Pocket Money App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए


Pocket Money App से  पैसे कैसे कमाए – यदि आप घर बैठे पैसे कामना चाहते है तो आज हम आपको ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहाँ पर आप प्रतिदिन अपने मोबाइल रिचार्ज के लिए कुछ आसान से टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं, उस एप्लीकेशन का नाम है Pocket Money App. यदि आप भी Pocket Money App के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. 

इस लेख में  हम आपको बताने वाले हैं कि पॉकेट मनी एप्प क्या है, Pocket Money App पर अकाउंट कैसे बनायें, Pocket Money App से पैसे कैसे कमाए, Pocket Money App को कैसे इस्तेमाल करें, यह सारी  जानकारी इस लेख में आपको मिलने वाली है तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख – Pocket Money App In Hindi. 

Pocket Money App Review in Hindi 

मुख्य बिंदु   विवरण 
एप्लीकेशन का नाम Pocket Money : Free Mobile Recharge & Wallet Cash
कैटेगरी  Mobile Recharge & Earn Money
प्ले स्टोर रेटिंग  4.2 star/5 Star 
कुल डाउनलोड  1 करोड़ से अधिक 
प्ले स्टोर लॉन्च डेट  03 जुलाई 2014
किसके द्वारा लांच की गयी Pocket Money – Adways VC India Pvt. Ltd.
Pocket Money App Download Download Link
Pocket Money App Review in Hindi 

पॉकेट एप्प क्या है – Pocket Money App In Hindi

Pocket Money App एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन है, जहाँ पर आप छोटे Task को complete करके, refer करके, ऑनलाइन गेम खेल कर Paytm cash कमा सकते है. यहाँ पर आपको अलग अलग एप्लीकेशन को  इनस्टॉल करने के भी पैसे मिलते है. 

Pocket Money App एक लोकप्रिय Money Earning एप्लीकेशन है, इसे 03 जुलाई 2014 को लॉन्च किया गया. प्ले स्टोर पर Pocket Money App को 1 करोड़ से अधिक लोगों ने इनस्टॉल किया है, इसकी रेटिंग 4.2 स्टार की है जिसे 3 लाख से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है.

Pocket Money App को डाउनलोड कैसे करें 

Pocket Money App को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर Pocket Money सर्च कर लेना है. अब आप Pocket Money App को यहाँ से अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं. अब Pocket Money App से पैसे कमाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना होता है. 

Pocket Money App पर अकाउंट कैसे बनायें 

Pocket Money App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे-

Step 1- Pocket Money App को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन कर लें, अब आपको यहाँ पर Pocket Money App की Terms and Condition को एक्सेप्ट कर लेना है. 

Step 2- इसके बाद Pocket Money App आपसे कुछ Permission मांगता है, उसे allow कर लेना है. 

Step 3- अब आपको Get Started के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. 

pocket money app

Step 4- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना है और, Request OTP के विकल्प पर क्लिक कर लेना है. 

pocket mone app registration

Step 5- आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. आपको OTP enter कर verify के option पर क्लिक कर लेना है. 

अब आपका Pocket Money App पर अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा, अब आप यहाँ पर पैसे कमा सकते है. 

Pocket Money App का इस्तेमाल कैसे करें

Pocket Money App पर आपको कुछ ऑप्शन दिए होते हैं, जिनका उपयोग आप निम्न तरीके से कर सकते हैं-

Ongoing  यहाँ पर आपको Install Apps Now के ऑप्शन पर क्लिक करके नए एप्लीकेशन को डाउनलोड करके पैसे कमा सकते है. 

Refer & Earn  इस ऑप्शन की मदद से आप अपने किसी दोस्त को Pocket Money App रेफर करके पैसे कमा सकते हैं. 

Daily Task – यहाँ पर आपको प्रतिदिन कुछ टास्क दिए जाते हैं जिन्हेँ पूरा करके आप पैसे कमा सकते है. 

Offers  यहाँ पर आपको बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाती है, यदि आप किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हो तो आपको पैसे मिलते हैं. जो Pocket Money App wallet में जमा होते है. 

Pocket Money App से पैसे कैसे कमाए

Pocket Money App पर आप निम्न तीन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं-

#1 – Daily Task Complete करके पैसे कमाए

Pocket Money App पर आपको प्रतिदिन कुछ आसान से टास्क दिए होते हैं, जैसे किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना, इस तरह के आसान से टास्क को  पूरा करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है. 

#2 – गेम खेलकर Pocket Money App से पैसे कमाए

Pocket Money App पर आप गेम खेलकर भी पोसे कमा सकते हैं. इसमें आपको पैसे कमाने के लिए अपने अकाउंट को फेसबुक से कनेक्ट करना होता है. फिर आप यहाँ पर गेम खेल कर पैसे कमा सकते है. 

#3 – Refer and Earn के द्वारा Pocket Money App से पैसे कमाए

Pocket Money App को आप अपने दोस्तों के साथ refer करके भी पैसे कमा सकते है. अन्य एप्लीकेशन की तरह आप यहाँ पर Refer and Earn सिस्टम के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं.

यदि आप Pocket Money App को अपने किसी दोस्त को refer करते हो और आपका दोस्त आपके रेफरल कोड से अकाउंट बनता है तब आपके दोस्त के द्वारा Pocket Money App पर पहली एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने पर आपको और आपके दोस्त दोनों को 5-5 रुपये मिलते हैं. यदि आपका दोस्त Pocket Money App पर 40 रुपये कमाता है तो फिर से आपको और आपके दोस्त को 5-5 रुपये मिलते हैं. इस प्रकार से आप Pocket Money App के Refferal Program से पैसे कमा सकते हैं.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

Pocket Money App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

Pocket Money App से कितने रूपये कमा सकते हैं?

Pocket Money App दावा करती है कि आप 7000 रूपये प्रतिदिन यहाँ से कमा सकते हैं.

Pocket Money App से पैसे कैसे निकाल सकते हैं?

Pocket Money App से कमाये गए पैसों को आप आसानी से अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

Pocket Money App पर रेफ़रल बोनस कितना मिलता है?

यदि आपका कोई friend या पहचान वाला Pocket Money App को आपके रेफ़रल कोड के द्वारा Sign up करता है और एक task को complete करता है तो आपको और आपके दोस्त को 5 – 5 रूपये मिलते हैं.

निष्कर्ष: पॉकेट मनी एप्प से पैसे कैसे कमाए हिंदी में 

दोस्तों इस लेख को  पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि Pocket Money App से पैसे कैसे कमाए, यदि आप भी घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भी Pocket Money App को  डाउनलोड कर सकते है. 

यदि आपको Pocket Money App के बारे में जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को सोशल मीडिया दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *