Google News में Blog Website को Submit कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Google News क्या है और गूगल न्यूज़ में ब्लॉग वेबसाइट को Submit कैसे करें इस विषय में पूरी जानकारी देंगे. इसके अलावा आपको हम बतायेंगे की Google News का Approval कैसे लेवें.
जिससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google News में कैसे दिखाए यह जान पाएंगे.
जैसा की आपको पता है की हर एक Blogger अपने ब्लॉग वेबसाइट पर Traffic बढ़ाना चाहता है इसलिए वह आर्गेनिक और social ट्रैफिक लाना चाहता है. परन्तु इसके लिए आपको Google Search और सोशल प्लेटफार्म पर ज्यादा मेहनत करनी होगी.
आज हम आपको Google News के बारें में विस्तार से बताएँगे जिससे आपको Organic ट्रैफिक और सोशल ट्रैफिक भर – भर के आएगा.
क्यों की आज हर एक व्यक्ति के पास Smart Phone है और उसमे गूगल pre-install है जो आपको लाखों का ट्राफिक आसानी से दिलाने में मदद करेंगा. बस इसके लिए आपको Google News में अपने Blog या Website को सबमिट करना होगा और गूगल न्यूज अप्रूवल लेना होगा.
यदि आपका ब्लॉग गूगल न्यूज़ में ज्यादा दिखाई देने लगा तो आपके ब्लॉग पर विसिटर आयेंगे और यदि उनको जानकारी सही लगी है तो वे उस article को Social मीडिया प्लेटफार्म जैसे – Whatsapp, Facebook और Koo इत्यादि पर शेयर करेंगे.
तो चलिए बिना देर किये जानते है की Google News क्या होता है.
Google News क्या है (Google News Kya Hai)
Google News एक ऐसा News प्लेटफार्म है जिसमे हर भाषा में लाखों न्यूज़ आर्टिकल पब्लिश होते है. यह सब आर्टिकल Google नहीं लिखता बल्कि अनगिनत Google News Publisher लिखते है जो Google न्यूज़ द्वारा वेरीफाई होते है.
Google News प्लेटफार्म Reader और Publisher दोनों के लिए एक बहुत ही बढ़िया न्यूज़ सोर्स होता है. यहाँ रीडर को विश्वनीय और सही खबर जल्दी मिल जाती है. पब्लिशर को यहाँ से लाखों का ट्रैफिक भी मिलता है जो Google News फीड से आता है.
Google News में अपनी Website कैसे बनाये
आपको गूगल न्यूज़ पर वेबसाइट नहीं बनाना है बल्कि आपको अपना ब्लॉग वेबसाइट किसी अन्य CMS प्लेटफार्म पर बनाना है – जैसे Blogger और Wordpress. यदि आपको अपने वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में दिखाना है तो अपने Website का गूगल News पब्लिशर अप्रूवल लेना होता है.
Google News का Approval जल्दी मिलने वाली वेबसाइट
- न्यूज़ वेबसाइट
- local न्यूज़ वेबसाइट
- Micro Niche ब्लॉग
- एग्रीकल्चर वेबसाइट या ब्लॉग
- टेक्नोलॉजी वेबसाइट
- आर्किटेक्चर वेबसाइट
- कला से जुड़ा ब्लॉग
- मोटर वाहन वेबसाइट
- व्यापार वित्त
- शिल्प और शौक
- डिज़ाइन
- मनोरंजन
- आयोजन
- पहनावा शैली
- खाद्य पेय वेबसाइट
- खेल कूद वेबसाइट
- स्वास्थ्य और फिटनेस से जुडी वेबसाइट
- घर और बगीचा
- स्थानीय भाषा और जानकारी वाला ब्लॉग
- पुरुषों की जीवन शैली
- समाचार और राजनीति
- पेरेंटिंग और बच्चे
- पालतू जानवर
- फोटोग्राफी ब्लॉग
- रियल एस्टेट वेबसाइट
- विज्ञान प्रौद्योगिकी वेबसाइट
- खरीदारी वेबसाइट
- विशेष रूचि वाला ब्लॉग
- ट्रेवल ब्लॉग
- वुमन लाइफस्टाइल
इत्यादि बहुत से ब्लॉग वेबसाइट को आप Google News Submit कर सकते है.
यदि आप Google News पर वेबसाइट को सबमिट करना चाहते है तो आपको Google News Publisher को ध्यान देने वाली बातें जानना बहुत जरूरी है.
ब्लॉग को Google News में Submit करते समय ध्यान देने वाली बातें
जब भी आप गूगल न्यूज़ में अपने ब्लॉग को सबमिट करते है तो आप मुख्य बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जिससे आपको Google News का Approval आसानी से मिल जायेगा.
यदि आप इन बातों का Google News Publisher में अपने ब्लॉग को Submit करते ध्यान नही रखेंगे तो आपका Google News अकाउंट Disapprove हो जायेगा.
Google न्यूज़ में वेबसाइट को सबमिट कैसे करें
- Domain नाम सही हो ध्यान दें. एक अच्छा डोमेन नाम खरीदें.
- एक अच्छी Web Hosting खरीदें जैसे – Cloudways, BlueHost, A2 Hosting.
- वेबसाइट की Theme Light weight और सही होना चाहिए.
- ब्लॉग वेबसाइट पर Google Adsense का अप्रूवल जरुर हो.
- वेबसाइट पर जरूरी पेज बनाएं जैसे – About us, Contact Us इत्यादि.
- ब्लॉग वेबसाइट AMP होना चाहिए.
- वेबसाइट पर आपके Original कंटेंट ही पब्लिश करें.
- वेबसाईट का Navigation Section सही रखें.
- ब्लॉग वेबसाइट की Loading Speed सही हो तो बढ़िया है.
- वेबसाइट लेख को SEO फ्रेंडली लिखें.
- Daily कम से कम 3 लेख जरुर लिखें.
- ब्लॉग वेबसाइट पर AMP ADS ही लगाये AMP में.
- हर एक आर्टिकल को कम से कम 700 शब्दों से ज्यादा का लिखें.
- News आर्टिकल के Permalink को SEO फ्रेंडली रखें.
- ब्लॉग वेबसाइट पर Grammer की गलतियाँ न करें.
- न्यूज़ वेबसाइट में Image और विडियो को Add जरुर करें.
- Spam, Adult और अन्य फालतू कंटेंट न डालें.
- न्यूज़ वेबसाइट पर Yoast SEO Setup सही से करें.
- अन्य CMS पर न्यूज़ वेबसाइट बनाने पर “Google समाचार का साईटमैप” आना चाहिए.
यदि आप इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको गूगल न्यूज़ अप्रूवल मिल जायेगा.
क्या Google समाचार हिंदी ब्लॉग को मिल सकता है?
जी हाँ, गूगल न्यूज़ अप्रूवल News वेबसाइट और हिंदी ब्लॉग को आसानी से मिल जाता है. बस आप Google News Publisher Policy और गाइडलाइन्स को फॉलो करना होगा.
ब्लॉग वेबसाइट को Google News में Submit कैसे करें
ब्लॉग वेबसाइट को Google न्यूज़ में Submit करना आसान है परन्तु यदि आप सही से Google News सबमिट नहीं करते है तो आपको इसका अप्रूवल मिलने में परेशानी हो सकती है.
Step #01 : सबसे पहले Google News Publisher Center पर विजिट करें
गूगल समाचार में सबमिट करने के लिए और Google News Publisher Center पर विजीट करने के लिए इस लिंक ://publishercenter.google.com/ पर क्लिक करें.
Step #02 : इसके बाद गूगल समाचार प्रकाशक केंद्र को Email ID से लॉग इन करें
जब आप गूगल न्यूज़ पब्लिशर सेण्टर पर जाते है तो आपको अपने ईमेल से लॉग इन करना होता है.
यहाँ आपको ध्यान देना है की अपनी उसी Email ID से लॉग इन करना है जिससे अपने Google Search Console और Google Adsense का Approval लिया है.
Step #03 : अब आप Add Publication पर क्लिक करें
Add Publication पर क्लिक करें पर आपको एक Pop Up बॉक्स दिखाई देगा जिसमे आपको अपने News ब्लॉग का नाम लिखना है जिसे आपको गूगल न्यूज़ में दिखाना है.
Step #04 : General टैब की सभी Basic Information को Fill करें
जैसा की आप Image में देख रहे है की जनरल Section में आपको Basic इनफार्मेशन को फिल करना है.
- यहाँ सबसे पहले आपको Publication Name में अपने ब्लॉग वेबसाइट का नाम लिखना है.
- इसके बाद डिस्क्रिप्शन में आपके ब्लॉग वेबसाइट के बारें में Intro देना है जो शोर्ट और सही होना चाहिए.
- अब आप Category में अपने वेबसाइट की सही निचे को सेलेक्ट कर लेना है.
- इसके बाद आपको Primary Language में अपनी न्यूज़ वेबसाइट को भाषा का चुनाव करना है.
- इसी Option में आपको Allow Automatic ट्रांसलेशन पर क्लिक कर इसे इनेबल कर देना है जिससे आपका न्यूज़ ब्लॉग किसी भी भाषा में आसानी से ट्रांसलेट हो जाये.
- अब आपको Website Property में अपने Blog वेबसाइट को Google सर्च console से verify कर लेना है.
- इसके बाद आपको Distribution के Option जैसे – Country और गूगल Properties में अपने हिसाब से चुनाव कर लेना है. कंट्री में आपको worldwide और Google properties में Allow All प्रॉपर्टीज पर क्लिक कीजिये.
- ट्रेकिंग में आपको अपने Google Analytics Tracking ID को डाल कर Next कर देना है.
Step #05 : Content के विकल्प में Sections, Content Label और Verify URL ownership डालें
- कंटेंट में आपको अपने न्यूज़ वेबसाइट के वेब लोकेशन और विसिबिटी में Anyone को सेलेक्ट करना है.
- यहाँ आप New Section पर क्लिक कर Feed, Web Location, Video और Personalized Feed का चुनाव कर सकते है.
- Content Lable में आपको न्यूज़ साईट का यूआरएल डालकर Labels को चुनना है जो आपके ब्लॉग के लिए उचित हो.
- अब आपको Verify URL Ownership में अपने News Website या Blog को सबमिट कर वेरीफाई कर लेना है.
Step #06: Image के स्थान पर Square logo और Wide logo को सही से जोड़ें
- जैसा image में बताया गया है – आपको इमेज के Option में Square Logo और Wide Logo को सही Size और Colour में Google News Image गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए ही सबमिट करना है.
Step #07: अब Ads में Google Adsense Publisher Id कन्फर्म करें
- जिस ईमेल पर आपको गूगल Adsense का अप्रूवल मिला है उसी से आप न्यूज़ अप्रूवल लेंगे तो आपको
- Ads के Option में एअर्निग सेक्शन में अपनी गूगल Adsense पब्लिशर ID का चुनाव सही से कर लेना है.
Step #08: एडवांस के option से अन्य Access Group को ज्वाइन करें
- यदि किसी अन्य व्यक्ति को गूगल न्यूज़ वेबसाइट का एक्सेस देना चाहते है तो आपको एडवांस के आप्शन एक्सेस ग्रुप पर जाकर यह आसानी से कर सकते है.
- इसमें आपको ग्रुप का नाम और User की ईमेल ID को डालना होता है.
Step #09: अंत में Review & Publish पर क्लिक कर गूगल न्यूज़ के लिए वेबसाइट को submit करें
- सभी जानकारी को पूर्ण करने के बाद आपकी वेबसाइट को आप खुद ही रिव्यु कर लेवें और इसे Google News के लिए सबमिट कर देवें.
Google News में सबमिट करने के कितने दिनों में Approval हो जाता है?
Google News में Apply करने के कम से कम 15 दिनों से लेकर 2 महीने के बिच में आपको Google न्यूज़ अप्रूवल मिल सकता है. यह सब डिपेंड करता है की Google News Manager आपके एप्लीकेशन को कब रिव्यु करता है.
इन्हें भी पढ़े
Google News Approval मिल गया कैसे पता करें?
गूगल समाचार में वेबसाइट अनुमोदन मिलने पर आपको ईमेल नहीं आता है आपको यह देखना है की ब्लॉग वेबसाइट Google News Approval मिल गया है या नही. तो आप गूगल न्यूज़ पब्लिशर अकाउंट में Application Status देखें यहाँ आपको Pending या Live दिखाई देगा.
Google News Pending का मतलब – आपका ब्लॉग न्यूज़ एप्लीकेशन अभी रिव्यु में है.
Live का मतलब – आपका Google News Approved हो गया है. यह जानकारी आप Google Search Console में जाकर भी देख सकते है. जहाँ आपको डैशबोर्ड में Google News का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा.
गूगल पर कोई न्यूज़ कैसे दर्ज करें?
Google News पर कोई भी न्यूज़ दर्ज करने के लिए आपको ब्लॉग वेबसाइट पर गूगल न्यूज़ का अनुमोदन लेना होगा. जो आपको Google News Publisher Center की मदद से मिल सकता है. इसी तरह आप गूगल पर अपनी न्यूज़ दिला सकते है.
गूगल में अपनी खबर चलाने के लिए क्या करें?
गूगल में अपनी ख़बर देने के लिए आपको उस ब्लॉग वेबसाइट पर अपना लेख देना चाहिए जो Google News Approved हो. इससे आपका आर्टिकल यानि ख़बर गूगल समाचार में दिखाई दे सकती है.
निष्कर्ष – Google News में वेबसाइट को सबमिट कैसे करें
इस प्रकार आप आसानी से वेबसाइट के लिए Google News का अप्रूवल मिल जायेगा.
इसके लिए आपको ब्लॉग वेबसाइट को Google News में submit सही से करना होगा.
यदि आपको इस लेख की मदद से Google News का अप्रूवल लेने में सहायता मिली है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और कोई सवाल है तो उसे भी पूछ लेवें.
इस लेख google News for blogger को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.