Good Morning SMS In Hindi 2022 ! Lovely And Sweet SMS
Good Morning Sms
सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हंसी दे आपको,
तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस, नहीं तो गर्मी लगेगी आपको!
सुप्रभात!
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे!
सुप्रभात!
Lovely Good Morning SMS
शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है!
उठो और जोश के साथ इस नए दिन की नयी शुरुआत करो!
सुप्रभात!
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल!
सुप्रभात!
Good Morning Sms In Hindi
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं!
सुप्रभात!