Live आज का मैच कैसे देखें 2022 (फ्री में क्रिकेट मैच देखने वाला ऐप)


Free Me Online Live Match Kaise Dekhe:  IPL को भारत में क्रिकेट का त्यौहार कहा जाता है. क्रिकेट के इस लीग की दीवानगी एक अलग लेवल पर है. IPL के चाहने वाले ना सिर्फ भारत में हैं बल्कि पूरे विश्व में IPL के मैचों को देखा जाता है. इस लीग में दुनियाभर के बड़े – बड़े खिलाड़ी खेलने आते हैं, हर बड़ा से बड़ा क्रिकेटर IPL में भाग लेना चाहता है. इसका सबसे बड़ा कारण है इस लीग में खिलाडियों को मिलने वाला पैसा और इस लीग की लोकप्रियता.

भारत में यह लीग इतनी लोकप्रिय होने के बाद भी कई ऐसे लोग होते हैं जो IPL के मैचों को देखने से वंचित रह जाते हैं. क्योंकि 2018 से IPL को दिखाने का अधिकार Hotstar के पास है और Hotstar का सब्सक्रिप्शन इतना महंगा होता है कि एक सामान्य आय वाला व्यक्ति IPL मैचों को लाइव नहीं देख सकता है.

आपकी इसी समस्या का हल करने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है. इस आर्टिकल में हमने आपको Free me Live IPL Kaise Dekhe, IPL मैच देखने वाले ऐप और IPL किस चैनल पर आयेगा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है.

इस लेख को पढने और इसमें बताये गए तरीकों को Apply करने के बाद आप भी फ्री में लाइव IPL का आनंद उठा सकते हैं. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को – फ्री में आईपीएल मैच देखने का तरीका.

Free Me Live IPL Match Kaise Dekhe

भारत में 2018 से IPL को Live दिखाने का अधिकार Star Sports Network और Disney Hotstar के पास है. लेकिन फिर भी अनेक सारे ऐसे Third Party एप्लीकेशन हैं जो फ्री में लाइव IPL दिखाते हैं. इन्हीं में से हम आपको 10 सबसे बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बतायेंगे जिन पर आप बिना झंझट के कभी भी और कहीं भी फ्री में IPL देख सकते हैं.

नोट – हम आपको किसी Third Party Application पर लाइव IPL देखने की सलाह नहीं देते हैं, क्योंकि ये एप्लीकेशन किसी के Origional कंटेंट को चुराकर अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को हमने केवल इनफार्मेशन Purpose से लिखा है.

फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप (Live IPL Dekhne Wala Apps)

फ्री ऑनलाइन लाइव IPL मैच देखने वाले एप्लीकेशन की सूची दी गयी है.

  • Hotstar (हॉट स्टार)
  • Thop TV (थोप टीवी)
  • PikaShow (पिका शो)
  • Jio TV (जिओ टीवी)
  • Airtel TV (एयरटेल टीवी)
  • Oreo TV (ओरियो टीवी)
  • Live Net (लाइव नेट)
  • Mobdro (मोब्द्रो)
  • Tata Sky now Tata Play (टाटा प्ले)
  • Video Buddy (विडियो बडी)

चलिए अब इन सब एप्लीकेशन के बारे में एक – एक कर जानते हैं.

#1 – Hotstar

एप्लीकेशन का नाम Hotstar
एप्लीकेशन का साइज़ डिवाइस के आधार पर
कुल डाउनलोड की संख्या 50 करोड़ से भी अधिक
Overall Rating 4.1 / 5 Star
आईपीएल देखने वाला एप्प – HotStar

जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया IPL को लाइव दिखाने का अधिकार Star Sports Network और Hotstar के पास है. इसलिए लाइव IPL देखने के लिए Hotstar से अच्छा कोई विकल्प नहीं है. Hotstar पर आप बिल्कुल फ्री में IPL तो नहीं देख सकते हैं लेकिन आप मोबाइल रिचार्ज के द्वारा बहुत कम पैसों में Hotstar पर लाइव IPL देख सकते हैं.

सभी टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियों के पास ऐसा मोबाइल रिचार्ज पैक होता है जिसमें आपको रिचार्ज की Validity तक Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है. आप अपने मोबाइल नंबर में रिचार्ज करने से पहले Check कर लीजिये कि किस पैक में आपको Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. और फिर उसी पैक का रिचार्ज अपने सिम में करवाइये.

इसमें आपको रिचार्ज की वैधता के अनुसार प्रत्येक दिन 1 से 2 GB फ्री डेटा, अनलिमिटेड कॉल और Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा. इसके बाद आप Hotstar App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिये और उसी मोबाइल नंबर से Hotstar पर अकाउंट बनाइये जिसमें आपने रिचार्ज किया है. बस इतना काम करते ही आप Hotstar पर लाइव IPL देख सकते है.

अगर आप Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो यह आपको महंगा पड़ेगा क्योंकि Hotstar का सब्सक्रिप्शन 1 साल का होता है और IPL 2 महीने में खत्म हो जाते हैं. इसलिए Disney + Hotstar वाले पैक का रिचार्ज करना आपके लिए फायदे का सौदा है.

Hotstar पर लाइव IPL मैच कैसे देखें

  • सबसे पहले Play Store या App Store से Hotstar एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद अपने उस मोबाइल नंबर से Sign in करें जिसमें आपने Hotstar पैक के साथ रिचार्ज किया है
  • अब ऐप को ओपन करें, और Sports वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपको Live IPL मैच Show हो जायेगा, आप उस पर क्लिक करके लाइव IPL का आनंद उठा सकते हैं.

अगर आपके पास Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप Hotstar पर केवल 5 मिनट फ्री IPL देख सकते हैं,

#2 – Thop TV

Thop TV फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन है, इसका इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है और इसमें विडियो High Quality में Show होती है. इस एप्लीकेशन को आप गूगल से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और फ्री में लाइव IPL देख सकते हैं. Thop TV ऐप में आप फ्री में IPL के अतिरक्त अनेक प्रकार के TV Show देख सकते हैं.

हालांकि आप Thop TV का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं लेकिन यह एक लीगल एप्लीकेशन नहीं है. Thop TV को आप Google Play Store या App Store से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. आप गूगल में Thop TV apk Download लिखकर सर्च करेंगे तो आपको अनेक सारी वेबसाइट मिल जायेंगीं जहाँ से आप Thop TV को डाउनलोड कर सकते हैं.

Thop TV ऐप पर फ्री में क्रिकेट मैच कैसे देखें

  • सबसे पहले आप Thop TV ऐप को ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद अपने स्मार्टफोन में Third Party App इनस्टॉल करने की परमिशन को Enable करके Thop TV को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • इसके बाद ऐप को ओपन कीजिये, और Sports वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको Cricket वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, और जिस चैनल पर लाइव IPL आ रहा होगा उसे सेलेक्ट कर लेना है.
  • इसके बाद लाइव IPL आपकी मोबाइल स्क्रीन पर चलने लगेगा.
  • आप अपने क्षेत्रीय भाषा में भी फ्री लाइव IPL देख सकते हैं.

#3 – PikaShow App

PikaShow भी Thop TV की तरह एक बेहद फेमस एप्लीकेशन है जिसमें आप किसी भी मैच को फ्री में लाइव देख सकते हैं. PikaShow App मूवी, टीवी शो और लाइव टीवी की सुविधा मुफ्त में देता है, वह भी High Quality के साथ.

लेकिन Thop TV की भांति यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, इसलिए आपको किसी Third Party वेबसाइट से PikaShow App को डाउनलोड करना होगा.

आप गूगल पर PikaShow App Download लिखकर सर्च करेंगे तो आपको अनेक वेबसाइट मिल जायेंगी जहाँ से आप PikaShow App को डाउनलोड कर सकते हैं और फ्री में IPL मैच देखने का आनंद उठा सकते हैं. लेकिन Thop TV की तरह ही यह एप्लीकेशन लीगल नहीं है.

PikaShow App में लाइव आईपीएल कैसे देखें

  • सबसे पहले आप Third Party वेबसाइट से PikaShow ऐप को डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद PikaShow App को ओपन कीजिये और Sports वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
  • स्पोर्ट्स सेक्शन पर क्लिक करते ही सभी स्पोर्ट्स चैनल आपके सामने आ जायेंगे.
  • जिस चैनल पर IPL मैच चल रहा होगा आप उस पर क्लिक करें.
  • बस इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर लाइव IPL मैच चलने लगेगा.

#4 – Jio TV

अगर आप Jio यूजर हैं तो आपको फ्री में IPL कैसे देखें के बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं है. जिओ ने अपने यूजर के लिए Jio TV नाम की एक एप्लीकेशन बनाई है जिसके द्वारा जिओ यूजर फ्री में IPL मैच देख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता है.

Jio TV की मदद से आप फ्री में लाइव क्रिकेट मैच, TV चैनल, मूवी सब कुच्ग फ्री में देख सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि Jio TV की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपके पास जिओ की सिम होना आवश्यक है.

Jio TV में फ्री IPL कैसे देखें

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Jio TV ऐप को डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद Jio TV ऐप को ओपन करें, और अपने जिओ नंबर से Sign In कर लीजिये.
  • अब नीचे आपको Sports का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब IPL का जो भी मैच लाइव चल रहा होगा वह आप अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं.

#5 – Airtel TV

Jio TV की भांति ही एयरटेल भी अपने यूजर को फ्री में IPL मैच देखने की सुविधा देता है. अगर आपके पास एयरटेल की सिम है तो एयरटेल अपने कुछ प्लान में यूजर को फ्री में Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन देता है. बस आपको एयरटेल का Hotstar सब्सक्रिप्शन वाला रिचार्ज करना है और उसके बाद Airtel TV ऐप को डाउनलोड करना है, फिर आप फ्री में IPL के हर मैच को लाइव देख सकते हैं.

अगर आप Airtel TV से लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं तो एयरटेल का रिचार्ज करने पहले एक बार Check कर लीजिये कि उस प्लान में Hotstar का सब्सक्रिप्शन है या नहीं.

Airtel TV पर फ्री में लाइव IPL कैसे देखें

  • सबसे पहले आप Play store से Airtel TV xstream App को डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद अपने एयरटेल नंबर से ऐप में Sign In कर लीजिये.
  • ऐप में Login करने के बाद आपके सामने लाइव IPL देखने का ऑप्शन आयेगा.
  • आप इस पर क्लिक करके प्रत्येक IPL मैच को फ्री में लाइव देख सकते हैं.

#6 – Oreo TV Apk

फ्री में लाइव IPL देखने वाले ऐप की इस सूची में अगला नाम Oreo TV App का है. Oreo एक Live Streaming प्लेटफ़ॉर्म हैं जहाँ पर आप कई प्रकार के गेमों की लाइव स्ट्रीमिंग देखने का आनंद उठा सकते हैं. Oreo TV भी यूजर को स्पोर्ट्स, मूवी, TV सीरियल और खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा प्रदान करता है. Oreo TV को डाउनलोड करने के लिए आपको किसी Third Party वेबसाइट का सहारा लेना पड़ता है.

Oreo TV में फ्री आईपीएल कैसे देखें

  • सबसे पहले आप Third Party वेबसाइट से Oreo TV apk को डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद App के Sports वाले सेक्शन में cricket को सेलेक्ट करें.
  • अब IPL का जो मैच लाइव चल रहा होगा वह आपके सामने स्क्रीन पर आ जायेगा.
  • जैसे ही आप लाइव आईपीएल मैच पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग चलने लगेगी.

#7 – Live Net TV

Live Net TV भी एक बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन है जिसमें कि 9 अलग – अलग केटेगरी में 800 से भी अधिक TV चैनल मौजूद हैं. जिनमें से खेल, मनोरंजन, कला, संगीत, धार्मिक आदि केटेगरी मौजूद हैं. आप Live Net TV एप्लीकेशन को डाउनलोड करके बिल्कुल मुफ्त में एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर 800 चैनल का आनंद उठा सकते हैं.

Live Net TV एप्लीकेशन भी आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको Third Party वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा.

Live Net TV पर लाइव आईपीएल कैसे देखें

  • सबसे पहले आप Third Party वेबसाइट से Live Net TV apk को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • इसके बाद Sports वाले सेक्शन पर क्लिक कर लीजिये, यहाँ आपके सामने सभी स्पोर्ट्स चैनल आ जायेंगे.
  • जिस चैनल पर लाइव IPL चल रहा है आप उसे सेलेक्ट कर लीजिये.
  • इतना करते ही IPL की लाइव स्ट्रीमिंग आपके मोबाइल स्क्रीन पर चलने लगेगी.

#8 – Mobdro

फ्री में लाइव IPL देखने वाली ऐप की इस सूची में अगला नाम Mobdro एप्लीकेशन का है. Mobdro ऐप अन्य एप्लीकेशन की भांति बहुत अधिक फेमस तो नहीं है लेकिन फ्री में लाइव IPL मैच देखने में Mobdro एप्लीकेशन ने कई यूजर की सहायता की है. Mobdro ऐप में आप क्रिकेट के अतिरिक्त फूटबाल, कब्बडी जैसे लोकप्रिय गेमों को देखने का आनंद उठा सकते हैं वह भी एकदम निशुल्क. Mobdro ऐप में हजारों की संख्या में चैनल मौजूद हैं, यह लाइव IPL देखने के लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन है.

Mobdro में फ्री IPL कैसे देखें

  • Mobdro में फ्री IPL मैच देखने के लिए आपको सबसे पहले Mobdro ऐप को डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद जिस चैनल पर लाइव IPL मैच चल रहा है उसे सेलेक्ट कर लीजिये.
  • अब आपके सामने IPL की लाइव स्ट्रीमिंग चलने लगेगी.

#9 – Tata Sky TV (Now Tata Play)

Tata Sky TV ऐप में वे लोग IPL देख सकते हैं जिनके पास Tata Sky DTH की सदस्यता पहले से ही उपलब्ध है. अगर आपके घर में Tata Sky DTH लगा हुआ है तो आप अपने मोबाइल में Play Store से Tata Play एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर उसमें अपने DTH की आवश्यक इनफार्मेशन को fill करके Log in कर सकते हैं और मुफ्त में लाइव IPL का आनंद उठा सकते हैं.

अगर Google Play Store के अनुसार बात करें तो Tata Sky TV को 5 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को 3.8 स्टार की रेटिंग दी है.

Tata Play App पर IPL कैसे देखें

  • सबसे पहले Tata Play App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद अपने Tata Sky DTH की आवश्यक इनफार्मेशन को fill करके Tata Play ऐप में Login कीजिये.
  • अब जिस चैनल पर लाइव IPL चल रहा है उसे सेलेक्ट करें, और लाइव IPL का आनंद उठायें.

#10 – Video Buddy

अगर आपको ऊपर बताये गए सभी एप्लीकेशन ज्यादा पसंद नहीं आ रहे हैं तो आप Video Buddy ऐप में IPL के सभी मैच फ्री में लाइव देख सकते हैं और वह भी High Quality विडियो के साथ. Video Buddy एप्लीकेशन आपको Play Store पर नहीं मिलेगी लेकिन आप Video Buddy की ऑफिसियल वेबसाइट से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.

Video Buddy App में फ्री IPL कैसे देखें

  • सबसे पहले आप Video Buddy की ऑफिसियल वेबसाइट से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये.
  • ऐप को डाउनलोड करके इसमें अपना अकाउंट बना लीजिये.
  • अब ऐप को ओपन कीजिये, आपको IPL का बैनर Homepage पर ही Show हो जायेगा.
  • आप इस बैनर पर क्लिक करके IPL के हर मैच को फ्री में लाइव देख सकते हैं.

IPL कौन से चैनल पर आयेगा?

IPL Star Sports Network और Disney Hotstar पर Live आयेगा. अगर आपके पास DTH है तो आप Star Sports Network पर लाइव IPL देख सकते हैं नहीं तो आप Hotstar का Subscription लेकर अपने मोबाइल में IPL देख सकते हैं.

IPL को कौन – कौन से देश में देख सकते है?

अगर आप इंडिया से बाहर के देशों में रहते हैं तो यहाँ हमने कुछ देशों के TV चैनल के नाम बताये हैं, जिसमें आप IPL मैच देख सकते हैं.

इन देशों में आईपीएल देखें चैनल का नाम
India Star Sports (6 languages and 10 different channels)
Bangladesh Channel 9
Papua New Guinea EMTV
UK Sky sports cricket
UAE BeIN Sport
Australia Fox sports
South Africa Super sports
Hong Kong Now TV
Singapore Star hub
Caribbean Flow TV
Sri Lanka Star Cricket
United States Sky Sports
इन देशों में आईपीएल देख सकते है

FAQ: IPL Live In Hindi

क्या फ्री में आईपीएल देख सकते हैं?

जी हाँ आप Third Party एप्लीकेशन की सहायता से बिल्कुल फ्री में आईपीएल देख सकते हैं.

फ्री आईपीएल देखने के लिए बेस्ट ऐप कौन सी हैं?

फ्री में आईपीएल देखने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन Thop TV, Pikashow, Oreo TV, Mobdro आदि हैं.

जिओ सिम से फ्री आईपीएल कैसे देखें?

आप अपने जिओ सिम में Hotstar सब्सक्रिप्शन वाला रिचार्ज कर सकते हैं और फिर Jio TV ऐप को डाउनलोड करके मुफ्त में आईपीएल देखने का आनंद उठा सकते हैं.

आईपीएल मैच कौन से ऐप पर आ रहा है?

IPL के लाइव मैच Hotstar पर आते हैं. IPL को दिखाने का वास्तविक अधिकार Hotstar के पास ही है. आप प्ले स्टोर से Hotstar ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेकर लाइव IPL मैच देख सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े

अंतिम शब्द: फ्री में लाइव आईपीएल मैच देखें हिंदी में

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Free me Live IPL Kaise Dekhe जरुर पसंद आया होगा. आप लेख में बताये गए सभी ऐप की सहायता से फ्री में आज का आईपीएल मैच लाइव देख सकते हैं. अगर आपको इस पोस्ट से कुछ फायदा पहुंचा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें. और अगर आपके कोई प्रश्न हैं या इन एप्लीकेशन का उपयोग करने में आपको समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *