Happy New Year 2023 Wishes in Hindi » KindStatus.com
हर नया साल अपने साथ नई ऊर्जा और नया जोश लेकर आता है। नया साल संकल्पों, शुभकामनाओं से खुद को प्रेरित करने का सबसे अच्छा समय है। आइए हम खुशियाँ और आशाएँ साझा करें नया साल हमें अलग-अलग पक्षों से लेकर आए और नए आशीर्वादों का एक साथ आनंद लें।
Happy New Year 2023 Wishes in Hindi
लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो और लक्ष्मी के आशीर्वाद से
आपके जीवन मैं प्रकाश ही प्रकाश हो।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ

नए साल की नई उमंग है,
नया जोश है नया तरंग है,
आप सभी को शुभकामनाएँ,
यही मेरी मंगल कामना है।
हैप्पी न्यू इयर

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

एक खूबसूरती, एक ताज़गी
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से,
विद्या मिले सरस्वती माता से,
खुशिया मिले इस रब से,
और प्यार मिले सब से,
ये दुआ है हमारे दिल से।
हैप्पी न्यू इयर

बागों में फूल खिले या ना खिले
आपके चेहरे में हँसी खिलती रहे,
आसमानों में तारे चमकें या ना चमकें
दुआ है आपकी जिंदगी में खुशियाँ चमकती रहे।
Happy New Year

बीते साल को भूल जाएँ,
आने वाले साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए।
आपके नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये,
आपका आंगन इन ही दुआओं के साथ आपको,
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो, चार,
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क,
इस उम्मीद के साथ विश यू ए वैरी हैप्पी न्यू इयर।
Happy New Year
New Year Wishes 2023 in Hindi

लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ

इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का,
बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाए रखना।
हैप्पी न्यू इयर

सुख हो, समृद्धि हो,
स्वास्थय हो शांति हो,
नववर्ष में दिनों दिन आपकी तरक्की हो,
ये सारी शुभकामनाएँ नए साल में सभी पूरी हो।
Happy New Year

हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
Happy New Year

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की सुभकामनाएँ देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy New Year Wishes in Hindi

ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो,
जहान भर की दुआएं और खुशियाँ तुमको मिले,
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
हैप्पी न्यू इयर

दुआओं की सौगात लिए,
दिल की गहराइयों से,
चाँद की रौशनी से,
फूलों के काग़ज़ पर,
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़।
Happy New Year

नए साल के सुबह के साथ,
एक नया दिन एक नई आस के साथ,
इसलिए आपको हमने विश किया,
नए साल के ढेर सारी शुभकामना के साथ।

नया है साल, नया है यह सवेरा,
सूर्य की इस नई किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा,
फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा।
आप सब को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ

किसी को फूल मुबारक
किसी को हार मुबारक,
मेरे प्रिय दोस्त तुम्हें नया साल मुबारक।
हैप्पी न्यू इयर
Motivational New Year Quotes in Hindi

नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
Happy New Year

आपकी दोस्ती हमें इस क़दर प्यारी है,
जिस तरह बिन पानी के मछली बेचारी है,
अब न और कुछ ख़्वाहिश है,
बस आप हर साल हमसे जुड़े रहे,
यही आपसे गुज़ारिश है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से हम आपको
न्यू ईयर और नव वर्ष की
शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
Happy New Year Dear

भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में था मेरा ये साल,
नए साल में अब साथ तुम्हारा मिला है।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ

सब लोग मानें आपको Dear,
आपका हर दिन हो Clear,
God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year,
Happy New Year in Advance.
Happy New Year 2023 Shayari in Hindi

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ,
नाम है मेरा एस सम एस,
आपकोहैप्पी न्यू इयर
विश करने आया हूँ।
हैप्पी न्यू इयर

नया सवेरा नई किरन के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आप को नया साल मुबारक हो
ढ़ेर सारी दुआओं के साथ।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ

दिन को रात से पहले,
चाँद को सितारों से पहले,
दिल को धड़कन से पहले और
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर।
Happy New Year

रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार को
Happy New Year सबसे पहले।
New Year Shayari in Hindi

नए साल की सुबह की साथ ,
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाए,
यही दुआ करेंगे नया साल आपको और
आपके परिवार को बहुत मुबारक हो।
हैप्पी न्यू इयर

नए साल में नई बहार
नयी बात और नए विचार
जीवन बने नया त्यौहार
मिलें खुशियाँ आपको इस बार।
Happy New Year

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ,
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैपी न्यू ईयर बोल दूँ।

Day by day तेरी खुशियाँ हो जायें double,
तेरी जिंदगी से delete हो जायें सारे trouble,
खुदा रखे हमेशा तुझे smart and fit,
तेरे लिये न्यू इयर हो super duper hit.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy New Year Shayari in Hindi

ख्वाब आपका रब कोई तोड़े ना
खुशियाँ कभी आपका साथ छोड़े ना
नव वर्ष के शुभ अवसर पर करते हैं दुआ
ख्वाहिश खुदा आपकी कोई मोड़े ना।
हैप्पी न्यू ईयर

आप जहाँ जाये वहाँ से करे Fly All Tear
सब लोग आप को ही माने अपना Dear,
आप की हर राह हो Always Clear,
और खुदा दे आप को एक Jakkas New Year.
Happy New Year
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएं आपको।
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ
नया साल होगा नई तैयारी होगी
नये दोस्तों के संग नई यारी होगी
करते हैं दुआ आपके लिए खुदा से
हर नई सुबह आपकी पिछली से भी प्यारी होगी।
विश यू हैप्पी न्यू ईयर
पग-पग में फूल खिले,
खुशियाँ आपको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लाई है,
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में
की बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है
Happy New Year.
आँसुओं को मुस्कान से तोल दूँ,
ज़िंदगी में आपके प्यार घोल दूँ
कोई बोलना दे हम से पहले
इसीलिए सोचा सबसे पहले आपको
हैप्पी न्यू ईयर बोल दूँ।
ज़िंदगी में आपको वो तमाम मिले,
जिससे आपके मुखड़े पे मुस्कान खिले,
हर दिन हो आपका नये साल जैसा
आपकी कामयाबी से ये ज़हान हिले।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
फूलों को ख़ुशबू मुबारक,
मौसम को बहारें मुबारक,
और मेरे प्यारे दोस्त को
हमारी तरफ से नया साल मुबारक।
हैप्पी न्यू इयर
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
Happy New Year
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ।
इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो,
और भगवान् आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,
इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो।
हैप्पी न्यू इयर
नए साल में सोचा कुछ अच्छा करते हैं,
जो अच्छे हैं पहले उनको याद करते हैं,
देर ना हो जाये कुछ अच्छा करने में,
दिल ने कहा चलो आप से शुरुआत करते हैं।
Happy New Year
खुशियों के लिए तैयार हो जाए,
मस्ती और नयी उमंग के लिए तैयार हो जाए,
आने वाली हैं जो नए साल की शाम,
उस शाम धूम मचने के लिए तैयार हो जाए।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ
नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में,
लेकर खुशियाँ विशेष,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
नए साल में खुशियों की फुहारें हों,
प्रेम और स्नेह से भरे दिन और सुकून की रातें हों,
रंज-ओ-गम और नफरतें मिट जाए हमेशा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
नया सूरज नई रौशनी होगी,
चाँद के संग नई चाँदनी होगी,
नया साल होगा खुशनुमा और भी
जब अपनों के प्यार में प्यार की नई चाशनी होगी।
हैप्पी न्यू इयर
नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये,
मिट जाये सब मन के अँधेरे,
हर पल बस रोशन हो जाये।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ
हर फूल आपकी ज़िंदगी महकाए,
ये चाँद ये सितारे आपकी किस्मत चमकाए,
नए साल पर करते हैं ये दुआ उस खुदा से
कि चेहरे में आपके बस हँसी मुस्कुराए।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो को ख्वाहिशों को और
हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।
Happy New Year
फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नए साल का
आनंद लीजिए।
हैप्पी न्यू इयर
न्यू ईयर को दिल से मनाए,
अन्दर की अच्छाई को जगाए,
जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों से अनजान,
उन तक न्यू ईयर की हर ख़ुशी पहुँचाए।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
Happy New Year
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो,
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसालो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशिया लेकर आयेगा आने वाला कल।
हैप्पी न्यू इयर
उठो जागो नया साल पुकार रहा है
पूरब का सूरज आँगन में देखो नहा रहा है
शुभकामनाएँ हमारी भी तुम कर लो स्वीकार
हर कोई अपनों को हैप्पी न्यू ईयर कह रहा है।
Happy New Year
नया साल आपके जीवन में सफलता,
सौभाग्य और खुशियां लेकर आए।
यह साल बीते हुए साल से भी ज्यादा समृद्ध हो।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ
बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
हम दुआ करते हैं कि इस नए साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो।
हैप्पी न्यू इयर
नया साल आया बनकर उजाला,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा,
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।
Happy New Year
भूल जाना हर ग़म को इस नए साल में,
हँसी सजाना होठों पर इस नए साल में,
भूल कर हर गिले-शिकवे को
हर रूठे अपने को मना लेना इस नए साल में,
खुशियों का नया साल मुबारक हो आपको।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल।
हैप्पी न्यू इयर
Read Also:
- Good Night Images
- Merry Christmas Wishes
- Ganesh Chaturti Wishes
- Marriage Anniversary Wishes in Marathi
- Marriage Anniversary Wishes in Hindi