Hostinger Web Hosting Review In Hindi 2022 फ्री Domain और SSL के साथ


Hostinger Web Hosting In Hindi : अगर आप अपना Blog WordPress पर शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको Best Web Hosting की जरूरत है. पर आपके पास Invest करने के लिए अधिक पैसे नहीं है तो आज के इस लेख में आपको अपनी सारी समस्याओं का हल मिल जायेगा. 

क्योकि आज के इस लेख के माध्यम से हम Hostinger Web Hosting Review in Hindi के बारे में आपको बताने वाले हैं. Hostinger एक ऐसी Hosting Provide Company है जहाँ से आप बहुत ही Affordable Price में Hosting खरीद सकते हैं. और साथ में आपको एक Free में Domain और SSL भी मिल जाता है. 

वैसे Market में बहुत सारी नामी Companies हैं जहाँ से आप Hosting खरीद सकते हैं जैसे – A2 Hosting, Cloudways, और Bluehost पर इनके दाम थोड़े अधिक होते हैं. जिसे सभी Afford नहीं कर सकते हैं खासकर कि नए Blogger.

जो नए Blogger Hosting में अधिक पैसे Invest नहीं करना चाहते हैं उनके लिए Hostinger सबसे best है. आइये Hostinger के बारे में विस्तार से जानते हैं जिससे Hosting खरीदने से पहले आपके सारे Doubt Clear हो जाये. 

Hostinger क्या है ( About Hostinger Company )

Hostinger एक Domain और Hosting Provide कराने वाली Company है, जिसकी शुरुवात 2004 में हुई थी. यह एक American Company है. पहले इसका नाम Hosting Media था पर 2011 में इसे बदलकर Hostinger कर दिया गया था.

Hostinger Hosting का प्रयोग दुनिया के 175 देशों में किया जा रहा है और इसके पास 29 मिलियन User हैं. Company से अनुसार 10 हजार Website प्रतिदिन Hostinger पर Host की जाती है. 

Hostinger आपको बेस्ट Web होस्टिंग कम कीमत में प्रदान करती है. Hostinger वेब होस्टिंग में आपको Cpanel नहीं मिलता है.

Hostinger आपको अपने सर्वर को मैनेज करने के लिए आपको Hpanel देता है जो यूज़ करने में बहुत ही आसन होता है. यह एक Advance और सस्ती और सही web होस्टिंग है जिसे आपको खरीदना चाहिए.

Hostinger Features: Hostinger India Review in Hindi 

Hostinger का Overall Review जानने के लिए हम इसके Feature के बारे में जान लेते हैं. जिन्हें जानने के बाद आप समझ जाओगे Hostinger से Hosting क्यों खरीदें 

कम कीमत की शेयर होस्टिंग (Affordable Shared Hosting Price)

Hostinger में Shared Hosting आपको मात्र 59 रूपये प्रति महीने में मिल जाती है जो कि एक नए Blogger के लिए Affordable Price है. कोई भी Beginner Hosting से Shared Hosting खरीदकर WordPress पर अपना Blog शुरू कर सकता है. 

फ्री डोमेन के साथ (Free Domain

Hostinger से Premium Web Hosting Plan खरीदने पर आपको एक Domain 1 साल के लिए Free में मिल जाता है. Hostinger से Hosting खरीदने पर आपको किसी अन्य Company से Domain नहीं खरीदना पड़ेगा.

Customer Support – कस्टमर सपोर्ट 

Hostinger का Customer Support भी बहुत अच्छा है. Hostinger आपको 24*7 Customer Support Provide करवाती है. आपको अपनी किसी भी Query का Answer केवल 5 मिनट में मिल जाता है.

 इसके अलावा अगर आपके Website में कुछ Technical Issue भी आ जाता है तो Hostinger यह Solve कर देती है.

एसएसएल सर्टिफिकेट फ्री में (Free SSL Certificate)

Hostinger के सभी Plan में आपको SSL Certificate बिलकुल Free में मिलता है. आप चाहे 59 RS वाला Plan खरीदो या 259 RS वाला सभी में Free SSL Certificate मिलता है. 

अपटाइम (Good Uptime)

Hostinger 99.99% आपकी Website को Uptime रखने की Guarantee देता है. मतलब आपको दिया गया सर्वर कितने समय तक लाइव रहता है दिन भर में.

Bandwidth and SSD Storage 

Hostinger में आपको Single Web Hosting Plan में भी 10 GB का SSD Storage मिल जाता है और Premium व Business में 20 और 100 GB का SSD Storage मिलता है. 

वही bandwidth की बात करें तो Single में 100 GB और Premium व Business में Unlimited Bandwidth मिलता है. जो काफी बढ़िया है.

30 Days Money Back Guarantee

अगर आपको Hostinger की Hosting पसंद नहीं आती है तो आप 30 दिनों के अन्दर अपना Money back भी ले सकते हैं. Hostinger आपके पुरे पैसे आपको Refund कर देती है. 

यह तो थे Hostinger के कुछ feature. अब इसके Price और Plan को जानते हैं. 

Hostinger Plan and Price

Hostinger एक बहुत ही सस्ती Web Hosting हैं. इसमें समय – समय पर Offer मिलते रहते हैं. Shared Hosting आपको इसमें बहुत सस्ते दाम में मिल जाती है आप 59 रूपये प्रति महीने में Hostinger से Shared Hosting खरीद सकते हैं. 

Shared Hosting में आपको 3 Plan मिलते हैं. जिसमें Single Web Hosting आपको 59 RS, Premium Web Hosting 119 RS और Business Web Hosting मात्र 259 रूपये प्रति महीने में मिल जाती है.

अन्य Hosting Company से इसकी तुलना करें तो यह Price बहुत कम है. इसलिए जैसा कि हमने पहले ही कहा था एक नए Blogger के लिए यह Hosting सबसे Best है. अब आप इसके Price को अन्य Hosting Companies से Compare करें तो आप जरुर Hostinger को खरीदना चाहेंगे. 

cloudways-offer-

Hostinger Shared के साथ – साथ WordPress, Cloud, और VPS Hosting Provide करवाता है. लेकिन एक नए Blogger के लिए इसका Shared Hosting सबसे Best है.

हम एक सारणी के माध्यम से Hostinger Shared Hosting के Plan and Price के बारे में जानेंगे जिससे कि आपको समझने में आसानी हो. 

Hostinger Shared Hosting Plans Table

Feature   Single Web Hosting Premium Web Hosting Business Web Hosting
Website 1 100 100
SSD Storage 10 GB 20 GB 100 GB
Bandwidth 100 GB Unlimited Unlimited
Free Domain No Yes Yes
Daily Backup No No Yes
Email Account 1 100 100
Sub Domain Per Account 2 100 100
RAM 256 MB 512 MB 1 GB
Free CDN No No Yes
Free SSL Yes Yes Yes
Price 59 RS Per/Month 119 RS Per/Month 259 RS Per/Month
Hostinger Shared Hosting Plans

इस Table को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Hostinger सस्ते दाम में कितनी Best Service Provide करवाता है. 

आपके लिए सबसे best Plan Premium Web Hosting का रहेगा. यह Plan Hostinger के द्वारा भी Recommended है. इस Plan में आपको एक Free Domain भी मिल जाता है. 

Hostinger से Shared Hosting कैसे खरीदें 

Hostinger से Hosting खरीदने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए सभी Point को Step Wise Follow कीजिए.

Step 1 : – Additional 70% Discount पाने के लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करके Hosting की Website पर जाइये. 

Step 2 – थोडा Scroll Down करने के बाद आपको Hostinger के Shared Hosting के Plan दिखाई देंगे. आपको जो Plan चाहिए उस Plan को Add to cart वाले Option में Click करके Cart में Add कर लीजिये. 

Hostinger के Shared Hosting के Plans

Step 3 – Add To Cart वाले Option पर Click करते ही आपके सामने New Page Open हो जायेगा जिसमे Check out करने के लिए कहा जाएगा.

अगर आपने Premium Web Hosting Plan ख़रीदा है तो आप Free में एक Domain एक साल के लिए Register करवा सकते हो Domain Register करने के लिए आपको थोडा Scroll Down करना होगा. फिर यहाँ पर जो Domain आप खरीदना चाहते हैं उसे Search कीजिये. 

free domain on hostinger

अगर वह Domain Available है तो आपका Domain 1 साल के लिए register हो जायेगा.

hostinger domain register kare

Step 4 – ऊपर Check Out वाले Option पर Click कीजिए. 

hosting plan add to cart

Step 5 – अब आप अपनी Gmail ID से Sign Up कर लें. Password आप अपनी मर्जी के अनुसार कुछ भी डाल सकते हैं. और फिर Create Account and Checkout वाले Option पर Click कीजिये. 

hostinger create your account

Step 6 – इसके बाद आप Payment Method Select कीजिए. 

Payment Method Select Kare hostinger par

Step 7 – अब आप अपनी Details यहाँ पर Fill कीजिये और Continue with Payment वाले Option पर Click करके Hostinger से Shared Hosting खरीदें.  

Hostinger से Shared Hosting खरीदें.

Congratulations आपने Hostinger से Domain और Hosting Successfully खरीद लिया है.  

Hostinger Pros and Cons 

अब तक हमने Hostinger के बारे में बहुत कुछ जान लिया है अब इसके कुछ फायदे और नुकसान के बारे में जान लेते हैं. ताकि Hosting खरीदने से पहले आप सही Decision ले सकों. 

Hostinger Pros – Hostinger के फायदे 

  • Shared Hosting बहुत सस्ती है. शायद ही इतने कम दाम में इतने अच्छे Feature कोई अन्य Hosting Company करवाती हो. 
  • आपको इसके Premium Plan में एक Domain 1 साल के लिए Free में मिल जाता है. 
  • Customer Support काफी अच्छा है.
  • Free में SSL Certificate Provide करवाता है.
  • Premium और Business Web Hosting में Unlimited Bandwidth मिलती है.
  • इसका cPanel का Interface is easy to use है.

Hostinger Cons -Hostinger की कमियां 

  • Daily Backup की सुविधा केवल Business Plan में है. 
  • Free CDN भी केवल Business Plan लेने पर मिलता है.
  • अगर आप Single Web Hosting Plan खरीदते हैं तो आपको Domain Free नहीं मिलता है. 
  • Dedicated Server Available नहीं है. 

इन्हें भी पढ़े 

क्या Hostinger में होस्टिंग के साथ फ्री डोमेन मिलता है?

हाँ, Hostinger वेब होस्टिंग में आपको BlueHost की तरह फ्री में 1 साल के लिए डोमेन मिलता है.

क्या Hostinger बाकि होस्टिंग कंपनियों से सस्ती है?

जी हाँ, Hostinger होस्टिंग बाकि सभी कंपनी से सस्ती है.

क्या Hostinger के शुरूआती plans में CDN मिलता है?

जी नही, Hostinger के शुरूआती plans में CDN नहीं मिलता है.

Hostinger से बढ़िया Shared होस्टिंग कौन सी है?

A2 Hosting और Bluehost होस्टिंग, Hostinger से अच्छी शेयर होस्टिंग है.

क्या नये ब्लॉगर को Hostinger वेब होस्टिंग खरीदनी चाहिए?

जी हाँ, नये ब्लॉगर के लिए Hostinger वेब होस्टिंग सही और सस्ती होस्टिंग है इसलिए इसे खरीदें.

Hostinger से बढ़िया Cloud hosting कौन सी है?

Hostinger से बढ़िया क्लाउड होस्टिंग Cloudways Hosting है.

निष्कर्ष – होस्टिंगर होस्टिंग के बारें में पूरी जानकारी

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Hostinger Web Hosting Review in Hindi के बारे में पुरी जानकारी Details के साथ दी है. साथ में ही आपको Hostinger से Hosting खरीदने की पूरी विधि बताई है. इस लेख को पढने के बाद आप जरुर अपने Final Desicion पर पहुँच गए होंगे कि आपको Hostinger से Hosting खरीदनी चाहिए या नहीं.

उम्मीद करते हैं हमारे सभी लेख की भांति यह लेख भी आपको पसंद आया होगा. इसे लेख को अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें जिससे वे भी सस्ते दाम में Hosting खरीद सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *