Howzat App क्या है पैसे कैसे कमाए – Howzat App Se Paise Kaise Kamaye


Howzat App Se Paise Kaise Kamaye: भारत में IPL से पैसा कमाने वाला Game App बहुत ही लोकप्रिय हैं क्योंकि इस गेम की मदद से लाखों हजारों लोगों ने करोड़ों रूपये कमाकर अपनी जिंदगी को बदला है. Fantasy Game का इतना अधिक लोकप्रिय होने के कारण मार्किट में बहुत सारी Fantasy Game App आ रही है, इन्हीं एप्लीकेशन में से एक है Howzat App जो कि 2020 में रिलीज़ हुई एक Fantasy Sports App है.

आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि Howzat App क्या है, Howzat App को आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, Howzat App में अकाउंट कैसे बनायें, Howzat App में टीम कैसे बनायें, Howzat App से पैसे कैसे कमायें और Howzat App से पैसे कैसे निकालें. यह सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी.

इसके अलावा बहुत सारे लोगों को Point System का पता नहीं होता है इसलिए आपकी सुविधा के लिए हमने इस लेख में Point System के बारे में भी आपको अवगत कराया है. इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें आपको इस लेख से Howzat App में गेम खेलने और पैसे कमाने में मदद मिलेगी.

आपकी जानकारी के लिए हमने पिछले लेख में Best Paisa कमाने वाला Game और Best पैसा कमाने वाला Apps के बारें में विस्तार से बताया था. जिसकी मदद से भी आप पैसे कमा सकते है.

Howzat App Review in Hindi

मुख्य बिंदु  विवरण
एप्लीकेशन का नाम Howzat Fantasy Sports App
एप्लीकेशन की केटेगरी Fantasy Gaming Application
Overall Rating 4.5 / 5 Star
कुल डाउनलोड की संख्या 10 मिलियन से भी ज्यादा
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.howzat.com/
न्यूनतम निकासी राशि 200 रूपये
अधिकतम निकासी राशि 2 लाख रूपये
Howzat App Review in Hindi

Howzat App क्या है (Howzat App In Hindi)

Howzat भारत का एक प्रसिद्ध Fantasy Sports game है, जहाँ आप ऑनलाइन टीम बना कर पैसे कमा सकते हैं. Howzat को 7 September 2020 को Howzat Private Limited द्वारा रिलीज किया गया था और वर्तमान समय में Howzat के users की संख्या 50 लाख से अधिक है और Play Store पर Howzat App की rating 4.1 है. Howzat 100% लीगल और सेफ गेम है.

Howzat पर आप क्रिकेट और फुटबॉल के Upcoming Match’s में अपनी एक टीम बनाकर खेल सकते हो. जिस प्रकार से आप Dream11 App, Paytm First Game, MPL App, Ballebazi App, Gamezy App आदि Fantasy गेम में आगामी मैचों में अपनी एक टीम बनाते हैं.

Howzat App को डाउनलोड कैसे करें

Howzat App को आप Play Store पर या Howzat की official website पर जा कर download कर सकते हैं. अगर आप Howzat App को Howzat की official website से डाउनलोड करते हैं तो आपको नीचे दिये हुए आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे –

  • गूगल पर Howzat.com search करें.
  • Website में जाने के बाद आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद Howzat App आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा, और आपको इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है.

यदि App इंस्टॉल नहीं हो रहा है तो आपको अपने मोबाइल की सेटिंग मे जा कर Unknown source installation को on कर देना है. इसके बाद एप्लिकेशन इंस्टॉल हो जायेगी.

Howzat App पर अकाउंट कैसे बनायें

Howzat App को डाउनलोड करने के बाद आपको Howzat App पर एक अकाउंट बनाना होगा. Howzat पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे –

  • Step 1– Howzat App को ओपन करने के बाद इसमे सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा.
  • Step 2– इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर डाल कर continue बटन पर क्लिक करना है.
  • Step 3– इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा, OTP डालने के बाद आपका howzat App पर अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा.
  • Step 4 – अब  आपको अपनी पर्सनल details डालने के लिए आपको more option पर click करके profile पर click करना है. यहाँ पर आप अपनी person details (नाम, Email, date of birth) आदि भर सकते हैं.

अकाउंट बनने के बाद आप Howzat पर टीम बना कर पैसे कमा सकते हैं.

Howzat App पर टीम कैसे बनायें

Howzat App पर टीम बनाने के लिए आपकी home स्क्रीन पर upcoming matches का option दिखाई देगा.

इसके बाद आपको मैच सेलेक्ट करना होगा, मैच सेलेक्ट करने के बाद आपको create team के option पर क्लिक करना होगा.

अब आप अपनी मनपसंद टीम बना कर पैसे जीत सकते हैं.

Howzat App पर टीम बनाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है –

  • Howzat App पर आप अपनी टीम में 1 wicketkeeper, 3-5 batsman, 1-3 all rounder और 3-5 bowler सेलेक्ट कर सकते हैं, इसमें टीम बनाने के लिए आपको 100 पॉइंट्स दिये होते है.
  • इसके बाद आपको अपनी टीम का एक कप्तान और एक उप कप्तान चुनना होता है. कप्तान के 2X और उप कप्तान के 1.5x प्वाइंट मिलते हैं.
  • इसके बाद आपको contest join करने को कहता है. आप जितने रुपये का contest join करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
  • इसमें आपको आपकी टीम के performance के हिसाब से पैसे मिलते हैं.

Howzat point system (हाउजाट पॉइंट सिस्टम)

Howzat  में आपको आपकी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अनुसार पॉइंट्स मिलते हैं. Bating, bowling और fielding के हिसाब से अलग अलग पॉइंट्स मिलते हैं.

Points scored for T-20 ODI Test T10
यदि आपका चुना हुआ खिलाडी playing XI में है 4 4 4 4
एक रन पर 1 1 1 1
एक विकेट पर
 (excluding run-outs)
25 25 16 25
कैंच पकड़ने पर 8 8 8 8
यदि आपका गेंदबाज अपनी ही गेंद पर कैंच पकड़ता है 33 33 24 33
स्टंप पिंग/ रन आउट (direct) 12 12 12 12
रन आउट पर (Thrower/Catcher) 6/6 6/6 6/6 6/6
यदि आपका batsman 0 पर आउट हो जाता है(सिर्फ batsmen, wicket-keepers और all-rounders के लिये) -2 -3 -4 -2

Bonus Points (बोनस पॉइंट्स)

Points scored for T-20 ODI Test T10
प्रत्येक चौके पर 1 1 1 1
प्रत्येक सिक्स पर 2 2 2 2
यदि आपका बल्लेबाज 30 रनबनाता है। 4 NA NA 8
यदि आपका बल्लेबाज 50 रन बनाता है । 8 4 4 16
यदि आपका बल्लेबाज 100 रन बनाता है। 16 8 8 NA
Madin ओवर फेकने पर 12 4 NA 16
यदि आपका गेंदबाज बल्लेबाज को बोल्ड या LBW करता है 8 8 8 8
3 कैंच पकड़ने पर 4 4 NA 4
गेंदबाज द्वारा 2 विकेट लेने पर NA NA NA 8
गेंदबाज द्वारा 3 विकेट लेने पर 4 NA NA 16
गेंदबाज द्वारा 4 विकेट लेने पर 8 4 4 NA
गेंदबाज द्वारा 5 विकेट लेने पर 16 8 8 NA

Economy Rate (इकॉनमी रेट)

Points scored for T-20 ODI Test T10
कम से कम कितने ओवर फेंके होने चाहिए  2 overs 5 overs NA 1 over
एक ओवर में 5 से काम रन देने पर  6 NA NA NA
यदि  गेंदबाज की इकोनामी  5-5.99 रन पर ओवर हो  4 NA NA NA
यदि  गेंदबाज की इकोनामी  6-7  रन पर ओवर हो  2 NA NA NA
यदि  गेंदबाज की इकोनामी  10-.11  रन पर ओवर हो  -2 NA NA NA
यदि  गेंदबाज की इकोनामी  11-12  रन पर ओवर हो  -4 NA NA NA
यदि  गेंदबाज की इकोनामी  12  रन पर ओवर से अधिक हो  -6 NA NA NA
यदि इकोनामी प्रति ओवर 2.5 से कम हो  NA 6 NA NA
यदि गेंदबाज की इकोनामी 2.5 से 3.49 प्रति ओवर हो  NA 4 NA NA
यदि गेंदबाज की इकोनामी 3.5 से 4.5 प्रति ओवर हो  NA 2 NA NA
यदि गेंदबाज की इकोनामी 7-8 प्रति ओवर हो  NA -2 NA 2
यदि गेंदबाज की इकोनामी 8.01-9 प्रति ओवर हो  NA -4 NA NA
 यदि गेंदबाज की इकोनामी 9 रन प्रति ओवर हो  NA -6 NA NA
यदि गेंदबाज की इकोनामी 7 रन प्रति ओवर हो।  NA NA NA 6
यदि गेंदबाज की इकोनामी 7-7.99 रन प्रति ओवर के बीच हो    NA NA NA 4
यदि गेंदबाज की इकोनामी 8-9 रन प्रति ओवर के बीच हो  NA NA NA 2
यदि गेंदबाज की इकोनामी 14-15 रन प्रति ओवर के बीच हो  NA NA NA -2
यदि गेंदबाज की इकोनामी 15.01-16 रन प्रति ओवर के बीच हो  NA NA NA -4
यदि गेंदबाज की इकोनामी 16 रन प्रति ओवर से अधिक हो।  NA NA NA -6

Strike Rate (except for Bowlers)

Type of Points T-20 ODI Test T10
कम से कम कितनी गेंदे खेली होनी चाहिए। 10 balls 20 balls NA 5 balls
यदि 170 से अधिक रन प्रति 100 गेंदों में  6 NA NA NA
यदि 150.01-170 से अधिक रन प्रति 100 गेंदों में  4 NA NA NA
यदि 130-150 से अधिक रन प्रति 100 गेंदों में  2 NA NA NA
यदि 60-70 रन प्रति 100 गेंदों में  -2 NA NA NA
यदि 50-59.99 रन प्रति 100 गेंदों में  -4 NA NA NA
यदि 50 से कम रन प्रति 100 गेंदों में।  -6 NA NA NA
140 से अधिक रन प्रति 100 गेंदों में  NA 6 NA NA
 120.01-140 रन प्रति 100 गेंदों में  NA 4 NA NA
100-120 रन प्रति 100 गेंदों में NA 2 NA NA
50-100 रन प्रति 100 गेंदों में NA -2 NA NA
30-39.99 रन प्रति 100 गेंदों में NA -4 NA NA
30 रन से कम प्रति 100 गेंदों में  NA -6 NA NA
190 से अधिक रन 100 गेंदों में  NA NA NA 6
170.01-190 रन प्रति 100 गेंदों में NA NA NA 4
150-170 रन प्रति 100 गेंदों में NA NA NA 4
70-80 रन प्रति 100 गेंदों में NA NA NA -2
60-69.99 रन प्रति 100 गेंदों में NA NA NA -4
60 से कम रन प्रति 100 गेंदों में।  NA NA NA -6

Howzat App से पैसे कैसे कमाए (Howzat App Se Paise Kaise Kamaye)

अन्य Fantasy Game Application की तरह ही Howzat App पर पैसे कमाने के 2 तरीके हैं –

#1 – Refer and Earn Program के द्वारा Howzat App से पैसे कमाए

आप Howzat App के Refer and Earn Program से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अगर आपका कोई दोस्त आपके Referral Code का इस्तेमाल करते हुए Howzat App में Sign up करता है तो आपको 50 रूपये का बोनस मिलता है. और अगर वह 100 रूपये अपने Wallet में Add करता है तो आपको 50 रूपये का और बोनस मिलता है.

Howzat App का Refer and Earn Program बहुत ही शानदार है, अगर आपको क्रिकेट की ज्यादा नॉलेज नहीं है या फिर आपको Fantasy Game में ज्यादा रूचि नहीं तो आप Howzat App में Refer and Earn के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं.

#2 – Fantasy Game खेलकर Howzat App से पैसे कमाए

Howzat App एक Fantasy Game App है. इस एप्लीकेशन की मदद से आप Fantasy Game से करोड़ों रूपये भी जीत सकते हैं. Howzat App में आप क्रिकेट के अतिरिक्त फुटबॉल और कब्बडी जैसे गेम में अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं.

Howzat App में पैसे Add कैसे करें

  • Howzat App में पैसे Add करने के लिए Top Bar में बने Wallet के Option पर क्लिक करें.
  • जितने पैसे आप Howzat App में Add करना चाहते हैं वह Amount Select करें.
  • Payment Method को Select करें.
  • आप कार्ड, UPI, Wallet, Net बैंकिंग आदि के इस्तेमाल से Howzat App में पैसे Add कर सकते हैं. पैसे Add करने पर आपको कुछ बोनस भी मिलता है.

Howzat App में KYC कैसे करें

  • Howzat App में KYC करने के लिए आपको More वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब यहाँ पर KYC पर क्लिक करें.
  • अब आप अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो अपलोड करके Submit कर लें.
  • इस प्रकार से आप Howzat App पर KYC Complete कर सकते हो.

जब आप Howzat App पर KYC Complete करेंगे तभी जाकर आप Howzat App से पैसे निकाल सकते हैं.

Howzat App से पैसे कैसे निकालें

आप Howzat App में जीते हुए पैसे आसानी से अपने बैंक अकाउंट में withdraw कर सकते हैं. आप Howzat App में एक दिन में कम से कम 200 रूपये withdrawal कर सकते हैं और एक दिन में अधिकतम  2 लाख रूपये withdrawal कर सकते हैं.

Howzat App से पैसे निकलने के लिए आप Howzat App में More वाले विकल्प पर क्लिक करें और वहां Withdrawal वाले option पर क्लिक करें. यहाँ से जीते हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट, UPI या अपने Paytm Wallet में Withdrawal कर सकते हैं.

Disclaimer – इस लेख में दिए गए गेम एप्प में वित्तीय जोख़िम शामिल है और इनकी आदत लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से ही खेलें.

Howzat App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

Howzat App से कितने पैसे निकाल सकते हैं?

आप Howzat App से एक दिन में कम से कम 200 रूपये और अधिकतम 2 लाख रूपये निकाल सकते हैं.

क्या Howzat App को खेलना सुरक्षित है?

हां, Howzat पर फैंटेसी गेम खेलना बिल्कुल सुरक्षित है. Howzat सबसे भरोसेमंद फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म में से एक है. Howzat सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित भुगतान गेटवे का उपयोग करता है. आप किसी भी समय नकद आसानी से जमा और निकाल सकते हैं.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

अंतिम शब्द: Howzat App क्या है पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस लेख को पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि Howzat App क्या है इस एप्प से पैसे कैसे कमाए. Howzat एक अच्छा और विश्वशनीय Fantasy Sports Application है जहाँ से आप Real Cash जीत सकते हैं. अगर आप भी Fantasy Game के शौक़ीन हैं तो एक बार Howzat जरुर Try करें.

इस लेख में इतना ही आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख Howzat App Se Paise Kaise Kamaye को अपने दोस्तों के साथी भी सोशल मीडिया पर शेयर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *