Top 5 Ring Lights For Reels Video, Facebook Live, Streaming & Makeup – TechYukti


पोस्ट को शेयर करे

Instagram पर ऐसे जितने भी लोग है जो Reels बनाते है उनके अपने Video Quality बढाने के लिए Lights का इस्तेमाल जरुर करते है, इसीलिए आज आपको Best Ring Lights For Reels Video के बारे में बताने जा रहे है।

जरुरी नही है कि आप इन Ring Light का इस्तेमाल से केवल Reels Videos बना सकते है अगर आप अपने YouTube Video Shoot करने के लिए भी कोई Ring Light Under Rs.1000 देख रहे है तो आपको हमने इस पोस्ट में सबसे सस्ती रिंग लाइट के बारे में भी बताया हुआ है।


आप ये बात बहुत अच्छे से जानते होंगे कि Social Media का इस्तेमाल करके करियर भी बनाया जा सकता है, अगर आपको भी Instagram Follower Increase करना है तो उसके लिए Video Quality तो अच्छी रखनी ही होंगी जभी लोग आपके विडियो को देखना पसंद करेंगे और आपको Follow भी करेंगे। 

Ring Light क्या होता है?

जब आप विडियो बनाना या Video Shoot करना सीख रहे होते है, तो उस समय पर आपको बहुत बातें मालूम नही होती है कि अच्छे विडियो कैसे बनाये या जिस जगह पर कम रोशनी है तो वहाँ पर रोशनी कैसे लाये। इन सभी चीजों को सिखने में समय लगता है।

और जहाँ पर Light कम पड़ती है तब आप बल्ब का इस्तेमाल करते है और ऐसे में आप कुछ भी कर लीजिये एक बल्ब लगाने से काम नही बन पाता है फिर आपको Tubelight या और दसूरे बल्ब इस्तेमाल करने ही पड़ते है तब जाकर विडियो में थोड़ी Quality दिख पाती है।

मगर इसमें दिक्कत ये होते है बार-बार आपको उन सभी Lights Setup करना पड़ता है, इन सभी झंझटो से बचने का एक ही तरीका है Ring Light ये भी एक प्रकार का Light ही होते है।

इसका आकर गोल होता है जिसमे छोटे-छोटे LED Lights लगी होती है जिसकी रोशनी को आप अपने अनुसार कम या ज्यादा भी कर सकते है, ये अलग-अलग Size में भी मिलती है जैसे कि 10 इंच या 18 इंच आप अपने जरुरत के हिसाब से खरीद सकते है।

ये Ring Light एक Tripod Stand पर लगा होता है, जिसमे Ring Light के बीच में आप अपने मोबाइल को Mobile Holder के मदद से मोबाइल लगाकर Video Shoot कर सकते है।

रिंग लाइट में से निकलने वाली रोशनी सीधा आपके चेहरे पर पड़ती है जिसके वजह से विडियो में Quality बहुत ही अच्छी हो जाती है।

Top 5 Ring Lights For Reels Video

रिंग लाइट का इस्तेमाल आप Portrait या Landscape Video बनाने के लिए कर सकते है, वैसे तो विडियो में अच्छी लाइट्स के लिए Soft box इस्तेमाल किये जाते है जिनकी कीमत लगभग 18-20 हज़ार रूपए तक होती है।

और इन Softbox को रखने के लिए जगह भी चाहिए होती है अगर आपके रूम में ज्यादा जगह नही तो आपके Ring Light सबसे बेस्ट आप्शन होता है क्योंकि इसे समेट कर आप एक बैग में पैक भी कर सकते है।

आईये फिर जानते है Best Ring Lights For Reels Video के बारे में अगर आप भी Ring Light Purchase करने के बारे में सोच रहे थे तो एक बार इन पर नज़र जरुर डाल लीजिये।

1. DIGITEK (DRL 012)

ये एक ऐसे ब्रांड की Ring Light है जो Lights, Tripod Stand .etc इसी तरह के प्रोडक्ट बनाने के लिए ही जाना जाता है आप में जितने भी लोगों को Video Shooting Related Products के जरुरत पड़ती रहती होगी तो वो इसके बारे में जरुर जानते होंगे।

इस रिंग लाइट की कीमत 1300 रूपए से लेकर 1500 रूपए के बीच ही रहती है, ये रिंग लाइट 120 LED Lights से मिलकर बना हुआ है जिसमे आप लाइट को 3 Modes में चालू कर सकते है (White, Warm & Yellow) इस रिंग लाइट को Live Streaming, Reels Video, Selfie, Video Chat के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है।

अगर आपको भी इनमे से किसी भी काम के लिए रिंग लाइट की जरुरत पड़ रही है तो आप इसे खरीद सकते है, इससे सस्ते में आपको Ring Light With Tripod Stand इससे कम कीमत में मिल पाना मुस्किल ही है।

इसे Power देने के लिए आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के USB Port का इस्तेमाल भी कर सकते है मगर इसके लिए सबसे बेस्ट आप्शन Mobile Charger Adapter ही माना जाता है।

इसमें एक Remote Controller भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप Ring Light से निकलने वाली रोशनी को कण्ट्रोल कर सकते है, साथ ही में 5 Feet का एक Tripod Stand दिया जाता है जिस पर आप आसानी से 5KG तक का Load रख सकते है।

2. Osaka­ 10 Inch Ring Light With Tripod Stand

Osaka­ (25.4 cm) Professional LED Ring Light

ये है Osaka कंपनी की तरफ से 10 इंच की रिंग लाइट अगर आपको छोटी रिंग लाइट चाहिए तो आपके लिए ये बेहतर साबित हो सकती है, क्योंकि इसकी जो लाइट है वो बहुत ही अच्छी बताई जाती है। 

अगर आप 1500 रूपए से कम में कोई Ring Light With Stand खोज रहे है तो ये एक बढ़िया Deal हो सकती है, इसके Tripod Stand का Size 9 Feet है, यदि आपको इतने बड़े साइज़ के स्टैंड की जरुरत नही है तो आप इसको छोटा भी कर सकते है।

ये 10 इंच की रिंग लाइट है जिसमे 220 pcs LED Bulbs इस्तेमाल किये गये है, जिनके इस्तेमाल से आप बहुत ही बढ़िया पा सकते है और आपको अगर Filter Add करना है तो उसके लिए Warm, Cold & White Filter भी दिए जाते है जिनका इस्तेमाल करके आपक Facebook Live या Instagram Reels Shoot कर सकते है।


ये रिंग लाइट आपको Amazon पर मिल जायेगी जिसके लिए आपको 1500 रूपए तक खर्च करने पड़ सकते है, जिसके साथ Free Delivery और 7 Days Replacement भी दिया जाता है।

जिससे अगर आपको ये रिंग लाइट पसंद नही आती है तो आप 7 दिनों के भीतर इसे वापस भी कर सकते है और जो पैसे होंगे वो आपके अकाउंट में वापस आ जायेंगे।

3. Hemrex LED Ring Light 10 Inch

Hemrex LED Ring Light 10 Inch

जब आप Reels Video बनाना शुरू करते है तो उस समय आपके पास ज्यादा पैसे नही होते है इसीलिए सभी यही चाहते है की विडियो बनाने के लिए सभी जरूरी चीज़े कम से कम रूपए में ही मिल जाए।

तो उन लोगों के लिए ही ये Hemrex LED Ring Light है, ये हमारे इस लिस्ट की सबसे सस्ती रिंग लाइट भी है। इससे पहले हमने जो 2 रिंग लाइट के बारे में बताया था उनमे साथ में Tripod stand दिया जाता था मगर इस वाली रिंग लाइट के साथ कोई भी Stand नही मिलेगा।

अगर आपके पास पहले से ही कोई Tripod है तो आप उसका इस्तेमाल करके इस Ring Light को उस पर लगा कर अपने Reels Video Shoot कर सकते है।

अब बात करते है इसकी Quality के बारे में तो जो इसकी कीमत है उसको देखा जाये तो इस रिंग लाइट की Quality बहुत ही बढ़िया मिलती है। बाकी जो सभी में 3 Filters मिलते है वो भी इसमें दिए जाते है।

इसे ख़रीदे के लिए आपको Flipkart के वेबसाइट पर से खरीद सकते है ये लाइट आपको मात्र 385 रूपए में ही मिल जाएगी, इसीलिए हमने इसे सबसे सस्ती रिंग लाइट का नाम दिया है।

4. ADZOY 10″ Ring Light 

ADZOY Premium 10 Selfie Light

Instagram Reels Video बनाने के दो तरीके होते है पहले जिसमे आप दुसरे के Sounds पर Lypsync कर सकते है या डांस कर सकते है और दूसरा तरीका ये है कि जिन विडियो में आपको खुद की आवाज इस्तेमाल करनी पड़ती है। जिसके लिए अलग से माइक भी चाहिए होता है तभी आपकी आवाज साफ़ आ पाती है।

हमारे इस Best Ring Light For Reels Video की लिस्ट में जो ये Ring Light बताई गयी है ये उन लोगों के सबसे बेस्ट हो सकती है जिन्हें विडियो में अपनी आवाज रिकॉर्ड करने के लिए माइक की जरुरत पड़ती है।

क्योंकि इसमें आपको 1200 रूपए में ही Ring Light With Tripod Stand तो दिया ही जाता है इसके साथ में Mic भी मिलता है जिसे आप अपने मोबाइल में कनेक्ट करके विडियो के साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड कर पाते है।

ये रिंग लाइट 10 इंच की है इन्हें केवल वो लोग ही इस्तेमाल करे जिन्हें केवल एक जगह पर खड़े होकर या बैठकर विडियो बनाने होते है क्योंकि इसका जो मोबाइल होल्डर है, वो उतना अच्छा नही होता है जिसके वजह से आपके मोबाइल के गिरने का डर बना रहता है।

इस वाले रिंग लाइट को इस्तेमाल करने से पहले आप सभी चीजे पहले चेक करना तभी विडियो बनाना शुरू करना और इसकी Brightness भी बहुत ही अच्छी है। कुछ रिंग लाइट में ऐसा देखा गया है कि उसमे ज्यादा लाइट होती है जिसके वजह से रोशनी काफी ज्यादा हो जाती है।

फिर उसके वजह से आपके आँखों में चुभन होने लगती है ये लाइट अच्छी है अगर आप इसे खरीदना चाहिए है तो Flipkart से खरीद सकते है।

5. DIGITEK (DRL 018) Professional Ring Light 

DIGITEK (DRL 018) Professional 46 CM (18 inch)

अगर आप मुझसे सबसे बढ़िया रिंग लाइट के बारे में पूछेंगे तो मैं आपको इसी का नाम बताऊंगा क्योंकि ये लाइट सभी लोगों के लिए अच्छा माना जाता है ये एक 18 इंच की रिंग लाइट है जिसमे तीनो Filters मिलते है।

जो आप लोगों के लिए जरुरी हो सकते है , काफी लोगों को Facebook या Instagram Live पर जाने के लिए Ring Light की जरुरत पड़ती है तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

क्योंकि इसके Brightness को आप अपने अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है Instagram Live के समय में लोगों के कमेंट्स भी पढने होते है तो ऐसे में कम रोशनी चाहिए और इसमें Brightness कम भी की जा सकती है।

रिंग लाइट ज्यादा समय तक चालू रहने से गर्म भी हो जाती है, इसके लिए Colling System भी दिया जाता है जिससे अगर आप ज्यादा समय तक रिंग लाइट इस्तेमाल करते है तो ज्यादा गर्म होने से ख़राब न हो।

ये थोड़ी महंगी लाइट जरुर है मगर इस कीमत में आपको इससे Best Ring Light मिल पाना थोडा मुस्किल है ये आसानी से आपको ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट पर भी मिल जाती है।

Conclusion:- 

आज यहाँ पर हमने आपको Top 5 Ring Light के बारे में बताया है अगर आपको भी रिंग लाइट खरीदनी थी तो मैं उम्मीद करता हूँ की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से Best Ring Light के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी।

जो लोग सबसे सस्ती रिंग लाइट के बारे में खोज रहे है तो वो भी हमने इस रिंग लाइट की लिस्ट में शामिल की हुई है, जो आपको जरुर अच्छी लगेगी और अगर आपका कोई सुझाव हो निचे कमेंट्स बॉक्स में लिखकर हमे बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *