) WYSIWG HTML एडिटर से आप क्या समझते हैं HTML एडिटर से क्या फायदे हैं समझाइए|
Ques 16) CSS द्वारा टेबल में स्टाइल को कैसे ऐड किया जाता है ? समझाइये Ques 17) HTML Editor के क्या फायदे हैं ? समझाइये |
Unit V
Ques 18) वेबसाइट के लिए होस्ट सर्वर पर space कैसे लेते हैं?
Ques 19) प्रोटोकॉल से आप क्या समझते हैं विभिन्न प्रकार के प्रोटोकॉल को समझाइए?
Ques 20) Word Press के अंतर्गत Post और Page में क्या अंतर है ?
Ques 21) Domain Name और DNS से आप क्या समझते हैं ? व्याख्या कीजिये |