Pyar Bhari Shayari In Hindi 2022 ! टॉप 50+ प्यार भरी शायरी
Pyar Bhari Shayari
रुठने मनाने के सिलसिले को ख़त्म कर देते हैं,
एक दूजे के जज़्बात अपने दिलों से भांप लेते हैं,
ना मिलने की खुशियाँ हो न गम हो बिछड़ने के,
चलो कुछ अपनों के दिलों की सच्चाई नाप लेते हैं.
कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमे तुम यूँही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है!!
प्यार भरी शायरी
वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी…
कहा ना अच्छे लगते हो तो,बस लगते हो….!
Pyar Shayari
अय दिल ये तूने कैसा रोग लिया,
मैंने अपनों को भुलाकर,
एक गैर को अपना मान लिया
Pyar Bhari Shayari
आकर ज़रा देख तो तेरी खातिर हम किस तरह से जिए,
आंसु के धागे से सीते रहे हम जो जख्म तूने दिए
Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11