Inspirational Quotes in Hindi On life, For Students » KindStatus.com


दोस्तों आज हम आपके लिए Inspirational Quotes in Hindi लेकर आए हैं जिसे आप पढ़ कर जिंदगी में कुछ करने की हिम्मत पा सकते हैं ऑल स्टूडेंट्स भी अपने लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त कर सकते हैं

इस तरह के इंस्पिरेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स आपको और कहीं नहीं मिलेंगे माना कि आपकी जिंदगी में बहुत सारी कठिनाइयां है लेकिन इन कठिनाइयों से ऊपर सोच कर ही आगे कुछ किया जा सकता है

 तो प्रस्तुत करते हैं हम आपके लिए Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस जो कि आपके दिल को छू जाएगी .

Inspirational Quotes in Hindi

जिन्दगी में कभी कितनी ही तकलीफ क्यों ना हो कभी हताश मत होना मेरे दोस्त,
क्योकि धुप चाहे कितनी भी तेज़ क्यों ना हो,
कभी सुमंदर को नहीं सुखा सकती।

inspirational quotes in hindi

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है।

inspirational quotes in hindi

जीवन में सब कुछ छोड़ देना,
लेकिन मुस्कुराना 😊और अपनी ख़्वाब कभी भी मत छोड़ना।

inspirational quotes in hindi

शाम सूरज ☀️ को ढ़लना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना 🔥सिखाती है,
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

inspirational quotes in hindi

जो लोग आपके बुरे वक्त में सबसे अच्छी सलाह देते हैं,
उन लोगों ने अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा बुरा वक्त देखें हुए है।

inspirational quotes in hindi

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती है ,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है।

inspirational quotes in hindi

जिसने कहा कल, दिन गया टल|
जिसने कहा परसों, बीत गए बरसों|
जिसने कहा आज, उसने किया राज।

inspirational quotes in hindi

हर रोज इतना मुस्कुराया 😊करो की,
ग़म भी कहे यार मैं गलती से कहाँ आ गया।

inspirational quotes in hindi

हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो,
क्यूंकि नसीब उनका भी होता है,
जिनके हाथ नहीं होते।

inspirational quotes in hindi

बुरी बात ये है की समय कम है,
अच्छी खबर ये है की अभी भी समय है।

कुछ अन्य शायरियां:

  1. God Quotes In Hindi
  2. Trust Quotes In Hindi
  3. Time Quotes In Hindi
  4. Personality Quotes In Hindi
  5. Family Quotes In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *