Life Shayari In Hindi 2022 ! टॉप 100+ हिंदी लाइफ शायरी आपकी ज़िन्दगी के लिए.


Life Shayari

हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो,
और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो।

Shayari On Life


Life Shayari

जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा।

लाइफ शायरी


Life Shayari

जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है।

जिंदगी पर शायरी


Life Shayari

सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो,
लेकिन धूल हो ही जाती है।
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है।

Life Shayari In Hindi


Life Shayari

हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं,
और रोज़ छोड़ देते हैं,
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक
पन्ना मोड़ देते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *